Bigg Boss के घर में मचा गदर, ऐश्वर्या ने अंकिता को बोला, "फट्टू हो तुम"

Bigg Boss 17 के नए सीजन में शुरू से ही Vicky Jain और Neil Bhatt का आपस में आमना- सामना हो ही रहा था 

लेकिन अब इस लड़ाई में दोनों की पत्नियों Ankita और Aishwarya भी कूद पड़ी हैं.

Bigg Boss के ताजा एपिसोड में Ankita और Aishwarya बीच जमकर बहस देखी  गई, जिसके बाद माहौल गर्मा गया.

अभी तक Neil Bhatt और उनकी पत्नी की लड़ाई जब Vicky Jain से होती थी तो Ankita  मामला सुलझाती थीं.

लेकिन Bigg Boss के ताजा एपिसोड में Ankita और Aishwarya भी आपस में बहस करती नज़र आईं.

इस दौरान Ankita के Neil को डरपोक कहने से Aishwarya एकदम गुस्सा हो जाती हैं.

Aishwarya भी Ankita को आडे हाथों लेती है. Aishwarya, Ankita को एक नंबर की फट्टू कहती है.

इसके बाद Aishwarya, Ankita से बोलती है कि मैं तुम्हारे पति Vicky से नफरत करती हूं.