क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं jio caller tune kaise hataye या How To Remove Jio Caller Tune तो आप सही आर्टिकल पर आए हो आज किस आर्टिकल पर आप जानोगे कि जिओ कॉलर ट्यून को आप कैसे हटा सकते हो तो चलिए जानते हैं.
हेलो दोस्तों मेरा नाम है सनातन इस वेबसाइट का फाउंडर आपका इस वेबसाइट पर स्वागत करता हूं आज किस आर्टिकल में आप जानेंगे कैसे जिओ कॉलर ट्यून हटा सकते हैं.
Jio Caller Tune कैसे हटाए | How To Remove Jio Caller Tune 2022
आज मैं आपको जिओ कॉलर ट्यून हटाने के दो तरीके बताऊंगा इन 2 तरीकों में से आप कौन से भी एक तरीके से जिओ कॉलर ट्यून हटा सकते हो.
How To Remove Jio Caller Tune
1. Remove Jio Caller Tune Using MyJio App
2. Remove Jio Caller Tune Using SMS
तो आप इन 2 तरीकों से जिओ कॉलर ट्यून रिमूव कर सकते हो मैंने अभी तो बताया है कि इन 2 तरीकों से आप रिमूव कर सकते हो अब वह कैसे रिमूव करना है चलिए मैं आपको बताता हूं.
Remove Jio Caller Tune Using MyJio App
आप माय जिओ ऐप का यूज करके भी जिओ कॉलर ट्यून रिमूव कर सकते हो कैसे रिमूव करना है चलिए जानते हैं.
Step 1.
सबसे पहले माय जिओ ऐप को ओपन करके ऊपर के लेफ्ट साइड में 3 लाइंस दिखेंगी उस पर क्लिक कीजिए.
Step 2.
उसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे उसमें से एक ऑप्शन होगा जिओ ट्यूंस आपको जिओ ट्यूंस के ऊपर क्लिक करना है.
Step 3.
फिर आपके सामने वह सॉन्ग आएगा जो आपने जिओ कॉलर ट्यून पर सेट किया है अगर आपको वह सॉन्ग रिमूव करना है तो उस पर क्लिक कीजिए.
Step 4.
जैसे ही आप उस सॉन्ग पर क्लिक करेंगे आपके सामने आईडी एक्टिवेट जिओ कॉलर ट्यून का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करके ओके पर क्लिक करना है.
तो आप इस तरह से जिओ कॉलर ट्यून को रिमूव कर सकते हो इसके अलावा एक और भी मेथड है जिओ कॉलर ट्यून को रिमूव करने का चलिए मैं आपको वह method बता देता हूं.
Remove Jio Caller Tune Using SMS
आप एक मैसेज सेंड करके भी जिओ कॉलर ट्यून को रिमूव कर सकते हैं वह कैसे करना है चलिए मैं आपको बताता हूं.
Step 1.
अपने सिंपल मैसेज ऐप को खोलिए.
Step 2.
56789 पर STOP मैसेज लिख कर भेजिए.
अगर आपने जिओ कॉलर ट्यून सेट किया होगा तो आपका जिओ कॉलर ट्यून रिमूव हो जाएगा.
तो इन 2 तरीकों से आप जिओ कॉलर ट्यून्स को रिमूव कर सकते हो.
Conclusion
आपने आज इस आर्टिकल में सीखा कि Jio Caller Tune कैसे हटाए | How To Remove Jio Caller Tune अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप आपने दोस्तों की साथ से शेयर करें और कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रखूंगा.
Thanks for sharing this great information Brother…Good Luck Keep Growing
Thanks brother
Welcome
thanks and welcome…