Loco Pilot Kaise Bane 2023 | लोको पायलट कैसे बने?

Loco Pilot Kaise Bane

रेलवे में कई पद हैं, जिनमें से एक को लोको पायलट के रूप में जाना जाता है, आज हम आपको बताएँगे की Loco Pilot Kaise Bane. जिसे ट्रेन चालक के रूप में लोको पायलट भी कहा जाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ट्रेन चलाने की पूरी जिम्मेदारी लोको पायलट की होती है।

Loco Pilot Kaise Bane ?

दोस्तों नमस्कार, भारतीय रेलवे हमेशा से युवाओं के लिए नौकरी का सबसे बड़ा जरिया रहा है। क्योंकि रेलवे भर्तियों के मामले में देश में सबसे आगे रहता है। ऐसे में यदि आप भी रेलवे में बतौर लोको पायलट (Loco pilot) नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए बेहद काम की है। इस पोस्ट में हम आपको लोको पायलट की योग्यता और लोको पायलट बनने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

क्या होता है लोको पायलट?

लोको पायलट को आम भाषा में ‘ट्रेन का ड्राइवर’ कहते हैं। इसे आप ट्रेन के इंजन में बैठा हुआ देख सकते हैं। लोको पायलट के ऊपर ही ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी होती है। आम लोग सिर्फ यही मानते हैं कि ट्रेन का ड्राइवर सिर्फ लाल और हरी बत्ती का ही ध्यान रखता है। लेकिन वास्तव में लोको पायलट सिग्नल के साथ रेलवे के तमाम संकेत चिन्हों का भी ध्यान रखता है। जिसके हिसाब से वो ट्रेन की गति को कम ज्यादा करता रहता है।

क्या होती है योग्यता?

लोको पायलट बनने के लिए आपके पास बारहंवीं के साथ ITI का दो साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। जो कि मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल में से किसी एक ट्रेड में होना चाहिए। साथ ही यदि आपके पास इन विषयों से इंजीनियरिंग को डिग्री है तो भी आप लोको पायलट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे पा सकते हैं लोको पायलट की नौकरी?

रेलवे की तरफ से समय समय पर सहायक लोको पायलट (ALP) के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। जिन्हें ‘ALP’ के नाम से जाना जाता है। रेलवे की तरफ से जब भी ये रिक्तियां निकाली जाती हैं, तो इनके लिए आप रेलवे की वेबसाइट से online आवेदन कर सकते हैं। online फार्म भरने के बाद आप परीक्षा में बैठ सकते हैं।

मेडिकल और आयु सीमा

लोको पायलट बनने के लिए सबसे ज्यादा आंखें का विजन महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि आपकी जरा सी चूक से हजारों यात्रियों की जान पर संकट आ सकता है। इसलिए यदि आप लोको पायलट बनने का सोच रहे हैं, तो विटामिन ए से भरपूर चीजों का सेवन करें। ताकि आपकी आंखे हमेशा स्वस्थ रहें। साथ ही आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। लेकिन यदि आप किसी आरक्षित श्रेणी से आते है, तो आपको आयु में नियमानुसार छूट भी दी जाती है।

कैसे होता है चयन?

यदि आप लोको पायलट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इस पद पर चयनित होने के लिए दो परीक्षा पास करनी होती है। जिसमें सबसे पहले आपको स्टेज-1 का पेपर देना होता है। जो कि कंम्प्यूटर आधारित टेस्ट होता है। जिसमें आपको सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न हल करने होते हैं। इसी तरह से आपको आगे चलकर स्टेज-2 का भी पेपर पास करना होता है। यदि आप दोनों पेपर पास कर लेते हैं। तो आपको आगे एक साइकोलॉजी टेस्ट देना पड़ता है। जिसका फिक्स सेलेब्स होता है। आपका उसी सेलेब्स के हिसाब से टेस्ट होता है। यदि आप इस टेस्ट को भी पास कर लते हैं, तो आपको अपने जोन के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। ट्रेनिंग के बाद आपको सबसे पहले गुड्स यानि मालगाड़ी में मुख्य लोकोपायलट के सहकर्मी के तौर पर नियुक्त किया जाता है।

क्या होती है शुरूआती सैलरी?

किसी भी लोको पायलट की सैलरी कोई फिक्स नहीं होती। इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि लोकोपायलट को 14 दिनों में कुल मिलाकर 108 घंटे ड्यूटी करनी होती है। लेकिन यदि ट्रेन के लेट होने से ये घंटे ज्यादा हो जाते हैं या ड्यूटी ज्यादा करनी पड़ती है तो लोकोपायलट को प्रत्येक घंटे के हिसाब से उसका पैसा जोड़कर दिया जाता है। जबकि यदि हम वेतन की बात करें तो शुरूआत में जब मालगाड़ी के असिस्टेंट लोको पायलट पर नियुक्ति होती है तो 30 से 35 हजार मासिक वेतन दिया जाता है।

Conclusion

हमें आशा है कि अब आप पूरी तरह से जान गए होंगे कि Loco Pilot Kaise Bane. लोको पायलट का पद पर नियुक्त होना जितने गौरव की बात है इस पद पर उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी होती है। क्योंकि आपका काम सिर्फ ट्रेन को चलाना भर नहीं है, आपकी जिम्मेदारी उन हजारों मुसाफिरों के प्रति भी है जो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आपकी ट्रेन पर सवार हुए हैं।

4.7/5 - (3 votes)

2 thoughts on “Loco Pilot Kaise Bane 2023 | लोको पायलट कैसे बने?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *