35+ गांव में बिजनेस करने का तरीका | कम पैसे मे अच्छा बिजनेस

गांव में बिजनेस करने का तरीका

अगर आप गांव में रहते हैं और आप गांव में बिजनेस करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर है. आज हम आपको गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया बताएंगे.

आज हम आपको 35+ बिजनेस आइडिया बताएंगे. जो बिजनेस आइडिया हम आपको बताने जा रहा है वह कम पैसे मे अच्छा बिजनेस रहेगा.

Page Contents

35+ गांव में बिजनेस करने का तरीका

अब हम आपको 35 से ज्यादा गांव में बिजनेस करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इन तरीकों को इस्तेमाल करके आप गांव में रहकर भी आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यकीन मानिए इस पोस्ट में आपको गांव में बिजनेस करने के अनगिनत तरीके मिल जाएंगे इन तरीकों को आपने इंटरनेट पर कहीं भी नहीं सुना होगा.

Sr. No.Business IdeasBrief Intro
1गांव में चलने वाला बिजनेस – खाद का बिजनेसMore Information
2गांव में चलने वाला बिजनेस – हेयर सलून एवं ब्यूटी पार्लर का बिजनेसMore Information
3गांव में चलने वाला बिजनेस – जिम सेंटर का बिजनेसMore Information
4गांव में चलने वाला बिजनेस – अनाज खरीद बिक्रीMore Information
5गांव में चलने वाला बिजनेस – टेंट हाउस का बिजनेसMore Information
6गांव में चलने वाला बिजनेस – DJ सप्लाई का बिजनेसMore Information
7गांव में चलने वाला बिजनेस – Net Cafe का बिजनेसMore Information
8गांव में चलने वाला बिजनेस – चाय की दुकानMore Information
9गांव में चलने वाला बिजनेस – बकरी पालनMore Information
10गांव में चलने वाला बिजनेस – मिनी टॉकीज का बिजनेसMore Information
11गांव में चलने वाला बिजनेस – पानीपुरी और नाश्ते का बिजनेसMore Information
12गांव में चलने वाला बिजनेस – आटा चक्की का बिजनेसMore Information
13गांव में चलने वाला बिजनेस – विवाह हॉल का बिजनेसMore Information
14गांव में चलने वाला बिजनेस – पशुपालनMore Information
15गांव में चलने वाला बिजनेस – Poultry FarmingMore Information
16गांव में चलने वाला बिजनेस – खेती के उपकरणMore Information

1. गांव में चलने वाला बिजनेस – खाद का बिजनेस

अगर आप गांव में रहते हो तो जाहिर सी बात है कि, गांव में आधे से ज्यादा लोग खेती भी करते होंगे. खेतों में बहुत मात्रा में खाद का इस्तेमाल होता है ताकि पौधे अच्छे से उग पा‌‌ए.

तो आप गांव में रहकर बाहर से बड़ी मात्रा में खाद लेकर गांव में दुकान लगाकर अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. खाद अलग-अलग प्रकार के होते हैं. बिना केमिकल वाला खाद और केमिकल वाला खाद.

अगर आप बिना केमिकल वाले खाद का उपयोग करेंगे तो आपका बिजनेस बहुत तरक्की करेगा. क्योंकि आजकल लोग के केमिकल वाले खाद का इस्तेमाल करके जमीन को खोखला बना रहे हैं. तो आपके लिए एक अच्छा मौका बन जाता है कि ऑर्गेनिक खाद खरीद के अपने गांव में रहकर यह बिजनेस कर सकते हो. यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस हो सकता है.

2. गांव में चलने वाला बिजनेस – हेयर सलून एवं ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

गांव में ज्यादातर किराना दुकान या और भी कई तरह की दुकान होते हैं लेकिन हेयर सैलून या पार्लर नहीं होता. आप इस बात का फायदा उठाते हुए गांव में यह बिजनेस कर सकते हैं. गांव में आप एक हेयर सलून या ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कर सकते हैं.

लोगों को हर महीने अपनी हेयर कटकर नहीं पड़ते हैं. इसीलिए आपके पास ग्राहकों की कमी नहीं होगी. इससे आपका अच्छा खासा मुनाफा भी होगा. यह एक बहुत ही बढ़िया बिजनेस आइडिया है.

3. गांव में चलने वाला बिजनेस – जिम सेंटर का बिजनेस

गांव में बहुत लोगों और जवान बच्चों का मन होता है कि वह भी जिम जाकर अपनी बॉडी बनाए. लेकिन गांव में जिम सेंटर अवेलेबल नही है. इसकी वजह से लोग जिम में नहीं जा पाते. और उनका बॉडी बनाने का सपना अधूरा रह जाता है.

अगर आप गांव में जिम सेंटर खोलते हो तो आपको इससे अच्छा खासा मुनाफा होगा. जिम जॉइन करने के आप मंथली चार्जेस रख सकते हो. अगर आप मुझसे पूछोगे कि इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? तो मैं यही जवाब दूंगा कि गांव में चलने वाला बिजनेस – जिम सेंटर का बिजनेस है.

4. गांव में चलने वाला बिजनेस – अनाज खरीद बिक्री

गांव में बहुत सारे लोगों के पास अनाज बेचने का टाइम नहीं होता मतलब अनाज बेचने के लिए शहर जाना पड़ता है. इसका फायदा उठाते हुए आप गांव में अनाज खरीदी और बिक्री का बिजनेस शुरू कर सकते हो.

गांव के लोगों से आपको अनाज खरीदना है और शहर जाने पर उसे अच्छे दाम में बेचना है. इस तरह से आपका बिजनेस भी हो जाएगा और लोगों का फायदा भी हो जाएगा.

यह एक बिना पैसे का बिजनेस भी हो सकता है. आप सबसे पहले ग्राहक से अनाज खरीद कर उसे अच्छे दामों में बेचकर फिर आप उसका पैसा ग्राहक को दे सकते हैं आपकी मार्जिन अलग करके. एक तरह से यह बिना पैसे का बिजनेस ही हो जाता है.

5. गांव में चलने वाला बिजनेस – टेंट हाउस का बिजनेस

आजकल गांव में शादी, रिसेप्शन और अन्य तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं. गांव में कार्यक्रम करने के लिए सबसे पहले तो एक अच्छा सा टेंट होना जरूरी है बिना टेंट के कोई भी कार्यक्रम नहीं हो सकता.

तो इसका फायदा उठाते हुए आप अपना टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते हो. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को शुरुआती दौर पर थोड़े पैसे लगाने पड़ेंगे लेकिन बाद में आपको इसका रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा.

गांव का हर लोग आपका यह टेंट हाउस शादी, रिसेप्शन या अन्य किसी कार्यक्रम के लिए भाड़े पर लेगा तो आप उसका चार्ज कर सकते हो. और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. यह तो मैंने आपके सवाल का जवाब भी दे दिया है की कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये ?

6. गांव में चलने वाला बिजनेस – DJ सप्लाई का बिजनेस

जैसा कि मैंने आपको पहले कहा था शादी, रिसेप्शन या अन्य किसी प्रोग्राम के लिए टेंट की जरूरत पड़ती ही है. वैसे ही कोई भी प्रोग्राम में DJ की जरूरत पड़ती ही है. तो आप इस चीज को समझते हुए अपना एक DJ सप्लाई का बिजनेस भी शुरू कर सकते हो.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को शुरुआती दौर पर थोड़े पैसे लगाने होंगे लेकिन बाद में आपको पैसों की बारिश मिलेगी. कहने का मतलब यह है कि आपको वन टाइम इन्वेस्टमेंट यहां पर करनी होगी. आपको बस DJ और उसके इंस्ट्रूमेंट खरीदने होंगे. यह एक बहुत ही अच्छा गांव में बिजनेस करने का तरीका हो सकता है.

7. गांव में चलने वाला बिजनेस – Net Cafe का बिजनेस

आजकल गवर्नमेंट बहुत सी स्कीम निकाल रही है जो हमें ऑनलाइन अप्लाई करनी होती है और बहुत से ऐसे फॉर्म है जो बच्चों को ऑनलाइन भरने पड़ते हैं. तू इस समस्या का फायदा उठाते हुए आप अपना नेट कैसे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आप इस बिजनेस को गांव में शुरू करते हैं तो पूरे गांव के लोग आपके पास ऑनलाइन फॉर्म भरने या झेरॉक्स निकालने आएंगे.

साइड में आप जेरॉक्स निकालने का भी बिजनेस इसके साथ ही कर सकते हैं. आजकल लोगों को जेरॉक्स का बहुत ही काम पड़ने लगा है. मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप अपने गांव में एक नेट कैसे की दुकान लगाकर लोगों को और बच्चों को टारगेट करते हुए अपना यह बिजनेस करेंगे.

8. गांव में चलने वाला बिजनेस – चाय की दुकान

गांव में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अपने दोस्तों के साथ चाय पीना अच्छा लगता है लेकिन गांव में कोई चाय की दुकान ना होने से ऐसा नहीं कर पाता. आपको बहुत से उदाहरण मिल जाएंगे की चाय की दुकान लगाकर बहुत से लोग लखपति बन गए हैं सिर्फ चाय बेचकर.

तो आप भी अपनी एक चाय की दुकान गांव में लगा सकते हैं. और अच्छा सा आईडिया सोचकर उसी दुकान में साइड बिजनेस भी कर सकते हैं. चाय की दुकान लगाने के लिए आपको कुछ भी खर्चा नहीं होगा. यह तो बिना पैसे का बिजनेस ही हो जाता है.

9. गांव में चलने वाला बिजनेस – बकरी पालन

गांव में रहकर आप बकरी पालन का बिजनेस भी शुरू कर सकते हो अगर आपके पास 10 या आठ बकरियां भी है तो आप लखपति हो. इस बिजनेस में आपको सिर्फ बकरियों को पालना होता है और बड़ा करना होता है. उसके बाद कोई व्यापारी आपसे आपकी बकरी खरीद लेता है.

बकरी पालन करने के लिए आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं करने होते हैं. आपको बस दो बकरियां लेनी होती है एक नर और एक मादी. फिर दो बकरियों के तीन-तीन के चार और चार के पास ऐसे बढ़ते ही जाते हैं. बकरियों को घास खिला कर भी बड़ा कर सकते हो अगर आप गांव में रहते हो तो घास आप आसानी से कहीं से भी ला सकते हो.

यह बिजनेस आपके लिए कम पैसे मे अच्छा बिजनेस हो जाता है और यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस भी है.

10. गांव में चलने वाला बिजनेस – मिनी टॉकीज का बिजनेस

आजकल कोरोनावायरस की वजह से हर कोई घर में खाली बैठा है. और वैसे भी गांव में कोई सिनेमा हॉल नहीं होता. तो आप इस चीज का फायदा उठाते हुए आपके गांव के लिए एक मिनी टॉकीज का बिजनेस खोल सकते हो. इस बिजनेस से आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा.

यह बिजनेस करने के लिए आपको बस एक बड़े से हॉल की जरूरत होगी और एक प्रोजेक्टर के साथ साउंड सिस्टम लगेगा. यह एक तरह का वन टाइम इन्वेस्टमेंट है. आपका फायदा भी होगा और इससे आपके ग्राहक खुश भी होगा.

यह एक फायदेमंद बिज़नेस आईडिया है. इस बिजनेस आइडिया के जरिए आप घर बैठे बिजनेस कर पाओगे.

11. गांव में चलने वाला बिजनेस – पानीपुरी और नाश्ते का बिजनेस

यह बिजनेस आइडिया सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है. ऐसे बहुत से गांव है जिनमें नाश्ता और पानी पूरी का स्टॉल नहीं है. अगर आपकी बिजनेस करना शुरू करते हो तो आपको इससे अच्छा खासा मुनाफा होगा. गांव में शुरू करने लायक यह बहुत ही अच्छा और सरल बिजनेस है.

इस बिजनेस में आपको इन्वेस्टमेंट करती रहनी होगी लेकिन इन्वेस्टमेंट करने का आपको फायदा भी मिलेगा. गांव में बहुत सारे लोगों का मन होता है कि वह पानीपुरी खाए और नाश्ता करें लेकिन गांव में वह सुविधा उपलब्ध नहीं होती. अगर आप यह सुविधा गांव में उपलब्ध करा देते हो तो आपको कभी ग्राहकों की कमी नहीं होगी.

यह बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं है और ना ही ज्यादा पैसों की जरूरत है. यह बिजनेस आइडिया कम पैसे मे अच्छा बिजनेस आइडिया है.

12. गांव में चलने वाला बिजनेस – आटा चक्की का बिजनेस

बहुत से ऐसे गांव हैं जहां आटा चक्की भी नहीं है और है तो वह बहुत कम संख्या में है. अगर आप इस समय में आटा चक्की का बिजनेस खोलते हो तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा और आपके रेगुलर ग्राहक बनना शुरू हो जाएंगे.

आप एक ही आटा चक्की में अलग अलग तरीके के वस्तु पी सकते हो. यह बिजनेस शुरू करने के लिए आप को शुरुआती दौर पर इन्वेस्टमेंट करना होगा फिर आपको मुनाफा होना शुरू हो जाएगा. या बिजनेस भी कम पैसे मे अच्छा बिजनेस आइडिया है.

13. गांव में चलने वाला बिजनेस – विवाह हॉल का बिजनेस

बढ़ती जनसंख्या के साथ शादियां भी बढ़ रही है. और शादियों के साथ रिसेप्शन भी बढ़ रहे हैं. तो आपके लिए यह मौका है कि, आप गांव में एक विवाह हॉले बनाएं. विवाह हॉल को बहुत तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है सिर्फ शादियों और शिक्षण के लिए नहीं और भी कई कार्यक्रम ऐसे होते हैं जो हम विवाह हॉल में लेते हैं.

इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ी बड़ी जगह चाहिए होगी और बड़ी जगह में आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा. यह बिजनेस आइडिया वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर बेस्ट है.

14. गांव में चलने वाला बिजनेस – पशुपालन

पशुपालन मतलब गाय और जर्सी गाय को पालकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो यह बढ़िया बिजनेस आईडिया है. इस बिजनेस में आपको बस गाय या जर्सी गाय को पालना है और उनसे दूध निकालना है. यह बिजनेस आइडिया भी वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर बेस्ट है.

इस बिजनेस के जरिए आप दूध सप्लाई कर के पैसे कमा सकते हो. अगर आप जर्सी गाय का पालन करते हो तो आपको जर्सी गाय 1 दिन में 20 लीटर से भी ज्यादा तक का दूध दे सकती है.

15. गांव में चलने वाला बिजनेस – Poultry Farming

सबसे अच्छा यह गांव में चलने वाला बिजनेस है. इस बिजनेस में आपको मुर्गियों को पालना होता है. यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है. आप शुरुआती दौर पर इसे कम जगह में भी शुरू कर सकते हो.

अंडे या मीट के लिए हम मुर्गी पालन करते हैं. मुर्गी या 16 से 21 हफ्तों में अंडे देना शुरू करती है. आप मुर्गियों से और मुर्गियों के अंडों से दोनों से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. यह एक बेहतरीन गांव में चलने वाला बिजनेस हो सकता है.

16. गांव में चलने वाला बिजनेस – खेती के उपकरण

अगर आप गांव में रहते हैं तो यह जाहिर सी बात होगी कि बहुत सारे लोग गांव में ऐसे हैं जो खेती करते हैं. तो आप उन लोगों को टारगेट करते हुए अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हो.

गांव में आप अपना एक दुकान लगाकर उस दुकान में खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को रख सकते हो और उसका बिजनेस कर सकते हो. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे खेती के लिए भी नए-नए उपकरण आते जा रहे हैं.

खेती में बहुत सारे उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि पावड़ा, वीणा, कुवे से पानी निकालने के लिए मोटर और साथ में पाइप. और भी बहुत सारे उपकरण होते हैं जो आप अपने दुकान में रख सकते हो यह बिजनेस करने के लिए.

गांव में बिजनेस करने का तरीका – कम पैसे मे अच्छा बिजनेस

अब हम आपको शॉर्ट में कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताऊंगा जिससे आप शुरू करके आसानी से पैसे कमा पाओगे और यह बिजनेस आइडिया आपके लिए भी फायदेमंद होगा.

Last Words 

आशा करता हूं आप को पढ़कर संतुष्टि हो गई होगी. आज आपने जाना कि गांव में बिजनेस करने का तरीका क्या है और हमने आपको कम पैसे मे अच्छा बिजनेस आइडिया अभी बताया है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडिया कौन सा है.

अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं. अगर आपको दूसरी बिजनेस आइडिया के बारे में जानना है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

यह भी पढ़िए:-

4.7/5 - (3 votes)

5 thoughts on “35+ गांव में बिजनेस करने का तरीका | कम पैसे मे अच्छा बिजनेस”

  1. शंकर उलटे

    आपने हमारे लिए चुन चुन कर ये तरीके लाए इसके लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *