इस article में आप जानेंगे SSD Vs HDD For Gaming. Solid State Drive और Hard Disk Drive इन दोनों में से gaming के लिए कौन best होगा चलिए जानते हैं SSD और HDD में कितना अंतर है जानते हैं. साथ ही साथ हम Price, Loading Time, Lifespan के बारे में भी बात करेंगे.
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है Sanatan इस website का founder आपको इस article पर दिल से स्वागत करता हूं. इस article के माध्यम से आज मैं आपको बताने वाला हूं की Solid State Drive और Hard Disk Drive में से gaming के लिए कौन सा बेहतर है.
Also Read:- Download YouTube Videos Free New Trick
कुछ सालों से Solid State Drive की कीमत कम हो गई है इसलिए अधिक से अधिक gamers और Hard Disk Drive से Solid State Drive में switch कर रहे हैं. ताकि वह अपने favorite games अपने computer में store कर सके और अच्छी performance से games खेल सके. अभी भी बहुत लोगों को solid state drive और hard disk drive में से एक को choose करने में confusion होती है. आज मैं आपके सारे confusion को दूर करने वाला हूं.
अपनी gaming performance को boost करने के लिए आज मैं आपको suggestion दूंगा कि Solid State Drive और Hard Disk Drive इन दोनों में से आपको कौन सा use करना है.
Also Read:- Instagram Video Downloader Tool
Structure Of Solid State Drive & Hard Disk Drive (Design)
अब हम जानेंगे इन दोनों के बनावट के बारे में. Solid State Drive और Hard Disk Drive के design में बहुत अंतर है. चलिए नीचे मैं आपको विस्तार से बताता हूं इन दोनों के बनावट के बारे में या फिर कह लो design के बारे में.
Solid State Drive:-
नाम से ही पता चलता है इसकी Solid State Drive की design कैसी है. Solid State Drive के अंदर कोई भी moving parts नहीं होते हैं वह एकदम solid होती हैं जबकि hard disk drive इसका उल्टा है. इसीलिए Solid State Drive के खराब होने के chances बहुत कम है इसकी वजह से Hard Disk Drive से Solid State Drive महंगी मिलती है.
Also Read:- Ultra HD Wallpaper Downloader for Android
Hard Disk Drive:-
Solid State Drive से Hard Disk Drive का structure उल्टा होता है. HDD के अंदर सारे moving parts होते हैं. इसकी वजह से HDD खराब होने के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं इसलिए इसकी कीमत SDD से कम होती है. सिर्फ यही एक वजह नहीं है कि SDD मांगी होती है. HDD हमें कम कीमत में मिल की है और उसकी size भी SDD के मुकाबले ज्यादा होती है.
Should You install Games On Your SSD Or HDD?
बहुत सारे लोगों का यही question होता है कि क्या हमें Games SDD में install करना चाहिए या HDD में? इस article में आपको यह doubt भी clear हो जाएगा. HDD के मुकाबले SDD में अगर आप games को install करोगे तो वह quick load होगा और आपको performance भी अच्छी मिलेगी.बस यही वजह है कि सारे gamers SDD को preferred करते हैं.
आशा करता हूं कि आप को पता चल गया होगा कि आपको games किस में install करना है और क्यों करना है.
Example:
GTA V की दुनिया load होने में सिर्फ 25 seconds का समय लगता है अगर आप SDD use करते हैं. लेकिन उसके बजाय आप HDD use कर रहे हो तो GTA V की दुनिया load होने में पूरे 2 minutes लगते हैं. इसी से आपको अंदाजा लग गया होगा कि gaming के लिए HDD या फिर SDD दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है.
SSD Vs HDD Lifespan
अब हम बात करेंगे कि कौन ज्यादा दिन तक टिकता है SDD या HDD. मैंने आपको पहले भी बताया है कि HDD में mechanical parts होते हैं या फिर के कहलो moving parts होते हैं और SDD में solid parts होते हैं मतलब वह moving condition में नहीं होते.
तो यह साफ है कि जिसमें moving parts है मतलब HDD जल्दी खराब होगी SDD के मुकाबले में. SDD में कोई भी moving parts नहीं है इसलिए SDD के खराब होने के बहुत ही कम Chances है.
इससे यह पता चलता है कि SDD की lifespan ज्यादा और HDD की कम है. आशा करता हूं आप को पता चल गया होगा की SDD की lifespan ज्यादा है कि HDD की ज्यादा है.
Conclusion
आशा करता हूं आपको यह article, HDD vs SSD Gaming Performance In Hindi – Difference Between HDD vs SSD – Price, Loading Time, Lifespan पसंद आया होगा. अगर आपको यह article पसंद आया है तो आपके दोस्तों के साथ भी share करें और इस से related आपके मन में जो भी question है नीचे comment करके पूछना मत भूले. मैं जवाब देने के लिए तैयार रहूंगा.