[2 Unique Ways] Keyword Research Kaise Kare 2022

keyword research kaise kare

अगर आप भी आसान भाषा में जानना चाहते हैं कि Keyword research kaise kare तो इस आर्टिकल पर बने रहिए। इस आर्टिकल में Keyword research के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है अगर आप यह जानकारी पढ़ लोगे तो आपको किसी दूसरे आर्टिकल पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

तो इस आर्टिकल पर बने रहिए। इस आर्टिकल में Keyword research के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है अगर आप यह जानकारी पढ़ लोगे तो आपको किसी दूसरे आर्टिकल पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Sanatan Technical Sanatan वेबसाइट का फाउंडर आपका इस वेबसाइट पर स्वागत करता हूं. दोस्तों अगर आप ब्लॉगर है तो आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि ब्लॉगिंग के इस field में keyword सबसे जरूरी हिस्सा होता है।

Keyword Research Kya Hota Hai

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा कि keyword research kya hota hai उसके बाद हम जानेंगे कि Keyword research kaise kare.

“Keyword research”, आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि हमें एक पर्टिकुलर keyword के ऊपर रिसर्च करनी है। अभी कीवर्ड रिसर्च करना मतलब क्या? दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करना मतलब एक ऐसा keyword ढूंढना जिस keyword के ऊपर अच्छा ट्रैफिक वॉल्यूम है, अच्छा ट्रैफिक है और उस keyword से हमें कितना cpc (cost per click) मिलता है. यह सब चेक करना इसे ही कहते हैं keyword research करना.

आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि keyword research kya hai और कीवर्ड रिसर्च में हमें कौन-कौन से बातों का ध्यान रखना चाहिए। अब हम जानेंगे कि keyword research kaise kare. अगर आपको नहीं पता कि कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है तो इस आर्टिकल में बनी रही है।

Keyword research kaise kare in hindi 2022

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल है जिसकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो लेकिन उन SEO tool को यूज करने के लिए आपको कम से कम ₹7000 महीने के पैसे देने पड़ेंगे। लेकिन मैं आज आपको फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करना हैं यह बताऊंगा।

आज हम दो टूल की मदद से कीवर्ड रिसर्च करने वाले हैं। यह टूल आप फ्री में भी यूज कर सकते हो। इस Tool को यूज करने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है यह फ्री ऑफ कॉस्ट है।

Best Keyword Research Tool For Blogger

 Google Keyword Planner
#2 Ubersuggest (Tool by Neil patel)

Google Adsense Approval Trick Within 5 Hrs
Advanced SEO Settings For Blogger

दोस्तों मैंने आपको ऊपर दो कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में बताया है अब हम जानेंगे कि इन दो कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद से हम कैसे कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और कीवर्ड रिसर्च करते वक्त हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

#1 Google Keyword Planner

दोस्तों गूगल कीवर्ड प्लानर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। दोस्तों यह गूगल कीवर्ड प्लानर गूगल में जो लोग एडवर्टाइजमेंट दिखाते हैं उनके लिए है लेकिन आज हम स्कूल को यूज करने वाले हैं कीवर्ड रिसर्च के लिए।

दोस्तों अगर आपको गूगल कीवर्ड प्लानर के जरिए कीवर्ड रिसर्च करना है तो आपको गूगल कीवर्ड प्लानर साइट को ओपन करके उसमें अकाउंट क्रिएट करना होगा अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको ऑप्शन मिलेगा गूगल कीवर्ड प्लानर उस पर आपको क्लिक करना है और कीवर्ड रिसर्च स्टार्ट करनी है।

अगर आपको नहीं पता कि कीवर्ड रिसर्च कैसे की जाती है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं आपको बताने वाला हूं कि गूगल कीवर्ड प्लानर से कीवर्ड रिसर्च कैसे की जाती है।

जैसे ही आप गूगल कीवर्ड प्लानर टूल के अंदर आते हैं आपको एंटर कीवर्ड का ऑप्शन मिलता है. आपको अपने ब्लॉगिंग नीच या फिर टॉपिक से रिलेटेड वर्ड लिखना है और सर्च के ऊपर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप सर्च के ऊपर क्लिक करोगे आपके सामने की वर्ड की पूरी लिस्ट आ जाएगी और उनकी वर्ड में सच वॉल्यूम कितना है यह भी दिखाई देगा और साथ ही साथ कंपटीशन लो है या हाय है वह भी दिखाई देगा। जिसमें कंपटीशन कम है और सर्च वॉल्यूम ज्यादा है आपको उसी keyword को choose करना है और उस keyword के ऊपर आपको आर्टिकल लिखना शुरु कर देना है।

आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि गूगल कीवर्ड प्लानर की मदद से आप कैसे कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। अब हम जाने वाले हैं कि Ubersuggest SEO Tool से जिससे हम कैसे कीवर्ड रिसर्च करें।

#2 Ubersuggest (By Neil Patel)

दोस्तों अनिल पटेल बहुत ही बड़े डिजिटल मार्केटर और ब्लॉगिंग सर्विस प्रोवाइडर है। Ubersuggest इन्हीं का SEO Tool है। दोस्तों यह SEO Tool पहले नील पटेल जी का नहीं था। बाद में नील पटेल जी ने इस SEO Tool को खरीद लिया।

दोस्तों अब हम जानेंगे Ubersuggest की मदद से आप कैसे Keyword research कर सकते हैं और अपनी website को google में रैंक कर सकते हैं।

दोस्तो Ubersuggest SEO Tool को यूज करने के लिए आपको गूगल पर जाकर Ubersuggest टाइप करना होगा उसके बाद पहली लिंक पर क्लिक करके Ubersuggest वेबसाइट को ओपन करना होगा. ओपन करने के बाद आपको उस वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा अकाउंट क्रिएट करने के बाद कैसे आपको कीवर्ड रिसर्च करना है चलिए जानते हैं।

दोस्तों आपको लेफ्ट साइड में मैन्यू का ऑप्शन दिख रहा होगा. आपको मैंन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें आपको कीवर्ड रिसर्च का ऑप्शन दिख रहा होगा. आपको कीवर्ड रिसर्च पर क्लिक करना है फिर आपके सामने बॉक्स नजर आएगा उस बॉक्स में आपको अपने ब्लॉगिंग नीच या फिर टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड डालना है, कीवर्ड रिसर्च करने के लिए।

दोस्तों जैसे कि मुझे कीवर्ड रिसर्च करना है “ब्लॉगिंग कैसे करें” के ऊपर तो मैं यह कीवर्ड “ब्लॉगिंग कैसे करें” यह उस बॉक्स में डाल दूंगा और फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करूंगा। जैसी search के ऑप्शन पर क्लिक कर लूंगा मेरे सामने बहुत सारे keyword की लिस्ट आ जाएगी और आपके भी सामने वैसे ही कीवर्ड की लिस्ट आ जाएगी।

कीवर्ड की लिस्ट आने के बाद हमें चेक करना है कि कौन-कौन से keyword पर कितना कितना ट्रैफिक वॉल्यूम है और कितना कंपटीशन है जिसमें सबसे कम कंपटीशन होगा और सबसे ज्यादा ट्रैफिक वॉल्यूम होगा उसी keyword को हम को चूस करना है और उसी keyword के ऊपर हमें आर्टिकल लिखना है।

अगर आप लोग कंपटीशन और हाई सर्च वॉल्यूम की वर्ड के ऊपर आर्टिकल लिखोगे तो आपका आर्टिकल गूगल में रैंक होने के चांसेस बढ़ जाएंगे और आपके वेबसाइट पर भी धीरे-धीरे ट्राफिक आना शुरू हो जाएगा किसी के लिए हम कीवर्ड रिसर्च करते हैं।

आशा करता हूं आपको keyword research kaise kare के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और यह भी पता चल गया होगा की keyword research kya hota hai.

Last Words

मुझे उम्मीद है कि आपको keyword research kaise kare और keyword research kya hota hai. इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर मिल गई है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आपको कोई भी सवाल है तो मुझे कमेंट जरूर करें।

मिलते हैं अगले ऐसे ही मजेदार आर्टिकल में तब तक के लिए आप दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Rate this post

About The Author

1 thought on “[2 Unique Ways] Keyword Research Kaise Kare 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top