आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम पेमैनेजर को विस्तार में जानेंगे और पेमैनेजर के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करने वाले है. पेमैनेजर एक वेबसाइट है जिससे राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया है. जो व्यक्ति राजस्थान में रहते हैं उनके लिए यह वेबसाइट काफी काम की है लेकिन सिर्फ राजस्थान के कर्मचारियों के लिए. अगर विस्तार में बताओ तो यह वेबसाइट राजस्थान के कर्मचारियों के लिए ही विकसित की गई है.
Paymanager- यह पोर्टल के द्वारा कर्मचारी XYZ बिल को तैयार कर सकते हैं, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम यही जानने वाले हैं कि, कैसे पहलीबार पेमैनेजर पर Log In कर सकते हैं, पेमैनेजर में बैंक खाता कैसे जोड़े, कैसे हम पेमैनेजर में HOD को जोड़ सकते है. यह सारी बात हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले है.
Basic Information About PayManager
Name Of Article | Paymanager- 1 मिनट में Log In करें और Download करे Salary Slip |
Name Of Potal | PayManager |
Department Of Website | Finance |
Launch By | Rajasthan Government |
Using Type | Online |
Year | 2023 |
Category | Sarkari Yojana |
IFMS Circular | Click Here |
Paymanager PRI | Click Here |
Request For Reset Password | Click Here |
For Registration Bank | Click Here |
Official Website Link | Click Here |
How To (Log In) In Paymanager In Hindi
अब हम बात करते हैं कि कैसे आप पेमैनेजर में लॉगइन कर सकते हो वह भी सिर्फ कुछ ही पलों में. हमने आपको नीचे कुछ Steps दिए हैं उन Steps को फॉलो करते करते आप पेमैनेजर में लॉगिन हो सकते हो.
Steps 1: “Search PayManager On Google” सबसे पहले आपको आपकी मोबाइल फोन के गूगल ऐप में सर्च करना है “Paymanager”

Step 2: “Open Officel Link” अब आपको सबसे पहली लिंक पर क्लिक करना है जोकि होगी “https://paymanager.rajasthan.gov.in/”
Step 3: “Enter Your Information” जैसी आप ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करते हो तो आपको आपकी कुछ जानकारी नीचे दिए गए बॉक्स में फिल अप करनी होती है जैसे कि-

- Your Name
- Your Password
- Enter Captcha
- You get some options If you are Employee then select it simply.
Step 4: “Press Login Button” अगर आपने ऊपर दी की सारी इनफार्मेशन को Fill-Up कर लिया है तो आप लॉगइन बटन पर प्रेस करके पेमैनेजर मे लॉगिन हो सकते हो.

Tip- अगर आपका अभी तक एंप्लॉय पासवर्ड नहीं बना तो चिंता की कोई बात नहीं नीचे हमने विस्तार में बताया है कि कैसे आप पासवर्ड को बना सकते हो एंप्लाइज के लिए.
How To Forgot Password In Paymanager
अगर आपका पासवर्ड किसी कारणवश खो गया है या फिर बनाया नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हमने नीचे कुछ स्टेप्स के माध्यम से आप को समझाने की कोशिश की है कि कैसे आप पासवर्ड को फ़ॉरगोट कर सकते हो. तो चलिए जानते हैं कैसे पेमैनेजर में पासवर्ड को फॉरवर्ड कैसे किया जाता है.
Step 1: “Open Paymanager Website” सबसे पहले आपको पेमैनेजर की ऑफिशियल वेबसाइट को Open करना है.
Step 2: “Press On Forgot Password” जैसी आप पेमैनेजर को ओपन कर लो तो आपको LogIn Information Fill-up करने के लिए कहता है लेकिन आपको लॉगइन बटन के नीचे “Forgot Password(Employee Login)“ का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर पहुंच जाओगे.

Step 3: “Fill-Up Your Information” अभी आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ होगा उसमें आपको पासवर्ड रिसेट और मोबाइल चेंज रिक्वेस्ट वैसे पहला ऑप्शन चूज करना है जोकि है पासवर्ड रिसेट का. मैंने आपको नीचे पॉइंट वाइज बताया है कि कैसे क्या करना है.

- Choose the “Password Reset“ Option
- Enter Your Employee ID
- Enter Your Bank Account Number
- Enter Your Date Of Birth
- (Optional) Your Mobile Number
Step 4: “Press On Send OTP” जैसी आप ऊपर दी गई इंफॉर्मेशन को फलक कर लेते हो तो आपको साइड में सेंड ओटीपी का ऑप्शन मिलेगा.

Step 5: “Press On Submit Details” ओटीपी फिलिप करने के बाद आपको सबमिट डीटेल्स पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको न्यू पासवर्ड के लिए पूछा जाएगा फिर आप आपका नया पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हो.

Read this:
How To Add Bank Account In Paymanager?
अब हम जानेंगे की पेमैनेजर में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ते हैं, मैंने आपके लिए कुछ विस्तार में पॉइंट्स लिखे हैं जिसको पढ़ कर आप आराम से पेमैनेजर में अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हो सिर्फ एक कुछ स्टेप्स फॉलो करके पिछली जानते हैं कि कौन से है वह स्टेप्स की जिनकी मदद से आप बैंक अकाउंट जोड़ पाओगे पेमैनेजर में.
Step 1: “Open this Link” सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक को ओपन करना है.
https://paymanager.rajasthan.gov.in/Bank/BankCreateUser.aspx
Step 2: “Fill-Up Bank Details” अभी आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इसके बाद आपको कुछ बेसिक इनफॉरमेशन फिल करनी होगी जैसे कि है-
- First Name
- Last Name
- User Name
- Select User Type
- Treasury/Bank Code
- Address
- Phone Number
- Office Name
- Password
- Confirm Password
- Mob.No
Step 3: “Click On Verify Contact” जैसे ही आप यह इंफॉर्मेशन Fill-Up कर लेते हो, तब आप Verify Contact पर क्लिक करके आप अपना बैंक अकाउंट जोड़ पाओगे पेमैनेजर के साथ.

What Is Paymanager 164.100
पेमैनेजर 164.100 राजस्थान सरकार द्वारा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए उनके वेतन से संबंधित गतिविधियों का प्रबंधन करने के लिए विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल है। यह एक वेब-आधारित एप्लिकेशन है जो वेतन और अन्य संबंधित सेवाओं जैसे छुट्टी, ऋण और अग्रिम के भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
राजस्थान राज्य भुगतान पोर्टल के माध्यम से, कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची तक पहुंच सकते हैं, अपने वेतन विवरण देख सकते हैं, और अन्य संबंधित दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल कर्मचारियों को छुट्टी, ऋण और अग्रिम के लिए आवेदन करने और उनके आवेदनों की स्थिति को ट्रैक करने की अनुमति देता है।
राजस्थान राज्य भुगतान पोर्टल तक पहुंचने के लिए, कर्मचारियों को अपनी बुनियादी जानकारी और कर्मचारी आईडी प्रदान करके पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा। एक बार पंजीकृत होने के बाद, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।
कुल मिलाकर, राजस्थान राज्य भुगतान पोर्टल ने राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन प्रबंधन प्रक्रिया को अधिक कुशल और पारदर्शी बना दिया है।