Bigg Boss 17: घर में ईशा को लेकर अभिषेक के खुलासे से दंग रह गया समर्थ, बोले-बर्थडे पर ईशा ने मुझे…

Bigg Boss 17: घर में ईशा को लेकर अभिषेक के खुलासे से दंग रह गया समर्थ, बोले-बर्थडे पर ईशा ने मुझे…

Bigg Boss 17 के नए ताजा तरीन एपिसोड में एक बार फिर से नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिले. Big Boss के 2 नवंबर के शो में एक बार फिर से नए खुलासे हुए. कंटेस्टेंट के बीच में गहमा- गहमी देखने को मिली. कहीं Aishwarya और Ankita के बीच झगड़ा नजर आया तो कहीं Khanzaadi और Rinku Dhawan के बीच बहस देखने को मिली. Arun और Sunny Arya आपस में गेम स्ट्रेटेजी बनाते नज़र आये।

Isha ने किया था Abhishek को बर्थडे विश

शो में दिखाया गया कि Smarth और Abhishek दोनों रात के समय एक दूसरे के पास बैठे हैं और आपस में Isha के बारे में बातचीत कर रहे हैं. Abhishek ने इस दौरान Isha को लेकर कई खुलासे किये. Abhishek ने कहा कि 26 जून को मेरा Isha से ब्रेकअप हुआ है. Abhishek ने बताया की Isha का मेरे पास कॉल आया था और मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड कैसा है तो Isha ने कहा कि तुम्हें कैसे पता चला? फिर उसके बाद उसने बर्थडे पर मुझे विश भी किया था.

Big Boss Isha Smarth Abhishek

Smarth नहीं है ईशा को लेकर सीरियस

Abhishek ने Smarth से पूछा कि क्या तुम Isha के लिए सीरियस हो तो Samarth Jurel ने कहा कि मैं इसके लिए सीरियस नहीं हूं. Smarth ने कहा कि Isha ने उसे पटाया है, मैंने उसे नहीं पटाया है। Samarth ने कहा कि Isha झूठ ज़्यादा बोलती है. Smarth ने कहा कि इसकी कभी भी लड़कियां दोस्त नहीं बनी.

Smarth, Isha के पास जाते हैं और उसे डांटते हुए कहते हैं कि तुमने बर्थडे पर उसे कॉल किया था. शो में दिखाया गया कि Smarth, Abhishek और Isha एक साथ बैठे हुए हैं. Samarth Jurel और Abhishek आपस में हंसी मजाक करते हुए Isha पर कमेंट कर रहे हैं. Isha उनकी बातों को सुन कर सिर्फ हंसे जा रही थी.

Mannara रोई फूट फूट कर

Big Boss के शो में तड़का सिर्फ इतना ही नहीं था. Big Boss 17 के नए शो में दिखाया गया कि कैसे Rinku Dhawan, Khanzaadi को फिर से अकेलेपन वाली बात पर आड़े हाथों लेती है और उन्हें कहती है कि आप बार- बार यह मत कहो कि आप अकेले हैं. यहां सब लोग अकेले आए हैं. कोई किसी के साथ नहीं आया है. इस मुद्दे पर दोनों के बाद गरमा गरम बहस होती नजर आती हैं.

Khanzaadi कहती है कि मैं उन लोगों की बातें नहीं सुनूंगी जिन्होंने मुझे बुरे समय में अकेला छोड़ दिया था. Khanzaadi अब Mannara के ऊपर गुस्सा करते हुए नजर आती है. Khanzaadi कहती है कि लोग मेरे ऊपर टूटते हैं. मैं किसी के ऊपर नहीं टूटती. मैं किसी का फ्रस्ट्रेशन किसी के ऊपर नहीं निकालती, कि तुम खुद को भोली मत समझो. Mannara उसके बाद फूट-फूट कर रोते हुए नजर आती हैं.

Mannara ने की घर से जाने की डिमांड

Mannara Chopra कहती है कि वह Khanzaadi को अब अटेंशन नहीं देगी. वह अटेंशन सीकर है. Mannara, Bigg Boss से माइक पर बोलती है कि मुझे कॉन्फ्रेंशन रूम में बुलाए, मैं Big Boss को छोड़ना चाहती हूं. मुझे कोई भी फाइनेंशियल प्रोबलम नहीं है. Mannara कहती है कि इसको किसी से बात करने की तमीज नहीं है.

Mannara, Khanzaadi पर आरोप लगाती हैं कि यह मुझ पर ताने मारती रहती हैं. Neil, Mannara को समझाते हैं कि आप बार- बार ये मत कहो कि मुझे यहां नहीं रहना है. अगर Big Boss ने घर का गेट खोल दिया तो आपको जाना पड़ सकता है. कुल मिला कर Big Boss का ये ताज़ा एपिसोड काफी गहमा गहमी वाला रहा. अब जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है दर्शको को आगे आने वाले एपिसोड्स में और भी ज़्यादा धमाके देखने को मिल सकते हैं.

आपको क्या लगता है कि Abhishek ने जो बातें Isha के बारे में बताई हैं उनमे कितनी सच्चाई है? क्या Mannara का ऐसे फूट पडना जायज है? आपकी क्या राय है इस एपिसोड के बारे में? हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.

5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top