उर्वशी रौतेला जो मिस यूनिवर्स भी रह चुकी है और बॉलीवुड में जाने-माने फिल्मों में उन्होंने काम किया है. वह बहुत सारे इंडियन और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड ब्यूटी पिगमेंट में गेस्ट रह चुकी है और आज वह पेरिस ओलंपिक 2024 में ऑफीशियली इनवाइटेड है.
क्या हुआ उर्वशी के साथ खास?
और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की सहायता से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि “पेरिस ओलंपिक 2024 में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनने के लिए वास्तव में विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक जादुई सपना जो 1.4 अरब भारतीयों का है। आज, हम पेरिस में प्रतिस्पर्धा करने वाले दुनिया भर के सभी एथलीटों को सलाम करते हैं और उन्हें खेल के लिए हमारी बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं।”
उर्वशी रौतेला फोर्ब्स में टॉप 10 हाईएस्ट लिस्ट पर हैऔर उनके इंस्टाग्राम पर 73 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी रौतेला के 770 करोड़ नेटवर्क है और उन्होंने यह अपनी कामयाबी अपने हुनर के जरिए पाया है.
उर्वशी की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
उर्वशी रौतेला के बहुत सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और मूवीस है उनमें से एक फेमस मूवी है वेलकम 3 जो अक्षय कुमार के साथ है और भी मूवीस है जैसे की, बाप, इंस्पैक्टर अविनाश 2,ब्लैक रोज और कुछ कुछ बायोपिक भी शामिल है.