क्या आपको भी अपना फोटो गूगल पर डालना है अगर हां तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि आज हम जानेंगे कि google par photo kaise dale.
अगर आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया तो आपको पता चल जाएगा कि google par photo kaise dale. इसके बाद आप बड़ी आसानी से किसी भी फोटो को गूगल पर डालना सीख जाओगे।
लेकिन आपको यह बता दू की, आप गूगल पर ऐसे ही फोटो नहीं डाल सकते। गूगल पर फोटो डालने के लिए आपको सोशल मीडिया या फिर ब्लॉगर की सहायता लेनी होगी गूगल पर फोटो डालने के लिए।
मैंने आपके लिए बहुत रिसर्च की और मुझे कुल मिलाकर 9 तरीके मिले जिसमें से मैंने आपके लिए 3 तरीके को चुने है। इन तरीकों से आप बड़ी आसानी से गूगल पर फोटो डाल सकते हो।
Google Par Photo kaise Dale
गूगल पर फोटो डालने के तो कई तरीके हैं मगर कुछ तरीके ऐसे हैं जिन को यूज करके आप जल्दी से जल्दी गूगल पर अपना फोटो डाल सकते हैं–
- blogger
- Medium.com
Blogger से गूगल पर फोटो डालें

Blogger का इस्तेमाल ज्यादातर लोग पोस्ट को पब्लिश करने के लिए किया जाता है. लेकिन हम ब्लॉगर का इस्तेमाल गूगल पर फोटो डालने के लिए भी किया जा सकता है। वह कैसे
हम अभी जानेंगे कैसे आप ब्लॉगर से गूगल पर फोटो डाल सकते हैं–
- गूगल पर सर्च करें Blogger.com फिर आपका अपना अकाउंट बनाना होगा।
- जैसे ही आपका ब्लॉग बन के तैयार हो जाए फिर आपको New post मिलेगा।
- जैसे ही आप new post पर click करेंगे आपके सामने एक नया पेज open होगा।
- उस page पर आपको 200 से 300 word का अपने बारे में कुछ लिखना होगा।
- सबसे जरूरी बात आपको ब्लॉग के टाइटल में खुद का नाम लिखना होगा।
- इसके बाद Menu Bar मैं आपको Insert Image का ऑप्शन मिलेगा।
- Insert Image पर click करते ही आपको अपनी गैलरी में से जो फोटो गूगल पर डालना है उससे आप ब्लॉग पर अपलोड कर ले।
- अब आपका ब्लॉग तैयार है गूगल पर जाने के लिए बस आपको publish बटन पर click करना है।
और सबसे जरूरी बात इमेज को ब्लॉग में अपलोड करने से पहले उस इमेज का नाम अपने नाम पर Rename कर ले और Alt text मैं अपना नाम लिखना ना भूले।
जब आपका ब्लॉग गूगल पर indix हो जाने के बाद आपको गूगल पर अपना नाम सर्च करना है और आपको इमेज के सेक्शन में आपको आपका फोटो मिल जाएगा।
Pinterest से गूगल पर फोटो डालें
Pinterest एक सोशियल क्वेश्चन वेबसाइट है। Pinterest के माध्यम से ऑनलाइन फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि Pinterest के माध्यम से हम गूगल पर फोटो डाल सकते हैं।
हम अभी यह जानेंगे Pinterest से गूगल पर फोटो कैसे डाले-
- सबसे पहले आपको Google पर “Pinterest” सर्च करना है।
- Pinterest open होने के बाद आपके सामने Login page open होगा फिर आपको “Login” करना है।
- जैसे ही आप Pinterest Log In कर लेते हो तो वह आपको सीधा Home page पर पहुंचा देगा।फिर आपको “Create” का ऑप्शन मिलेगा उस पर दबाते हैं आपको “Create Pin” का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा जहां पर आपको अपना फोटो डालना है तो उसके लिए आपको “Title” में अपना नाम लिखना है।
- सबसे जरूरी बात जब आप अपना फोटो Pinterest मैं Drag and drop करने से पहले आपको अपनी फोटो का नाम खुद के नाम पर “Rename” करना होगा। उसके बाद आप अपना फोटो Drag and drop कर सकते हो।
- Photo Drag and drop करने के बाद आपको “AIt Text” लिखना होगा और “About” मैं आपको अपने बारे में कुछ लिखना होगा और Link के option मैं आपको किसी भी ब्लॉग की link देनी होगी।
- यह सब हो जाने के बाद अब आपका फोटो तैयार है गूगल पर जाने के लिए बस आपको “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
बस अब कुछ दिनों के बाद आपका फोटो गूगल पर दिखाई देने लग जाएगा।
Medium.com से गूगल पर फोटो डालें
Medium.com Contant कांटेक्ट राइटिंग प्लेटफार्म है जिस पर आप कांटेक्ट पब्लिश कर सकते हो लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि Medium.com से आप फोटो भी पब्लिश कर सकते हो।
अब हम जानेंगे Medium.com से गूगल पर फोटो कैसे डालें-
- इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना है “Medium.com”
- अब आप Medium.com “Open” कर ले फिर आपको log In करना होगा।
- आप जैसे ही आपका “Account” बनकर तैयार हो जाए तब आपके Account Option के अगल-बगल “Write A Story” का option मिलेगा।
- जैसे ही आप write a story पर क्लिक करोगे तब आपके सामने एक New Page Open होगा।
- फिर आपको Title, Tell Your Story का option मिलेगा अब आपको title मैं खुद का नाम और tell your story मैं अपने बारे में कुछ लिखना होगा।
- जब आप tell your story मैं अपने बारे में कुछ लिखोगे तब बाई तरफ एक + का ऑप्शन मिलेगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे। तब आपके सामने काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको “Camera” के option select करना है।
- उसके बाद आपको camera के option सेउस फोटो को सिलेक्ट select करना है जिस फोटो को आप गूगल पर डालना चाहते हैं।
- लेकिन यह बात का ध्यान रखें कि उस फोटो का नाम आपके नाम पर होना चाहिए और “Alt text” मैं भी आपका नाम होना चाहिए जिससे कि गूगल कोई है लगेगा कि वह फोटो आपका ही है।
- अब आप “publish” कर ले।
जैसे ही गूगल आप का “blog indix” करता है फिर आपको आपका फोटो गूगल पर दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
Read this:-
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना Google Par Photo Kaise Dale. इसके साथ हमने आपको Google Par Photo Dalne ke tarike अभी बताएं है। इसके साथ हमने आपको 3 तरीके पूरी details ने बताई है जिसके चलते आप आसानी से Google Par Photo Kaise Dale सकते हैं।
अगर आपको तब भी कुछ दिक्कत आती है या कोई तरीका काम नहीं कर रहा तो आप हमें Comment Box में Comment कर सकते हो। हम जरूर कोशिश करेंगे आपके question का reply देने की।
शुक्रिया दोस्तों आपने हमारा आर्टिकल यहाँ तक पड़ा और आशा करता हूं आपको समझ आया होगा कि Google Par Photo Kaise Dale.
Thanks for reading!
FAQ – Google Par Photo Kaise Dale
मैं गूगल पर अपनी पिक्चर कैसे प्राप्त करूं?
गूगल पर जाए अपना नाम सर्च करें और इमेज के सेक्शन में अपना इमेज प्राप्त करें।
इंटरनेट में सर्च कैसे किया जाता है?
1. सबसे पहले आपको गूगल एप्लीकेशन ओपन करना है।
2. अब आप को ऊपर की तरफ सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. यहां से आप कुछ भी सर्च कर सकते हो जो आपको सर्च करना है।
4. और एक दूसरा तरीका, सर्च बार के साइड में माइक का ऑप्शन।
5. मिलेगा इसके चलते आपको सिर्फ बोलना होता है और टाइप अपने आप हो जाता है।
गूगल फोटो कैसे देखें?
1. फोटो देखने के लिए आपको आपके मोबाइल में गैलरी नाम का ऐप ओपन करना होगा।
2. जैसे ही गैलरी ऐप ओपन होता है आपके सामने आपके सारे फोटो आ जाएंगे।
क्या लोग मेरी गूगल फोटोज देख सकते हैं?
गूगल एक सर्च इंजन है जिसमें कई सारे लोग अलग-अलग सर्च करते रहते हैं। अगर किसी ने नाम गूगल पर सर्च किया और उस व्यक्ति को आपका फोटो मिला तो वह भी उस फोटो को देख सकता है।
मेरे सारे गूगल फोटो कहां हैं?
वैसे तो आपके सारे फोटोस गूगल फोटोज में होते हैं लेकिन आपके फोटो अगर डिलीट हो गए तो आप उससे trash मैं देख सकते हो।