बिग बॉस में अभिषेक ने समर्थ के सामने किया खुलासा, बोले-बर्थडे पर ईशा ने मुझे.... 

बिग बॉस के नए एपीसोड में दिखाया गया कि समर्थ और अभिषेक दोनों ईशा के बारे में बातचीत कर रहे हैं. 

इस दौरान अभिषेक ने समर्थ के सामने ईशा को लेकर कई खुलासे किये.

अभिषेक ने बताया की अभी हाल ही में 26 जून को उसका Isha से ब्रेकअप हुआ है.

अभिषेक ने खुलासा करते हुए समर्थ को बताया कि Isha का उसके पास फ़ोन आया था 

अभिषेक ने बताया की जब उसने ईशा से उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पुछा तो Isha ने कहा कि तुम्हें कैसे पता चला? 

समर्थ भी ईशा के बारे में पुरानी बातों को याद करते हुए नज़र आये

समर्थ ने बताया कि ईशा एक झूठी लड़की है वो बात बात पर झूठ बोलती है 

समर्थ ने ईशा के बारे में कहा कि उसके दोस्त सिर्फ लड़के ही हैं