Photo Ko PDF Kaise Banaye बस 2 मिनट में! 2023

Photo Ko PDF Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि photo ko pdf kaise banaye वह भी बिल्कुल फ्री में. आप अपने मोबाइल सेही photo ko pdf kaise banaye जान सकते हैं.

अगर आपको भी फोटो को पीडीएफ में बनाना हैतो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैंकी फोटो को पीएफ कैसे बनाया जाता है.

Photo Ko PDF Kaise Banaye

फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी उसे एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करना है वह भी हम आपको बताएंगे सबसे पहले यह जान लीजिए की photo ko pdf kaise banaye.

Open Office App & Click On Create

सबसे पहले एप्लीकेशन को ओपन करिए और नीचे की तरफ क्रिएट ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करिए.

Choose Scan Option

जैसे ही आप क्रिएट पर क्लिक करते हैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आते हैं उनमें से आपको स्कैन ऑप्शन कस करना है.

Scan And Click On Next

जैसे हीआप आप फोटो को स्कैन कर लेते हैंअगर आपके पास पहले से ही फोटो है तो आप फोटो को कस कर सकते हैं. उसके बाद आपको नीचे नेक्स्ट के बटन मिलेगी उसे पर क्लिक करते जाना है.

Select PDF Format & Save

उसके बाद आपको पीडीएफ फॉरमैटकस करना है और नीचे Save का बटन मिलेगाउसे पर क्लिक करके पीडीएफ को सेव कर लेना है.

इस तरह से आप आसानी से फोटो को पीडीएफ बना सकते हैं,आशा करता हूंआप जान गए होंगे photo ko pdf kaise banaye.

Office App Download – Photo Ko PDF Kaise Banaye

जिस एप्लीकेशन की मैं बात कर रहा था उसे एप्लीकेशन का नाम MS Officce. इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं साथ ही साथ आप इस एप्लीकेशन से फोटो को पीडीएफ बना सकते हैं. इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक मैंने नीचे दिया है, Download  बटन पर क्लिक करकेआप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read:- Mobile Phone Se PDF File Kaise Banaye

Conclusion

आज किस आर्टिकल में हमने जाना की photo ko pdf kaise banaye. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आती है, तो हमें नीचे कमेंट जरुर करें. हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. 

5/5 - (5 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top