Elvish Yadav इस दिन करेंगे Bigg Boss में एंट्री करेंगे, वीडियो में दी जानकारी

Bigg Boss 17 में इस सप्ताह Bigg Boss OTT Winner Elvish Yadav दिखाई देंगे. 

उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस Manisha Rani भी जलवे बिखेरती नज़र आने वाली है.

लेकिन शो में दोनों वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं करेंगे, बल्कि यह दोनों गेस्ट बनकर शो में दाखिल होंगे.

'Temptation Island India' शो के प्रमोशन के सिलसिले में Elvish Yadav, Bigg Boss में नजर आएंगे.

3 नवंबर से Jio Cinema पर शुरू होने वाले इस शो में Elvish को- होस्ट के रूप में दिखेंगे.

Elvish Yadav अपनी हालिया YouTube वीडियो में खुद बता रहे हैं कि वह Bigg Boss 17 में जा रहे हैं.

इसी बीच Bigg Boss 17 के नए प्रोमो में Salman Khan के सामने Elvish और Manisha नजर आ रही है. 

मनीषा Salman Khan के साथ फ़्लर्ट करते हुए से कहती है, "आप बहुत कमाल लग रहे हो- जस्ट लुकिंग वाओ".