WhatsApp Video Status Kaise Download Kare 2023

WhatsApp Video Status Kaise Download Kare

क्या आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हो whatsapp video status download kaise kare तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं स्वागत है.

आपका इस वेबसाइट पर स्वागत है मेरा नाम है सनातन टेक्निकल सनातनवेबसित का फाउंडर आपका इस वेबसाइट पर स्वागत करता हु। आज आप जानेंगे की Whatsapp video status download kaise kare.

अगर आपके पास व्हाट्सएप है तो उसमें स्टेटस तो आप जरूर देखते ही होगी उनमें से कुछ स्टेटस तो आप के दिल को छू जाते है और आप उसे डाउनलोड करने की नाकाम कोशिश भी कर चुके है तो फिर आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करे और यकीन मानिए दोस्तों में भी इस ट्रिक को इस्तेमाल करता हूं अगर आपको यह ट्रिक पसंद आए तो प्लीज आप इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए
चलिए जानता है कि व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें।

WhatsApp Video Status Kaise Download Kare

अब मैं आपको जो सेटिंग बताने वाला हूं अगर आप उस सेटिंग को यूज करते हो तो आप भी whatsapp status download कर पाओगे मैं आपको 2 तरीके बताने जा रहा हूं। पहले तरीके मे आपको प्ले सटोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और दूसरा तरीका जो की है रेडमी के फोन में आपको पहले से ही वह ऑप्शन मिल जाता है इसीलिए आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है चलिए जानते हैं वह दो तरीके क्या है।

1.आपको प्ले सटोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।

2.रेडमी के फोन में आपको पहले से ही वह ऑप्शन मिल जाता है।

चलिए यह 2 पॉइंट को हम डिटेल में जानेंगे।

1.आपको प्ले सटोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा

step 1.
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर गूगल फाइल को डाउनलोड कर लेना है।

step 2.
गूगल साइट ओपन होते ही आपको सबसे ऊपर 3 लाइन नजर आएगी उस पर क्लिक कर लेना है।

step 3.
इसके बाद आपको नीचे की तरफ सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उसमें जाकर शो हिडेन फाइल्स को ऑन कर लेना है।

step 4.
इसके बाद आप को व्हाट्सएप में जाकर कौन सी भी एक स्टेटस देख लेना है जो जो आप स्टेटस देखेंगे वह ऑटोमेटिक डाउनलोड होते जाएंगे।

step 5.
इसके बाद आपको मोबाइल की फाइल मैनेजर में जाकर फोल्डर वाला ऑप्शन मैं व्हाट्सएप का फोल्डर ढूंढ लेना है।

step 6.
इसके बाद आपको मीडिया क्यों ऑप्शन में जाकर स्टेटस नामक एक फोल्डर दिख जाएगा अब तक जो भी आपने स्टेटस देखे होंगे वह सभी इस फोल्डर में सेव हो जाएंगे।

इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जो भी आपने स्टेटस देखे हैं वहां स्टेटस नामक फोल्डर में सेव वह तो जाएंगे लेकिन इस फोल्डर में सिर्फ 24 घंटे के लिए ही रहते हैं इसलिए ध्यान रखें कि वहां स्टेटस आप 24 घंटे के अंदर दूसरे फोल्डर में सेव कर ले वरना आपका स्टेटस डिलीट हो जाएगा।

2.रेडमी के फोन में आपको पहले से ही वह ऑप्शन मिल जाता है

step 1.
आपको अपना फाइल मैनेजर ओपन कर लेना है ऐप ओपन होते ही सबसे ऊपर आपको तीन लाइन के पर क्लिक करना है।

step 2.
इसके बाद सबसे नीचे आपको सेटिंग के ऑप्शन में जाकर आप को सबसे पहला शो हिडेन फाइल्स के ऑप्शन को अलव कर लेना है।

step 3.
इसके बाद आप को व्हाट्सएप में जाकर अपना मनपसंद स्टेटस देख लेना है जो जो आप स्टेटस देखेंगे वह ऑटोमेटिक डाउनलोड होते जाएंगे।

step 4.
इसके बाद आपको मोबाइल की फाइल मैनेजर में जाकर फोल्डर वाले ऑप्शन मै सबसे नीचे व्हाट्सएप का फोल्डर मिल जाएंगे।

step 5.
इसके बाद आपको मीडिया के ऑप्शन में जाकर स्टेटस नामक एक फोल्डर दिख जाएगा अब तक जो भी आपने स्टेटस देखे होंगे वह सभी इस फोल्डर में सेव हो जाएंगे वह भी बिना कुछ करें।

कृपया करके यह बात ध्यान में रखें 24 घंटे के बाद उस फोल्डर से ऑटोमेटिक डिलीट कर दिए जाएंगे इसके पहले आप अपनी मनपसंद स्टेटस अपने फोल्डर में सेव कर लीजिए।

Last Word

यह आर्टिकल whatsapp status download kaise kare पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अगर आपको यह टीका पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कमेंट करना ना भूले।

धन्यवाद…

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *