नमस्कार दोस्त, क्या आप भी गूगल पर सर्च कर रहे कि phonepe kaise chalu kare, अगर हां तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं. आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी जानेंगे कि phonepe kaise chalu kare.
अगर आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़ लेते हैं तो आप जान जाएंगे कि Phonepe अकाउंट कैसे चालू किया जा सकता है.
आज के युग में Phone pe एक लोकप्रिय ऐप बन चुका है. हम Phone pe पर हर रोज लेनदेन करते रहते हैं. आज के युग में सभी के पास Phone pe होना अनिवार्य हो चुका है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास भी Phonepe अकाउंट हो, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करिए जिससे आप जान जाएंगे कि phonepe kaise chalu kare.
phonePe kaise chalu kare
Phonepe अकाउंट चालू करने के लिए सबसे पहले आपको Phone pe एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. Phonepe एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और सर्च करिए Phone pe और Phone pe ऐप इंस्टॉल करिए इसके बाद में बताता हूं कि phone pe kaise chalu kare.
Phonepe ऐप चालू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर से फॉलो करिए तभी आप आसानी से जान सकेंगे कि phonepe kaise chalu kare.
Step 1: Download the phone pay app.
क़दम १: Phonepe एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करिए
अगर आपने Phone pe को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले आप Phone pe ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करिए.
Step 2: Then open phone pay app.
क़दम २: phone pe ऐप शुरू करें
इसके बाद आपको आपके मोबाइल में phone pe ऐप open करना है
Step 3: login with OTP.
क़दम ३: open with या login with OTP पर क्लिक करें
इसके बाद आपको सामने कुछ ऑप्शन मिलेगी उसमें से आपको open with or login with OTP पर क्लिक करें
Step 4: Your account is created.
क़दम ४: अब आपका Phonepe account बनकर तैयार हो चुका है
अभी आपका फोन पर अकाउंट बन के तैयार है लेकिन अभी तक आप ने फोन पर में अपना बैंक अकाउंट नहीं जोड़ा है इसके लिए कुछ अधिक जानकारी हमने नीचे दी है अगर आपको बैंक अकाउंट भी अपने फोन पर आप से जोड़ना है तो आप नीचे दिए गए steps को पढ़ सकते हैं
Read this:-
phonePe mein bank khata kaise joden
अगर आपने ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह कैसे फॉलो किया है तू अभी आपने फोन पर डाउनलोड करके फोन पर का अकाउंट बना लिया है और अभी हम जानने वाले हैं कि phone pe मैं बैंक खाता कैसे जोड़े:
Step 1: When you open your phone pe app then you see your profile tap on it.
क़दम १: आपको आपके प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है
जैसी आप अपना phone pe app शुरू करते हैं तो सबसे पहले आपको आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है
Step 2: when you open your phone pe profile then you see the first option “payment Instruments” click on it.
क़दम २: phone pe की profile open होते ही नीचे आपको “payment Instruments” का ऑप्शन मिलेगा उस पर दबाए
Step 3: Then there is an option to search bank, search your bank.
क़दम ३: इसके बाद आपको आपका बैंक का नाम सर्च करना है।
Step 4: Select your bank then phone pe finding that you registered this bank with your registered mobile number.
क़दम ४: जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक पर क्लिक करें।
इसके phone pe देखता है की आपका आप उस बैंक के साथ पंजीकृत है या नहीं।
Note: यहां तक आपका आधा काम हो चुका है, इसके बाद आपको बैंक अकाउंट अपने phonepe ऐप में जोड़ने के लिए केवाईसी फाइल को अपलोड करना होता है उसके लिए नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
Step 5: Go again to your profile and scroll down then you see KYC Details click on it.
क़दम ५: अभी आप को फिर से आपकी profile में जाना होगा, और नीचे जाते हैं आपको KYC Details का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
Step 6: when you fill in the details then you see the option please “Submit the following detail to add money to your wallet”.
क़दम ६: जैसे ही आप केवाईसी फॉर्म भरने की सारी प्रक्रिया को समाप्त कर लेते हो तभी आपको नीचे एक option मिलता है “Submit the following detail to add money to your wallet” यह ऑप्शन अपने आप ओपन हो जाएगा।
Note: यह तक आपका आधा काम पूरा हो चुका है केवाईसी करने के लिए, अभी आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे अपनी केवाईसी पूरी करने के लिए तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करें।
Step 7: When opening the next page then you see to fill in some options like PAN card, Driving license, and Voter ID card. You can only select one.
क़दम ७: इसके बाद आपके सामने एक नया page open होगा उसमें आपको कुछ डॉक्यूमेंट को fill up करना होगा, जैसे कि PAN card Driving license या Voter ID card इसमें से आपको कोई एक option select करें।
Step 8: Now click on submit button. Then your KYC is completed.
क़दम ८: इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप आपकी फाइल को सबमिट कर लेते हो तो आप की केवाईसी वहीं पर कंप्लीट हो जाएंगी।
Note: अगर आप जानना चाहते हैं कि आप ही केवाईसी कंपलीट हुई या नहीं हुई
Step 9: Now your phonepe is linked with your bank account
क़दम ९: अभी आपका phonepe ऐप बैंक से लिंक हो चुका है, लेकिन अभी भी आप ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं कर सकते, क्योंकि अभी तक हमने UPI PIN रखी नहीं है, इसे रखने के लिए हमने नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
phonePe me KYC kaise kare
क़दम १: तो आपको Phonepe के होम पेज पर चले जाना है।
क़दम २: उसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
क़दम ३: प्रोफाइल पर क्लिक करते ही आपको नीचे चले जाना है।
क़दम ४: और नीचे आपको KYC Detiails के सामने सक्सेसफुली वेरीफाइड दिखाई देगा, इसका मतलब आप की केवाईसी सक्सेसफुली सक्रिय हो गई है।
PhonePe App मैं UPI PIN कैसे बनाएं?
Step 1: When your upload the file then you see the next to set the UPI PIN click on it.
क़दम १: जैसी आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करते हैं उसके बाद ही आपको यूपीआई पिन सेट करने का ऑप्शन मिल जाता है
Step 2: Fill up the Detiails of the ATM card
क़दम २: यहां पर आपको आपकी एटीएम कार्ड की डिटेल फिल अप करनी होती है जैसे कि ATM card की आखरी 6 अंक और Expiry Date सिलेक्ट करें
Step 3: Now sumit to verify then you got OTP, enter the OTP.
क़दम ३: इसके बाद आपको पूरी डिटेल भरने के बाद Verify बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा ओटीपी आपको OTP के शिक्षण में डालना है
Step 4: Then you see the next page where you can set your UPI PIN click on it and create your UPI PIN
क़दम ४: आपके सामने एक नया Page Open होगा वह आपको Option मिल जाता है New Pin Set करने का वहां से आप UPI PIN SET कर सकते हो
जैसी आप अपने यूपी आप इसको सेट कर लेते हो तो आपका यूपी पिन सेट हो जाता है अभी आप ऑनलाइन या यूपीआई ट्रांजैक्शन भी कर सकते हो.
FAQs- Phonepe Kaise Chalu Kare
Phonepe का मालिक कौन है?
Phonepe का मालिक समीर निगम, राहुल चारी और Burzin Engineer हैं।
Phonepe से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
NPCI के अनुसार, एक दिन में 1 लाख रुपये UPI से निकले जा सकते हैं।
Phonepe कब चालू हुआ?
Phonepe दिसम्बर 2015 से चालू हुआ।
Conclusion
आज किस आर्टिकल में हमने जाना है कि आप फोन पर मैं बैंक खाता कैसे जोड़ सकते हो. हम नहीं हैं अच्छी तरीके से बताया है कि कैसे आप अपने बैंक खाते कोई फोन पर ऐप के साथ जोड़ सकते हो जिसमें कि हमने बताया फोन पर कैसे चालू करें, फोन पर में केवाईसी कैसे करें और अतिरिक्त. आशा करता हूं कि यहां लाइक आपको पसंद आया होगा हम हमारी वेबसाइट NowDigitize पर ऐसे ही लेख लिखते रहते हैं अगर आपको इस विषय पर अधिक जानकारी या कोई संदेह है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है
मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ा और यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप हमें Rate भी कर सकते हो.