आप लोगों में से बहुत लोग जानना चाहते होंगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye. लेकिन पता नहीं होगा कि instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। आज की इस post के माध्यम से मैं आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करूंगा कि instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
हेलो दोस्तों मेरा नाम है सनातन इस website का फाउंडर आपका इस website पर स्वागत करता हूं। आज की इस post के द्वारा मैं आपको instagram से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
Instagram se Paise Kaise Kamaye
instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले तो instagram page होना जरूरी है। instagram page के द्वारा ही आप पैसे कमा पाएंगे। अगर आपको instagram page बनाना नहीं आता तो डरने की कोई जरूरत नहीं है आज की इस post में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप instagram page बना सकते हो।
- Google Se Paise Kaise Kamaye 2022
- लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- Online Paise Kaise Kamaye
instagram से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन मैं आज आपको उन में से चुनिंदा तरीके बताने जा रहा हूं उन तरीकों से आप आसानी से instagram से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
Instagram Par Page Kaise Banaye?
तो मेरे दोस्तों instagram page बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक instagram account बनाना होगा. जैसे ही आप instagram account बनाते हो उस instagram account को आपको instagram page में convert करना होता है. ताकि आपको ज्यादा features मिले. instagram account में कम और instagram page में आपको ज्यादा features देखने को मिलते हैं इसलिए हम instagram account के बदले instagram page बनाते हैं.अगर आपको instagram page बनाना नहीं आता तो मैंने नीचे step बताएं हैं उन steps को आप follow करके instagram page बना सकते हो.
Step 1
आपको सबसे पहले अपने profile के dashboard पर जाना होगा और ऊपर 3 लाइन दिखेगी उस पर click करके सेटिंग पर click करना होगा.
Step 2
जैसे ही आप सेटिंग पर click करोगे आपके सामने बहुत सारे option आ जाएंगे आपको उन में से account का option चूज करना है.
Step 3
account का option चूज करने के बाद आपको और बहुत सारे option मिलेंगे आपको स्क्रोल डाउन करते रहना है और सबसे नीचे आपको मिलेगा “switch to professional account” आपको उस पर click करना है.
Step 4
उसके बाद आपको तीन चार बार continue करने का option आएगा आपको continue करते रहना है continue करने के बाद आपको select ए कैटिगरी का option आएगा आपको उन में से कौन सी भी एक category आपके हिसाब से select कर लेनी है.
Step 5
फिर आपके सामने option आएगा आर यू ए क्रिएटर और उसमें option रहेगा क्रिएटर और बिजनेस आपको क्रिएटर पर सिंपली click करना है जैसी आप क्रिएटर पर click करोगे आपको अपना account सेट अप करना होगा जैसे आप अपना account सेटअप कर लोगे आपका instagram page सक्सेसफुली बन जाएगा.
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना instagram page बना सकते हो.उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे आप को instagram account को instagram page में convert करना है. अगर आपको instagram page बनाने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप मुझे नीचे comment करके बता सकते हैं मैं आपकी मदद जरूर करूंगा.
Instagram पर Followers Increase Karke Instagram Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो instagram से पैसे कमाने के लिए तो आपको सबसे पहले instagram page पर followers बढ़ाने पड़ेंगे तभी तो आप instagram page से पैसे कमा पाएंगे. अब मैं आपको फुल डिटेल में बताने जा रहा हूं न्यू instagram page बनाने से लेकर उसे grow करने तक. दोस्तों अभी-अभी हमने सीखा कि instagram page कैसे बनाएं अब हम जानेंगे कि उस instagram page को grow कैसे करें.
instagram page को ग्लो करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा. अगर आप इन steps को follow करते हो तो यकीन मानिए आपका भी instagram page ग्रू होना स्टार्ट हो जाएगा और आप instagram से पैसे कमाना शुरू कर देंगे.
Find Your Niche
दोस्तों सबसे पहले तो आप को डिसाइड करना होगा कि आपका niche क्या है. आसान भाषा में समझाऊं तो इसका मतलब category होता है.आप किस category में अपना instagram page बनाने वाली है और उसी category के रिलेटेड post डालने वाले हैं सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा. अगर आप कौन सा भी post अपनी instagram page पर पब्लिश कर देते हो तो instagram के एल्गोरिदम को समझने में मुश्किल होती है कि यह instagram page किस टॉपिक से रिलेटेड है.
तो हमेशा ध्यान रखिए कि हमेशा एक ही category के post अपने instagram page पर पब्लिश करें. और आप आइडिया लेने के लिए अपनी ही category के instagram page को follow कर सकते हो.
Hashtag Ka Sahi Use Kare
दोस्तों जब आप instagram page पर post डालते हो तो आपको # (hashtag) जरूर यूज़ करना चाहिए. # यूज करने से आप ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हो और जब आप ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे तो आपके followers भी जल्दी-जल्दी बढ़ेंगे.
आपको ऐसे # यूज करने हैं जो आपके post से रिलेटेड हो. अगर आप कौन से भी # यूज करोगे तो इसमें आपका ही नुकसान होगा. आपको अपनी post से रिलेवेंट हेस्टैक को यूज करना है.
हमेशा Instagram Story रखिए
दोस्तों हर कोई instagram पर स्टोरी देखता ही है तो आपकी ज्यादा chances हो जाएंगे followers बढ़ने के अगर आप instagram पर स्टोरी रखना शुरु करेंगे तू instagram followers बढ़ने के आप के चांस ज्यादा हो जाएंगे.
आपको ऐसे instagram स्टोरी रखना है जिससे आपकी audience को मजा आए और audience इन स्टोरीज में इंटरेस्ट रखिए. आपको ऐसा भी नहीं करना है कि आपके audience आपकी स्टोरीज देख कर बोर हो जाए हमेशा कुछ नया रखिए.
आप अपनी instagram स्टोरीज पर stikers यूज कर सकते हो और poll भी डाल सकते हो. poll के जरिए आप यह पूछ सकते हो कि आपको हमारी page से value provide हो रही है या नहीं या फिर और कोई सवाल भी पूछ सकते हो इससे आपकी audience आपके साथ attract हो जाएगी.
अपना Bio Attractive रखें
दोस्तो लोग सबसे ज्यादा instagram पर follow करने से पहले instagram Bio चेक कर. अगर आपने आपका भाइयों अच्छा नहीं रखा है तो आप के chances कम हो जाते हैं कि वह आपको follow करें. इसमें आपका ही नुकसान हो जाता है. तो आप इस इस बात का जरूर ध्यान रखिएगा कि instagram बायो attractive होना चाहिए.
Clear Bio
आपको आपके बारे में क्लियर लिखना है कि आप इस page के जरिए अपनी audience को क्या नॉलेज देना चाहते हो.
personal Information
आपको अपने instagram Bio में अपने बारे में भी थोड़ी जानकारी देनी चाहिए जिससे आपके followers आपके साथ friendly रहे.
Contact info or link
आपके Bio में एक लिंक होनी चाहिए जिससे आपको आपके followers कांटेक्ट कर सके या फिर एक ईमेल होना चाहिए जिससे आपका instagram page प्रोफेशनल लगे.
Post डालने का सही समय रखें
दोस्तों instagram page पर post डालने का एक सही समय चुने. सही समय से मेरा मतलब है आपके audience जिस समय ज्यादा instagram पर एक्टिव रहते हैं उसी समय पर आप instagram पर post डाल सकते हो इससे आप की post पर ज्यादा व्यूज आएंगे.
सही समय कैसे पता करें?
दोस्तों सही समय पता करने के लिए आपको instagram ने पहले से ही feature देख कर रखा है.आपको अपने profile के dashboard में जाना होगा फिर आपको बीच में बटन मिलेगा insight का option आपको उस पर click करके पूरा डिटेल और अपनी instagram page का एनालिटिक्स देख सकते हो. उसमें यह भी बताया रहेगा कि आप की audience किस समय ज्यादा एक्टिव रहते हैं. फिर आप उसी समय अपनी instagram page पर post डाल सकते हो.
Category Ke Instagram page Par Comment Kare
दोस्तों सबसे जरूरी यह है कि अपने category से रिलेटेड instagram page को follow करें और जो भी post जो डाली उस पर सबसे पहले comment करें. दोस्तों यह भी बहुत ही बड़ा मेट्रिक है.मैंने आपको बताया है कि सबसे पहले comment करें. सबसे पहले comment करने से यह फायदा होगा कि आपकी comment सबसे ऊपर रहेगी और उस category के जो भी audience है आपके instagram page पर विजिट कर सकते हैं इससे आप के followers बढ़ने के ज्यादा chances होंगे.
आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि आपको अपनी category के page पर विजिट करना है और उसके लेटेस्ट post पर सबसे पहले comment करना है.
Value provide Kare
दोस्तों सबसे जरूरी होता है value provide करना. value provide करने से मेरा मतलब है कि अपनी audience को ऐसी post लिखा है या फिर आप ऐसी post पब्लिश करें जिससे आपके audience का फायदा हो. अगर आप ऐसी post डालते हो तो आपके followers आपके साथ attract होना शुरू हो जाएंगे और friendly रहेंगे, आपके हर एक post को वह लाइक करेंगे, और हर एक post में comment करेंगे इससे आपकी और आपके page की growथ होगी.
आपको समझ में आ गया होगा कि हमेशा ऐसी post आपको डालनी है जो आपके audience को पसंद आए और वह आपकी post को लाइक, शेयर और comment करें.
Regular Post Upload Kare
रेगुलर post अपलोड करने से मेरा मतलब है कि आप अपने instagram page पर हमेशा एक्टिव रहे. अगर आप अपनी instagram page पर एक्टिव नहीं रहेंगे तो आपकी followers कम होना शुरू हो जाएंगे और आपका instagram page भी डेड हो सकता है. डेड होने से मेरा मतलब है कि उसकी growथ रुक सकती है.
आप अपने instagram page पर रेगुलर post अपलोड करें और एक्टिव रहें ताकि आपके followers को पता चले कि यह page बहुत ही एक्टिव है इसीलिए आपके इन followers और audience आपके post को लाइक और comment जरूर करेंगे इससे और भी ज्यादा फायदे हैं मैं आपको बाद में बताऊंगा.
Instagram Algorithm समझे
दोस्तों अभी जो मैंने आपको पूरे पॉइंट बताया है आप उन पॉइंट को यूज करेंगे तो आप कांता ग्राम page भी जल्दी grow होगा. अगर आप अपने profile के नीचे इन साइड बटन पर click करोगे तो आपको पूरा इंसाइड दिखेगा मतलब अपने instagram page का पूरा डिटेल दिखेगा कि कौन कौन से समय पर कौन-कौन एक्टिव रहता है, कौन-कौन सी post पर आपके audience आएंगे हुए हैं, कौन कौन सी post पर कितने व्यूज आए हैं.
आप इन सारी बातों को मद्देनजर रखते हुए अपने दिमाग में एक कैलकुलेशन बना सकते हो और instagram Algorithm को समझ सकते हो. इससे आपको और ज्यादा audience में इंगेज्ड होना आसान हो जाएगा. और अगर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके post पर इंगेज होते हैं तो आपके followers भी और बढ़ेंगे.
यह सब जो मैंने बताया इससे मेरा मतलब है कि आप instagram Algorithm कुछ समझे और जानें कि instagram Algorithm कैसे काम करता है. इससे आप आसानी से कोई भी instagram page grow कर सकते हो और आप आसानी से instagram page के जरिए पैसे कमा सकते हो.
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों मैंने आपको बता दिया है कि तक राम page को कैसे grow करना है और कैसे followers बढ़ानी है अब हम जानेंगे कि instagram page से पैसे कैसे कमाए हैं. हमने सारी मेहनत तो instagram page को ग्रुप करने में लगा दी तो अब बारी है इन से कम पैसे ही पैसे कमाने की. दोस्तों instagram page से आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हो मैंने आपको नीचे कुछ चुनिंदा तरीके बताएं जिससे आप आसानी से अपने instagram page से पैसे कमा पाओगे.
Affiliate Marketing
दोस्तों मैंने जो आपको instagram से पैसे कमाने की चुनिंदा तरीके बताए हैं इन तरीकों में से एक Affiliate marketing भी एक तरीका है. आप Affiliate marketing से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो अगर आपकी followers है तो. Affiliate marketing करना बहुत ही आसान है दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि Affiliate marketing क्या है तो नीचे दिए गए लिंक पर click करके जान लीजिए. Affiliate marketing से आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है आप अपने इंतकाम page पर एथलीट मार्केटिंग लिंक को प्रमोट करके आसानी से पैसे कमा पाओगे.
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी instagram page पर post डालना पड़ेगा उसके बाद Affiliate marketing लिंक आपको अपने Bio में देनी होगी जिससे आपके लिंक पर जाकर आपके followers कुछ खरीदे उसका आपको कमीशन मिलेगा. अगर आपके followers बहुत ज्यादा है तो आप आराम से instagram से पैसे कमा पाओगे.
आशा करता हूं आपको Affiliate marketing के बारे में समझ में आ गया होगा अगर आपको Affiliate marketing के बारे में पूरा डिटेल में नॉलेज चाहिए तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर click करके आसानी से Affiliate marketing के बारे में पूरा नॉलेज ले सकते हो.
Sponsorship
दोस्तों अगर आपकी instagram page पर बहुत सारे followers जुड़ चुके हैं तो आप instagram page से स्पॉन्सरशिप के मदद से आसानी से पैसे कमा सकूंगी. लेकिन सबसे पहले तो आपको अपने भाइयों में एक बिजनेस ईमेल आईडी देना होगा जिससे आपको कोई भी स्पॉन्सरशिप के लिए कांटेक्ट कर सके.
स्पॉन्सरशिप में आपको दूसरों की post अपने instagram page पर पब्लिश करके प्रमोट करना होता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं. इसी को स्पॉन्सरशिप बोलते हैं. अगर आपके followers बहुत ज्यादा है तो आपको स्पॉन्सरशिप भी मिलना शुरू हो जाएगा. तो आपके लिए यह भी जरिया हो जाएगा instagram से पैसे कमाने के लिए.
instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका स्पॉन्सरशिप ही है आपको कुछ भी नहीं करना है बस दूसरों की post अपने instagram page पर पब्लिश करनी है जिसके आपको पैसे मिलते हैं.
दूसरे instagramer को सिखाओ
आप दूसरी instagramर को सिखा के भी instagram से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो. आप उसे instagram की क्रिएटिविटी के बारे में सिखा सकते हो, instagram मार्केटिंग के बारे में सिखा सकते हो. और यह सिखाने के आप उसको चार्ज कर सकते हो. मतलब आप उससे पैसे ले सकते हो.
तो आपका यह भी जरिया बन जाता है instagram से आसानी से पैसे कमाने का. आप आसानी से इन सारी तरीकों को यूज करके इंतजाम से महीने की लाखों रुपए से ज्यादा कमा सकते हो. मैं आपको हवा में ही नहीं बता रहा हूं हर कोई instagram से महीने के लाखों रुपए से ज्यादा कमा रहा है इसीलिए मैं आपको यह सब बता रहा हूं.
Sell Instagram Account
दोस्तो आप अपना instagram account बीच कर भी instagram से पैसे कमा सकते हो. मेरा मतलब यह है कि हर कोई सलाम account को जल्दी grow करना नहीं चाहता या फिर उसे ग्रुप का हुआ instagram account चाहिए होता है क्योंकि उसके पास टाइम नहीं होता है इसीलिए हर कोई instagram account खरीदना चाहता है इसके पैसे मिलते हैं.
दोस्तों आप अपना instagram account grow करके उसे बेच सकते हैं. कि आपको पैसे मिलेंगे. शुरू में आपको instagram account grow करने में मेहनत करनी होगी फिर आप उस ग्रुप से instagram account को बेचकर पैसे कमा सकते हो. मैंने आपको पिछले पॉइंट में बताया था कि अगर आपको instagram एल्गोरिदम समझ में आ जाता है तो आप आसानी से कौन सा भी instagram page grow कर सकते हो. इसी टैलेंट के जरिए आप instagram से पैसे कमा सकते हो.
- गांव में बिजनेस करने का तरीका
- Online Paise Kaise Kamaye
- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- How To Remove Truecaller as Default Dialer
FAQ – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram post se paise kaise kamaye
आप स्पॉन्सरशिप post अपने instagram page पर पब्लिश करके instagram post से पैसे कमा सकते हो या फिर आप अपनी Affiliate Marketing की post डाल कर भी instagram post से पैसे कमा सकते हो.
Instagram se paise kaise milte hain?
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि instagram में ऐसा कोई भी ऑफिशियल feature लॉन्च नहीं किया है जिससे आप instagram की जरिए पैसे कमा सकते हो. आप instagram से पैसे तो कमा सकते हो लेकिन अलग तरीके से जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग कर कर, स्पॉन्सरशिप post अपनी instagram page पर पब्लिश करके. यह सारे तरीके आपको instagram पर पैसे कमाने के लिए मदद करेंगे.
How much money can you earn on Instagram?
दोस्तों ही डिपेंड करता है आपके हार्ड वर्क पर कि आप कितना hardwork कर सकते हो और करते हो. बहुत से लोग ऐसे हैं कि वह महीने की लाखों रुपए instagram पैसे कमाते हैं. मैं ऐसे हवा में ही नहीं सीख रहा हूं कम आती है इसीलिए बता रहा हूं. अगर आप भी instagram से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको इतनी मेहनत करनी पड़ेगी.
Last Word
दोस्तों आज की post में हमने सीखा की Instagram se Paise Kaise Kamaye और instagram से पैसे कमाने के लिए instagram account को grow कैसे करें. अगर आपको कुछ सवाल पूछना है तो आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं. मैं आपके सवाल को मेरे आर्टिकल में जोड़ने की कोशिश करूंगा.
तब तक के लिए जय हिंद जय भारत…
instagram से पैसे कैसे कमाए
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
Thank You Bhai:)
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai
it’s good work for me thanks sir