क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Online Pan card kaise banaye mobile se. तो आप सही post पर आए हो आज के इस post के माध्यम से आप जानोगे की Aadhar card se pan card kaise banaye. दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप यह काम मोबाइल पर भी कर सकते हो आपको कोई दिक्कत नहीं होंगी।
हेलो दोस्तों मेरा नाम है सनातन Technicalsanatan.com का फाउंडर आपका इस website पर स्वागत करता हु। दोस्तों आज मैं आपको इस post को माध्यम से पता नहीं चाह रहा हूं कि Pan card kaise banaye mobile se.
PAN Card क्या है?
pan card का पूरा Permanent Account Number है.यह फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के वक्त काम आता है और इसे जरूरी माना जाता है.pan card में 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक कोड होता है जो कि हमें income tax department की तरफ से मिलता है.
क्या e-pan card pan card से अलग है?
नहीं, e-pan card और नॉर्मल pan card में कोई फर्क नहीं है. e-pan card आपके मोबाइल में आपके पास हमेशा रहेगा iss pan card एक डिजिटल pan card है इसका यही फायदा है. pan card और नॉर्मल pan card बिल्कुल सेम ही है.
PAN Card बनवाने के लिए जरुरी डॉक्युमनेट क्या है?
मैं आपको आज के इस post में बताने वाला हूं कि Aadhar card se pan card kaise banaye. वैसे तो pan card बनाने के लिए अलग-अलग तरह की डाक्यूमेंट्स लगती है लेकिन आज हम आधार card की मदद से online pan card बनाएंगे.
- 1 Click Me Kisika Bhi WhatsApp Status Download Kaise Kare
- Instagram Pe Daily Followers Badhane ka Taarika
Online Pan Card Kaise Banaye – Quick Process
सबसे पहले मैं आपको शार्ट में बता देता हूं कि हम करने के हवाले हैं. शॉर्ट में मैं आपको स्टेप्स बताऊंगा हम स्टेप्स को हम बाद में स्टेप बाय स्टेप फुल डिटेल में जानेंगे.
Step 1 सबसे पहले इनकम टैक्स की website पर जाएं
Step 2 बाद में इंस्टेंट e-pan वाले option को चुने
Step 3 get instant e-pan पर जाएं
Step 4 आधार card नंबर डाले और ओटीपी डाले
Step 5 वेरीफाई करें और अपना pan card download करें
Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye – Step By Step Process
अब मैं आपको Online Pan Card Kaise Banaye इसके बारे में बताऊंगा अगर आपको भी जानना है कि Aadhar card se pan card kaise banaye तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से पढ़ना होगा इसके बाद आप भी अपना pan card online अपने मोबाइल से ही बनासकते हो.
अपना online pan card बनाने के लिए आपको इस लिंक (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर click करना होगा लिंक पर click करने के बाद आप इनकम टैक्स के ऑफिशियल website पर पहुंच जाओगे उसके बाद आपके सामने इमेज में दिखाया है वैसा इंटरफ़ेस आएगा.
उसके बाद आपको नीचे शो मोर का बटन दिखाई देगा आपको शो मोर के बटन पर click करना होगा click करने के बाद आपके सामने और option खुल जाएंगे आपको उनमें से इंस्टेंट e-pan वाले option को यूज करना होगा ताकि आपको पता चले कि Online Pan Card Kaise Banaye.
जैसे ही आप इंस्टेंट e-pan वाले option पर click करेंगे आपके सामने दो और option आएंगे पहला वाला option होगा गेट ए न्यू e-pan और दूसरा वाला option होगा चेक स्टेटस और download ई पन. आपको गेट ए न्यू e-pan के option पर click करना होगा.
जैसे ही आप गेट इन न्यू e-pan वाले option पर click करेंगे आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स में आपको अपना आधार card का नंबर डालना होगा. लेकिन ध्यान रखें कि जो आधार card का नंबर आप डाल रहे हो वह आधार card आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जिससे आपके मोबाइल पर ओटीपी आए.
आपको अपना आधार card नंबर उस बॉक्स में डाल देना है और चेक बॉक्स पर click करके continue के बटन पर click करना है. जैसे ही आप अपना आधार card नंबर डालकर continue के बटन पर click करोगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको इन बॉक्स में डाल देना है डालने के बाद फिर से continue के बटन पर click करना है.
फिर आपको आपके आधार card की डिटेल दिखेगी उसे आपको वेरीफाई कर लेना है कि यह डिटेल सही है या नहीं वेरीफाई करने के बाद आपको continue पर click करना है. जैसी आप continue पर click करते हो आपका pan card रिक्वेस्ट सेंड हो जाता है.
अब आपको कुछ घंटों तक रुकना होगा ताकि income tax department वाले आपकी डिटेल को वेरीफाई कर के आपका pan card बना ले और आप pan card को download कर सके.
कुछ घंटों तक रुकने के बाद आपको आपका pan card download कर लेना है. download करने के लिए आपको उसी website पर जाकर get instant e-pan वाले option पर click करना है और चेक स्टेटस download फैन के option पर click करना है.
उसके बाद आपको अपना आधार card नंबर डालना है pan card को download करने के लिए आधार card नंबर डालने के बाद आपको उस नंबर पर ओटीपी आएगा आपको इनबॉक्स इसमें ओटीपी को डाल देना है.
इसके बाद आपके सामने अपना pan card download करने का option आ जाएगा आपको download पर click करना है. आपका pan card pdf फॉर्मेट में download होगा. पीडीएफ में लॉक लगा रहेगा पीडीएफ को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा जो है आप की date of birth.
अगर आप की date of birth 05/05/2002 है तोह आपका पासवर्ड रहेगा 05052002. इस तरह से आपका पासवर्ड रहेगा।
Last Word
आज मैंने आपको Online Pan Card Kaise Banaye यह सिखाया और वह भी Aadhar card se pan card kaise banaye इस आसान तरीके से. आप मेरा यह post पढ़कर आसानी से पता लग जाएगा कि Pan card kaise banaye mobile se. अगर आपको हमारा यह post पसंद आता है तो हमें नीचे कमेंट जरूर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो.
Pan card ki hard copy kaise milegi. या फिर् मिलेगी के नही.
PAN card ki hard copy ke liye aapko bank ya fir mini bank Jana hoga… Vaha aapko PAN card ki hard copy banake denge….