[7 तरीके] Josh App Se Paise Kaise Kamaye

josh app se paise kaise kamaye

दोस्तों आज की इस दुनिया मे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है जिन तरीको से आप अपने घर पर बैठ कर अपने ही फ़ोन या कंप्यूटर मे लाखो रूपए कमा सकते है. उन हजारों तरीको मे से आज मे आपको एक तरीके के बारे मे बताने जा रहा हु जिससे की आप सिर्फ अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके घर से ही हजारों की कमाई कर सकते है. और आज मै आपको बताऊंगा की josh app se paise kaise kamaye.

हा दोस्तों आप Josh app की मदद से भी पैसे कमा सकते है. अब आपके मन मे प्रश्न होगा की josh app se paise kaise kamaye तो आपको अपने हर प्रश्न का जवाब इस आर्टिकल मे मिलेगा की josh app क्या है? और josh app से पैसे कैसे कमाए. तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे आपको पूरी इनफार्मेशन मिल सके.

Josh app क्या है?

दोस्तों हम सभी को पता है की भारत मे जुलाई 2020 मे tik tok सकीट 59 चीनी मोबाइल अप्प को भारत मे बेन किया गया था. उस समय tik tok का बहुत चलन था यानि वो पूरी तरीके से ट्रैंड मे था. तो tik tok के बैन के बाद कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं था जिससे अच्छी तरह से कोई शार्ट वीडियो बना सके तब उसी चीज को ध्यान मे रखते हुए कई एप्लीकेशन बने उन्ही एप्लीकेशन मे से एक है josh app.

इस एप्लीकेशन के लॉन्च होने के बाद से तुरंत यह एप्लीकेशन लोगो के बिच मशहूर हो गया और देखते ही देखते कई लोगो ने इसे डाउनलोड किया. कई tik tok stars भी इसमें जुड़े जिससे इसकी popularity और बढ़ी. इसमें user को हिंदी, कन्नड़, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, बंगाली, मलयालम और मराठी जैसी कई भारतीय भाषा का support भी मिल जाता है जिससे की आप अपनी भाषा मे विडिओ बना और देख सके.

आज josh app भारत का No 1 short video app बन चूका है. इसके play store मे 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो गए है और इस app की रेटिंग 4.1 की है. और आज josh app se paise kaise kamaye ये हम आपको बताएँगे।

Josh App Se Paise Kaise Kamaye

तो अगर आप भी josh app का इस्तेमाल करते है और इससे पैसे कामना चाहते है तो आज हम आपको उसी के बारे में बताने वाले है. वैसे तो josh app का खुद का कोई affiliate program या कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे की उसके user पैसा कमा सके लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके जरुर बतायेगे जिससे की आप इस app की मदद से अच्छे खासे पैसे बना सके.

दोस्तों एक बात का ध्यान रखे आपको अगर इस app से पैसे कमाने है तो आपके पास एक strong fan base होना चाहिए यानि आपके पास कमसे कम 5000 followers तो होने ही चाहिए तो अगर आप के पास इतना fan base है तो ठीक है वरना पहले अच्छे विडिओ डाल कर अपने followers बढ़ाइए जिससे की आपकी अच्छी कमाई हो सके. तो चलिए देखते है वो कोनसे तरीके है जिससे की आप josh app के जरिये पैसे कमा सकते है.

Promotion

Promotion josh app से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. कई brands है जो अपने प्रोडक्ट या अपनी खुद के brand promotion के लिए ऐसे app का इस्तेमाल करती है.

अगर आपके पास ज्यादा followers है तो आपको इन कंपनी की तरफ से promotion करने का काम मिल सकता है. लेकिन ध्यान रखिये कंपनी उन एकाउंट को ही पसंद करती है जिसके पास ज्यादा followers हो जिससे की उनके product के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.

हम अगर बात करें तो छोटी कम्पनिया भी अपने ptoduct promotion के लिए आपको एक वीडियो बनाने का 8000 से 10000 तक पैसा दे सकती है. और अगर आपके पास ज्यादा followers है तो आपको ज्यादा पैसे और बड़ी कंपनी के promotion मिल सकते है.

अगर आपको एक महीने मे 4 या 5 promotion भी मिल जाये तो भी आप आराम से महीने का 40000 से 50000 तक कमा सकते है.

ये भी पढ़िए :-

Affiliate marketing

अगर हम ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके की बात करें तो वो है affiliate marketing. आप josh app की मदद से affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते है.

सबसे पहले आप किसी भी अच्छी कंपनी के affiliate program मे जुड़ जाये और उसके product के हिसाब से अपने josh app मे वीडियो बना कर उसे पोस्ट करें और अपनी affiliate link भी निचे दे जिससे की कोई भी आपका user उस link से उस product को खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिल जायेगा.

इस तरह अगर आपके पास josh app मे अच्छी fan following है तो आप Affiliate marketing की मदद से अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

Collaboration

अगर आपके पास josh app मे अच्छी खासी fan following है तो आप Collaboration की मदद से भी पैसा कमा सकते है.

अगर आपके पास लाखों की संख्या में followers है तो कई लोग आपके साथ वीडियो बनाना चाहेंगे. जिससे कि उनका अकाउंट भी grow हो सके. तो आप उसके साथ वीडियो बनाने का भी चार्ज ले सकते हैं. लेकिन आपके पास लाखों की संख्या में followers होने चाहिए और आप लोगों के बीच फेमस होने चाहिए.

Sponsorship

जिहा आप josh app की मदद से sponsorship भी मिल सकती है और जिससे आपको अच्छी खासी कमाई होती है. अगर आपके पास बहुत अच्छे followers है तो आपको किसी कंपनी या ब्रांड की sponsorship मिल सकती है जिसमे आपको उनकी product के बारे मे बताना होता है और बाद मे वाह product आपका हो जाता है.

आपको सिर्फ अपने वीडियो मे उस product के बारे मे समझना होता है और आपका कम ख़त्म इसके लिए कई कंपनी आपको पैसे भी देती है. अगर आपको महीने मे 3 या 4 sponsorship मिल जाये तो भी आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल जायेगा.

Self promote

आपके josh app मे अगर आपके पास बहुत सारे followers है तो आप खुद को भी वहां पर promote कर सकते है और पैसे कमा सकते है. आप वहां पर अपने followers को अपने दूसरे social media एकाउंट जैसे facebook, instagram, twitter और youtube channel के बारे मे अपने followers को बता सकते हो जिससे की आपके उस platform पर भी followers बढ़ेंगे और वहां से भी आप कुछ पैसे कमा सकते है.

Product Review

यह भी बिलकुल sponsorship की तरह ही है इसमें आपको अपने विडिओ मे किसी भी कंपनी के product के बारे मे बताना होता है और उसका रिव्यु देना होता है. इसमें भी कंपनी आपको अपनी प्रोडक्ट free मे देती है और आपको उसी प्रोडक्ट को अपने विडिओ मे दिखा कर उसका Review देना होता है. बाद मे वाह प्रोडक्ट आपका ही रहता है. और इसके अलावा कंपनी से आप कुछ चार्ज भी ले सकते है

Promote Small Creator

कई ऐसे User होते है जो अपने अकॉउंट मे एक दम से बहुत सारे followers चाहते है तो उसके लिए वह बड़े creators के साथ कांटेक्ट करते है. तो अगर आपके पास भी जतदा followers है तो आप भी small creator’s को promote कर सकते है और उसके बदले आप उनसे कुछ चार्ज भी वसूल कर सकते है.

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की Josh app kya hai और josh app se paise kaise kamaye और आपको josh app se paise kamane ke tarike भी पता चल गए होंगे।

तो अगर आपको हमारा यह लेख ( josh app se paise kaise kamaye ) पसंद आया है तो अपने दोस्तों तक इसे जरूर पहुचाइए जिससे की वह भी इस अप्प की मदद से पैसे कमा सके और अगर आपको कही पर भी कोई भूल लग रही हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। तो जय हिन्द दोस्तों मिलते है अगले जबरदस्त आर्टिकल में। धन्यवाद।

Josh app मे account कैसे बनाये

अगर आप josh app में Account बनाना चाहते है तो निचे दिए गए Steps को Follow करे

  • सबसे पहले अपने फ़ोन मे josh app डाउनलोड करके उसे ओपन करें
  • अब आपको अपनी स्क्रीन मे निचे राइट साइड के कोने मे Profile के विकल्प पर touch करें
  • अब आपके सामने sign up का ऑप्शन आएगा जहा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड OTP पर क्लिक करें
  • आपके फ़ोन मे आया हुआ OTP दिए गए बॉक्स मे दर्ज करें और Sign up के ऑप्शन पर touch करें
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहा पर आप अपना username दर्ज करें जो भी आपको रखना हो वो.
  • अब आपके सामने आपके प्रोफाइल का पेज खुलेगा जहा पर आपको edit profile पर touch करके अपनी सारी डिटेल दर्ज कर देनी है

अपनी सारी डिटेल सेव करदे जिससे आपका josh app का account बन जायेगा. अकाउंट तो बनालिया अब बताता हु की josh app se paise kaise kamaye.

Josh App Se Paise Kaise Kamaye – FAQ’s

Josh app कहा से इनस्टॉल करें

Josh app को आप Android मे playstore से और ios मे Apple store से डाउनलोड कर सकते है

Josh app किस देश का app है

Josh app भारतीय app है जो भारत की कंपनी Dailyhunt द्वारा बनाया गया है

Josh app का मालिक कौन है

Josh app का मालिक भारतीय मूल के और Dailyhunt के मालिक वीरेन्दर गुप्ता है

Josh app मे Video की Duration कितनी होती है

Josh app मे विडिओ duration 5 से 60 सेकंड की होती है

ये भी पढ़िए :-

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *