Bigg Boss 17: घर में फिर मचा घमासान, ऐश्वर्या ने अंकिता को बताया एक नंबर की फट्टू, बोली- तुम्हारे पति से मैं…

Bigg Boss के घर में फिर मचा घमासान, ऐश्वर्या ने अंकिता को बताया एक नंबर की फट्टू, बोली- तुम्हारे पति से मैं…

Bigg Boss का एक और धमाकेदार सीजन अब धीरे- धीरे फैंस पर अपना नशा चढ़ा रहा है. हर दिन एक नया ड्रामा, एक नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहा है. जैसा कि Bigg Boss के पिछले सीजन में होता आया है. तमाम तरीके की लड़ाइयां, विवाद और बहस के बाद सीजन आखिरी में हिट हो ही जाता है, लेकिन अबकी बार का यह सीजन तो शुरू से ही दर्शकों का पसंदीदा बनता नजर आ रहा है. हालांकि शो को शुरू हुए कुछ ज्यादा दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन दिनों दिन कंटेस्टेंट के बीच में कम्पटीशन बढ़ने लगा है. प्रतियोगी हर छोटी सी बात पर आपस में लड़ने लगते हैं.

Aishwarya और Ankita ने सुनाई एक दूसरे को खरी खोटी

ऐसा ही कुछ दो नवंबर को जारी किए गए एपिसोड में देखने को मिला. Bigg Boss के रेगुलर दर्शकों को पता है कि इस सीजन में शुरू से ही Vicky Jain और Neil Bhatt का आपस में आमना- सामना होता रहा है. लेकिन अब बात इन दोनों की पत्नियों के बीच में आ गई है. जी हां! 2 नवंबर को टेलीकास्ट किए गए एपिसोड में दोनों की पत्नियां Ankita और Aishwarya आपस में भिड़ते हुए नजर आए. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. जिसको लेकर माहौल गर्मा गया. साथी कंटेंस्टेंट इन दोनों को चुप करते हुए नजर आए.

अभी तक के एपिसोड में तो दर्शकों ने यह देखा कि Neil Bhatt और उनकी पत्नी की लड़ाई Vicky Jain से होती थी. इन दोनों की लड़ाई को Ankita Lokhande रोकने का प्रयास करती हुई नजर आती थी. लेकिन Bigg Boss के ताजा एपिसोड में Ankita और Aishwarya भी आपस में भयंकर तरीके से बहस करने लगती हैं. इस दौरान दोनों एक दूसरे को जमकर सुनाती है.

Big Boss 17 2

बात यहां तक आ जाती है कि Ankita, Neil को डरपोक कह देती है. इसी बात को लेकर Aishwarya एकदम से गुस्सा हो जाती हैं. Aishwarya भी Ankita को आडे हाथों लेती है. Aishwarya, Ankita से बोलती है कि जब तुम्हे बोलने का मौका होता है, तब तुम चुप रहती हो. तुम एक नंबर की फट्टू हो. इसके बाद Aishwarya चुप नहीं होती और वह कहती है मैं तुम्हारे पति Vicky से नफरत करती हूं.

टास्क के दौरान माहौल हुआ गरम

दरअसल Bigg Boss के ताजातरीन एपिसोड में Bigg Boss द्वारा सभी प्रतियोगियों के लिए एक टास्क का आयोजन किया गया था जिसके तीन राउंड होने थे. तीनों Rounds के लिए अलग-अलग टीम बना दी गई थी. इसी दौरान टास्क को कंप्लीट करते हुए एक पल ऐसा आया जब Aishwarya और Ankita आपस में भिड़ गई. दोनों एक दूसरे को जम के सुन रही थी. बाकी कंटेस्टेंट दोनों को चुप करवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों नहीं मानी.

Mannara का रो- रो कर हुआ बुरा हाल

वही Mannara Chopra का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वह Bigg Boss से शो छोड़ने की रिक्वेस्ट करती है और कहती है कि उन्हें Confession Room में बुलाया जाए. लेकिन ऐसा नहीं होता. साथी कंटेस्टेंट उन्हें समझाते हैं तब जाकर Mannara चुप होती हैं. दरअसल खाना बनाने की बात को लेकर Khanzaadi और Mannara के बीच झगड़ा हो जाता है.

इसके बाद Mannara फूट-फूट कर रोने लगती है. कुल मिलाकर Bigg Boss 17 के 2 नवंबर के ताजा एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिला. Aishwarya Sharma और Ankita के बीच Neil Bhatt को लेकर झगड़ा चरम सीमा पर पहुंच गया. एपिसोड खत्म होते होते Bigg Boss के द्वारा करवा चौथ के उपहार के रूप में गिफ्ट्स आइटम भी दिए गए. इस दौरान Aishwarya और Ankita ने दुल्हन की तरह सज- धज कर यह त्यौहार मनाया और अपना व्रत खोला.

आपको क्या लगता है कि Aishwarya और Ankita का आपस में टकराव आगे आने वाले दिनों में और ज़्यादा बढ़ेगा? क्या ये दुश्मनी कभी दोस्ती में तब्दील होगी? आपकी क्या राय है Bigg Boss के इस नए एपिसोड के बारे में? हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.

Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top