Online Paise Kaise Kamaye | Top 5+ Ideas To Earn Money Online In Hindi 2022

Online Paise Kaise Kamaye

क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि Online Paise Kaise Kamaye? अगर हां! तो आप सही आर्टिकल पर आए हो. आज किस आर्टिकल में आप जानोगे कि आप Online Paise Kaise Kamaye और मैं आपको आज Top 5+ Ideas बताऊंगा जिससे आप Online Paise Kaise Kama सकेंगे.

Online Paise Kaise Kamaye | Top 5+ Ideas To Earn Money Online In Hindi 2022

तो दोस्तों मैं जो आपको Online Paise कमाने के तरीके बताने वाला हूं वह बहुत ही ऑथेंटिक है और जेन्युइन है. अगर आप स्टूडेंट हो और online paise kamana चाहते हो पर आपको पता नहीं है कि online paise kaise kamaye तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं आपको online paise kaise kamaye उसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा.

Affiliate Marketing

आप Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो अगर आपको नहीं पता है Affiliate Marketing क्या है. तो मैं आपको बता देता हूं.

अगर आप एक कंपनी का प्रोडक्ट किसी को सजेस्ट करते हो और आपके सजेशन से वह प्रोडक्ट बिक जाता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा इसे ही कहते हैं Affiliate Marketing करना.

दोस्तों आजकल बहुत सारे Affiliate Marketing नेटवर्क आ चुके हैं उनमें से किसी एक को आप यूज करके Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो.

मैंने नीचे आपको कुछ Affiliate Marketing नेटवर्क्स के बारे में बताया है उन नेटवर्क्स का यूज करके आप online paise kaise kama sakte ho.

  • Amazon Associate
  • Flipkart Affiliate Program
  • Click Bank
  • Etc

Instagram Page

आज के जमाने में लोग Instagram बहुत यूज़ करते हैं. लेकिन वह Instagram पर सिर्फ टाइमपास करते हैं अगर क्या होगी आप Instagram से पैसे भी कमा पाओ.

Instagram की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram पेज चाहिए होगा. इसी के जरिए आप Instagram से पैसे कमा सकोगे. Instagram पेज बनाने के बाद आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे.

अगर आपके Instagram पेज पर 500 से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आपको sponsorships मिलना शुरू हो जाएगा. अगर sponsorship मिलेगी तो आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकोगे.

आपके जैसे जैसे Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपको sponsorship मिलता जाएगा और आप ऑनलाइन पैसे कमा पाओगे।

Sponsorship kya hai?

अगर आप अपने Instagram पेज पर किसी कंपनी का एक प्रोडक्ट या कोई चीज प्रमोट करते हो तो उसे ही Sponsorship कहते हैं.

YouTube Video Creator

आज के जमाने में सभी लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं. आप अपना एक युटुब चैनल क्रिएट करके उस चैनल पर वीडियो अपलोड करके भी online paise kama सकते हो.

सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब पर एक चैनल क्रिएट करना होगा चैनल का एक अच्छा सा नाम रखना होगा एक फोटो रखना होगा और एक डिस्क्रिप्शन जिसमें आप बताएंगे कि आपका चैनल किस बारे में है और आप किस बारे में वीडियोस अपलोड करेंगे.

Adsense

जब आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाए तो आप ऐडसेंस की ads लगाकर अपने यूट्यूब चैनल को monetize करके चैनल से online paise कमा सकते हो.

Sponsorship

जैसे-जैसे आप का चैनल ब्रांड बनते जाएगा वैसे वैसे आपको Sponsorship भी मिलना शुरू हो जाएगी और आप यूट्यूब से दुगना पैसा कमा सकोगे.

Affiliate Marketing

आप अपने यूट्यूब चैनल से ही Affiliate Marketing कर सकेंगे क्योंकि आपके पास अपनी खुद की ऑडियंस होंगी.

Sell Yours Product

अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हो तो आप यूट्यूब चैनल की मदद से भी अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन sell कर सकते हो इससे आपको दुगना मुनाफा होगा और आप ऑनलाइन पैसे कमा पाओगे।

Online Teaching

अगर आपके पास कोई भी काम नहीं है और आप एक अच्छी सी job ढूंढ रहे हो तो आप Online Teaching शुरू कर सकते हो.

Online Teaching से मेरा मतलब है कि विधान तू जैसे Online Teaching प्लेटफॉर्म पर आप टीचर बन के बच्चों को पढ़ा सकते हो.

आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Online Teaching प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाएंगे मैंने आपको नीचे सूची भी दी है उनमें से आप एक Online Teaching प्लेटफॉर्म को चुन के अपना काम शुरू कर सकते हो और online paise कमा सकते हो.

  • Unacademy
  • Vedanti
  • Udemy
  • ShillShare
  • Etc

Blogging

अगर आपको नहीं पता कि Blogging क्या है और Blogging से Online Paise Kaise Kamaye. तो मैंने आपको नीचे लिंक कर दी है उस पर क्लिक करके आप Blogging के बारे में पूरी जानकारी जान सकते हो.

Read This :-

 Free Blog/Website Kaise Banaye 

अगर आप स्टूडेंट हो, तो Blogging आप पार्ट टाइम कर सकते हो. Blogging करके आप adsense की मदद से Online Paise Kama सकते हो.

Blogging से पैसे कमाने के बहुत से जरिए होते हैं। Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाइट बनानी होगी और उस वेबसाइट पर post अपलोड करते रहना होगा.

जैसे ही आपके blog पर 25 से ज्यादा पोस्ट हो जाएंगे तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो. जब आपको गूगल ऐडसेंस का approval मिल जाएगा तो आप अपने blog से Online Paise Kama सकते हो.

Last Word

आशा करता हूं आपको आपके सवाल Online Paise Kaise Kamaye इसका जवाब आपको मिल गया होगा. अगर नहीं मिला तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहूंगा.

और अगर यह आर्टिकल Online Paise Kaise Kamaye पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

4.5/5 - (2 votes)

1 thought on “Online Paise Kaise Kamaye | Top 5+ Ideas To Earn Money Online In Hindi 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *