Salman Khan ने Vicki Jain का किया पर्दाफाश, घर से बाहर होंगे.....

Bigg Boss 17 के शनिवार के वार का प्रोमो जारी किया गया, जिसने फिर से एक बार हलचल मचा दी है. 

इसमें दिखाया है कि Salman, Vicky Jain का पर्दाफाश करते हैं और उनकी जमकर क्लास लगाते हैं.

Salman Khan बताते हैं कि कुछ लोग पहले से ही शो में बैक बना कर आए हैं.

Vicky बोलते हैं कि घर में आने से 2 दिन पहले उन्होंने Neil को कॉल किया था.

Ankita ने भी माना कि उन्होंने Neil और Vicky के बीच हुई फ़ोन कॉल की बात कुछ दिनों बाद पता चल गई थी.

ऐसा Bigg Boss के नियमो का उलंघन है ऐसे में इस रूल को तोड़ने का खामियाज़ा Neil और Vicky को भुगतना पड़ सकता है.

अब ये Bigg Boss के ऊपर है कि इनकी क्या सजा हो सकती है क्यूंकि नियमो के मुताबिक ये कॉन्ट्रैक्ट का उलंघन है.

इस हफ्ते Sana Saeed Khan के बेघर होने के चांस थे, लेकिन अब की बार Manasvi Mamgai शो से बाहर हो सकती है. 

ये तो आज टेलीकास्ट होने वाले शो में में पता लगेगा क्यूंकि फिलहाल बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.