क्या आप सर्च कर रहे हैं कि meesho app kya hai Hindi. अगर हां तो आप सही article पर आए हो. आज की इस article पर आप जानेंगे कि meesho app kya hai Hindi.आजकल हर कोई online शॉपिंग करता है आप उन लोगों को टारगेट करके Meesho App से पैसे कमा सकते हो.
Meesho App Kya Hai Hindi
Meesho app एक online शॉपिंग App है इसके साथ-साथ Meesho app online earning app भी है. जो लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं जैसे की स्टूडेंट महिलाएं तो इन्हीं लोगों के लिए यह बनाया गया है. आप इस App के जरिए बिना एक भी रुपया खर्च किए मतलब विदाउट इन्वेस्टमेंट Resellar बनके महीने के ₹25000 तक कमा सकते हो.
आशा करता हूं आप लोगों को पता चल गया होगा कि Meesho app kya hai और Meesho app kya hai hindi. अब हम आपको इस article के जरिए Meesho App के बारे में और जानकारी देने की कोशिश करेंगे.
Meesho App Paise Deta Hai Kya
जी हां, मैं Meesho app सच में पेमेंट देता है. 1 दिन में Meesho app से मैंने 146 रुपए कमाए. इसका मैं आपको नीचे पेमेंट प्रूफ भी दिखा देता हूं जिससे आपको यकीन हो जाए कि Meesho app सच में पेमेंट देता है.

क्या Meesho App सुरक्षित है?
जी हां Meesho app हंड्रेड परसेंट सुरक्षित है.अगर आपको Meesho app से रिलेटेड कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप मिस यू के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो.
मीशो की स्तापना किसने की थी और कब?
Meesho App की स्थापना दिसंबर 2015 में आईआईटी ग्रैजुएट Vidit Aatrey and Sanjeev Barnwal ने की थी. अगर आपको नहीं पता कि Meesho app kya hai और किस काम में आता है तो आप ऊपर लिखा हुआ पैराग्राफ पढ़ सकते हो.
क्या सच में Meesho App का इस्तमाल कर अपने बिज़नस को बढ़ा सकते हैं?
अगर आप अपना offline दुकान चलाते हो और अपने offline दुकान को online ले जाना चाहते हो तो आपको Meesho App बहुत ही कारगिल साबित होगा. आप Meesho App के जरिए अपना बिजनेस या फिर अपनी दुकान online ले जा सकते हो और अपनी दुकान के product आप Meesho App पर online भेज सकते हो.
Meesho App आप जैसे बिजनेसमैन लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा सबसे पहले अगर आपको नहीं पता कि Meesho App Kya hai तो सबसे पहले आपको वह जानना जरूरी है.
Meesho App कितने भाषाओं में उपलब्ध है?
Meesho App आठ भारतीय भाषा में उपलब्ध है. भाषाएं जैसे English, Hindi, Bangla, Tamil, Telugu, Malayalam, Telugu और Kannada.
Meesho App की विशेषताएं
Meesho App के उपयोग करने के कुछ लाभ:-
- कोई भी व्यक्ति Meesho App को डाउनलोड कर सकता है
- Account बनाकर, product बेचना शुरू कर सकता है.
- आपके द्वारा कमीशन तय किया जाता है.
- मीशो की supporting team बहुत सहयोगी है.
- सेलर द्वारा दिए गए समय से पहले products को Deliver किया जाता है.
- यहाँ आपको हाई Quality products मिलते है.
- Free delivery provide करते हैं.
- COD भी अवेलेबल है.
Meesho Products की quality कैसी होती है?
मिशु अपनी quality product को लेकर बहुत ही स्ट्रिक्ट है. Meesho App में जो भी product होते हैं वह क्वालिटी product होते हैं. अगर आपको नीशू के product पसंद नहीं आते हैं तो आप इसे रिटर्न भी कर सकते हो. आपके पूरे पैसे आपको वापस दे दिए जाएंगे.
Meesho App डाउनलोड कैसे करे और account कैसे बनाएं?
आप Meesho App आपको गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको Meesho App सर्च करना है और आपके सामने इंस्टॉल का बटन आ जाएगा आपको Meesho App इंस्टॉल करके डाउनलोड कर लेना है.
Meesho App में account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उस मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको उस opt को भी डालना होगा ओटीपी डालने के बाद आपका Meesho App का account बन जाएगा.
Meesho App से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको Meesho App से पैसे कमाने हैं तो आप आसानी से हर महीने ₹25000 तक कमा सकते हैं. Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपको reselling करना होगा. सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि reselling का मतलब क्या होता है.
यहाँ Re का मतलब है दुबारा या फिर से, और Selling का मतलब है बेचना। इस तरह Reselling का अर्थ हुआ – किसी वस्तु या सामान को खरीद कर फिर से बेचना। यानि कि इस बिजनेस में व्यक्ति किसी बड़े रिटेलर से सामान खरीदता है, उसमें अपना Commission जोड़ता है और फिर उसे बेच देता है।
आशा करता हूं आपको reselling का मतलब समझ में आ गया होगा. आप Meesho App के जरिए reselling कर सकते हो और अपना कमीशन जोड़कर Meesho App के जरिए पैसे कमा सकते हो. अगर आपको इसके बारे में डिटेल में चाहिए तो आप मुझे नीचे comment कर सकते हैं. मैं इसके बारे में पूरा एक article डिटेल में लिखूंगा.
Meesho App के Product को Facebook पर कैसे Resell करें?
Meesho App की product को facebook पर resell करने के लिए आपको एक ऑप्शन मिलेगा जो की है facebook की तरफ से facebook marketplace. आप उस ऑप्शन का यूज करके आसानी से Meesho App के product online resell कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो. आप facebook पर ही नहीं बल्कि और भी ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे आप reselling कर सकते हो.
Meesho App में अधिक पैसे कमाने के ट्रिक्स
अगर Meesho App से आपको अधिक से अधिक पैसे कमाने हैं तो आपको facebook पर अपने पोस्ट की ad चलानी होगी इसके लिए आपको थोड़े पैसे देने पड़ेंगे आप ₹80 में 400 से 500 लोगों तक आराम से पहुंच सकते हो.अगर 400 से 500 लोगों में से आपका product 10 लोग भी खरीदते हैं तो आपको उससे ज्यादा मुनाफा होगा.
इस तरह से आप Meesho App से ज्यादा पैसे या फिर कह लो अधिक पैसे कमा सकते हो.
Last Word
आज की इस article में आपने जाना कि meesho app kya hai और जाना की meesho App Paise Deta Hai Kya. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और आपके मन में कोई सवाल आ रहा है तो आप मुझे नीचे comment करके बता सकते हैं. मैं आपके सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहूंगा.
अगर आपको यह हमारा article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. तब तक के लिए जय हिंद जय भारत
Pingback: Affiliate Marketing Kaise Start Kare In Hindi - Paise Kaise Kamaye » Tricksontime
I am sure a job
I am ready to work
I am ready to work
I will work
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction