free fire game आज दुनिया की नंबर 1 games में से एक बन गयी है। Free Fire Me Free Me Diamond Kaise Le ये हम जानेगे। आज करोड़ों खिलाडी इसे खेलते हैं और ये game अंदाज़न हर रोज़ मिलियन डॉलर का व्यापार करती है। इस कमाई का ज्यादातर हिस्सा game को वर्चुअल खरीद से होता है।
यानी game के अंदर जो चीजें डिजिटल रूप में मौजूद होती हैं जैसे नए नए हथियार, नई स्किन्स और भी बहुत कुछ। खिलाडी game के अंदर इन चीजों को खरीदते हैं जिससे game को इतनी कमाई होती है।
free fire game ने मोबाइल gaming की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है जो कोई और game नहीं कर सकी। इस game ने कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल, फोर्टनाइट और भी दूसरी game को बहुत कड़ी टक्कर दे रखी है |
free fire game फैक्ट्स की बात करें तो एक दिन में सबसे ज्यादा 5 करोड़ तक लोग इस game को खेल चुके हैं |
इस game का नियम बिल्कुल आसान है |
करो या मरो। या तो दूसरे को मारो या खुद मर जाओ।
आपको दूसरे लोगों से ज्यादा ताकतवर बनने के लिए खुद को अपग्रेड करना होता है। अपग्रेड आप नई स्किन के साथ, नए हथियारों के साथ, नए नए एसेट्स के साथ होते हैं।
मार्किट में आने वाले नई स्किन्स को इस्तेमाल करने से और नए हथियारों को इस्तेमाल करने से आप दूसरों से बेहतर हो जाते हो।
खुद को game में अपग्रेड करने के लिए आपके पास एक चीज का होना जरूरी है और वो है diamonds।
असली वाले नहीं, बल्कि game के अंदर।
इन diamonds का इस्तेमाल आप डिजिटल एसेट्स खरीदने के लिए करते हैं। जितने ज्यादा diamonds उतने ही बढ़िया एसेट्स आप खरीद सकते हैं। अगर आपको कोई नई बंदूक लेनी है तो भी आपको उसे खरीदने के लिए diamonds की जरूरत पड़ती है।
game के अंदर अपग्रेड होने के अलग अलग तरीके हैं पर सबसे आसान तरीका है game स्टोर से diamond को खरीदना। पर जहाँ खरीदने की बात आती है तो diamond खरीदने के लिए पैसे लगते है और पैसों की किल्लत होने की वजह से ज्यादा लोग diamond को नहीं खरीदते और किसी न किसी तरीके उन्हें हासिल करने की कोशिश करते हैं।
अगर आप भी free fire में diamond खरीदना पसंद नहीं करते और बिना पैसे लगाए diamond हासिल करना चाहते हैं तो हम इंटरनेट पर की इतनी सारी रिसर्च के बाद आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप free में free fire game के diamond हासिल कर सकते हैं। जी हाँ free में। तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे मुद्दे की बात करते हैं।

गूगल की मदद से Free Fire Me Free Diamonds Le
तो सबसे पहला और किफायती तरीका है गूगल। जी हाँ। गूगल की एक एप्प गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स है जो ऑनलाइन सर्वे करवाती है।
आपको करना ये हैं के आपको ये एप्प डाउनलोड करनी है उस एप्प पर रजिस्टर करना है और उस एप्प पर आपको कुछ सर्वे दिए जायेंगे। वो सर्वे पूरे करने के बाद आपको कुछ पैसे दिए जाएंगे। उन पैसों का इस्तेमाल आप diamond खरीदने के लिए कर सकते हैं।
यूट्यूब से भी मिल सकते हैं Free Fire Me Free Diamonds
आज यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग कम्युनिटी हैं और हर रोज़ लाखों वीडियोस यूट्यूब पर अपलोड होती हैं। आज हज़ारों चैनल gaming पर आधारित हैं जो हर रोज़ अपने सब्सक्राइबर्स के लिए gaming के ऊपर वीडियोस उपलोड करते हैं और कयी बार उन वीडियोस में diamonds का गिवअवे देते हैं यानी अपने सब्सक्राइबर्स को free में diamonds देते हैं। आपको उन चैनल्स से भी free में diamonds मिल सकते हैं। बस आपको करना ये हैं के अपने पसंदीदा क्रिएटर को लगातार फॉलो करना है।
free fire से भी मिल जाते हैं Free Fire Me Free Diamonds
free fire game में कई बार बड़े बड़े इवेंट्स होते हैं और game के दौरान कई बार बाहरी विज्ञापन भी आते हैं। अगर आपके पास भी बाहरी विज्ञापन आते हैं और आप उनको बिना देखे हटा देते हैं तो आज के बाद ऐसा मत कीजिये क्योंकि उन विज्ञापनों को देखने के बदले आपको diamonds मिल सकते हैं। free fire में चल रहे इवेंट्स को देखने के बदले भी आपको diamond मिल सकते हैं।
diamond जनरेट करने से Free Fire Me Free Diamonds Le
बहुत साल पहले जब free fire लांच हुई थी तो उसकी इतनी पॉपुलैरिटी नहीं थी। free fire अपने खिलाड़ियों को free में diamond देती थी। ऐसा इसलिए करती थी ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा game खेले। free fire ने बहुत सारे diamond जेनरेटर बनाये।
ये एक तरह की स्क्रिप्ट होती थी जिससे बहुत सारे diamond free में मिल जाते थे। जैसे जैसे ये game पॉपुलर होती गयी वैसे वैसे ये स्क्रिप्ट भी हटाते गए।
आपको आज भी इंटरनेट पर ऐसी स्क्रिप्ट मिल जाएगी जो आपको free fire diamond free में दे देगी बस आपको उनको ढूंढ़ने का थोड़ा कष्ट करना होगा।
आज free fire के सर्वर हर एक देश में होने की वजह से और free fire को डिजिटल असेस्ट्स से होने वाली कमाई की वजह से free fire ने इन स्क्रिप्ट्स को बंद कर दिया था पर आज भी बहुत सारी वेबसाइट आपको ये diamond free में दे दगी।
विज्ञापन देखने के बदले भी मिल जाते हैं Free Fire Me Free Diamonds
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी एप्प्स हैं जो free diamond देने का काम करती हैं। इन एप्प्स पर स्पिन व्हील्स होते हैं आपको उन व्हील्स को स्पिन करना यानी घूमना होता है जिससे आपको रिवॉर्ड के रूप में diamond मिलते हैं। इन एप्प पर जो विज्ञापन आते हैं उससे भी आपको free fire के diamond मिलते हैं।
free fire के प्रोग्राम से Free Fire Me Free Diamonds Le
free fire game अपने खिलाडियों का खास ध्यान रखती है। free fire अपने खिलाडियों के लिए अलग अलग तरह के पार्टनर प्रोग्राम लाती है। उनका हिस्सा बनने के लिए free fire कुछ खास शर्तें रखती है।
अगर आप उन शर्तों को पूरा करते हैं तो free fire आपको free में ही diamond देती है और साथ में अपने क्रिएटर्स की लिस्ट में आपको शामिल भी करती है। free fire का ये एक बहुत सफलता पूर्वक चलने वाला प्रोग्राम हैं और हर साल हज़ारों खिलाडी इससे जुड़ते हैं।
बूयाह एप्प से Free Fire Me Free Diamonds Le
अगर आप free fire खेलते हैं तो आपको इसका मतलब पता होगा और आप इस एप्प के बारे में जानते होंगे। बूयाह एक ऐसा एप्प है जो सीधा free fire से कनेक्ट होती है।
इस एप्प पर game से संबंधित विज्ञापन और इवेंट्स होते हैं। आप उन इवेंट्स में भाग लेकर diamonds के साथ साथ free fire game की और भी बहुत सारी चीजें जीत सकते हैं। ज्यादातर खिलाडी इसी एप्प का इस्तेमाल करते हैं।
मेम्बरशिप से Free Fire Me Free Diamonds Le
अगर आपको free diamonds के साथ कुछ और VIP सर्विसेज चाहते हैं तो आपको free fire की मेम्बरशिप ले लेनी चाहिए। ये मेम्बरशिप साप्ताहिक और महीनेवार रूप में मिलती है। इस मेम्बरशिप को बहुत कम पैसों में खरीदा जा सकता है।
इस मेम्बरशिप के बाद आपको free diamonds के साथ साथ आपको VIP सर्विस भी मिल जाएगी। आपको free fire के बहुत सारे इवेंट्स में भाग लेने का मौका भी मिलेगा।
अगर आप कुछ पैसे देकर अच्छी सर्विस के साथ साथ diamond खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही है।
gaming एप की मदद से Free Fire Me Free Diamonds Le
आज मार्केट में बहुत सारी gaming एप्प है जैसे MPL, Winzo इत्यादि। ये एप्प्स आपको ऑनलाइन games खेलने की सहूलियत देती हैं। इन एप्प में आपको कुछ पैसे डाल कर ऑनलाइन games खेलनी होती हैं |
games जीतने पर आपको पैसे मिलते हैं और इन एप्प के स्टोर्स पर आपको free fire जैसी games के एसेट्स खरीदने के लिए मिल जाते हैं और आप जीते हुए कैश के बदले उन एसेट्स को खरीद सकते हैं।
जब आप उन diamonds को खरीदते हैं तो वो diamond अपने आप ही आपके free fire के अकाउंट में आ जायेंगे।
कई बार हो जाता है धोखा
अक्सर free diamond हासिल कर चक्कर में कई बार धोखा भी हो जाता है। आज बहुत सारी ऐसी वेब साइट्स है जो आपको free diamond देने के चक्कर में आपके साथ धोखा कर सकती हैं।
कुछ ऐसी एप्प्स भी हैं जो free diamond देने का लालच देकर आपके सारी कांटेक्ट लिस्ट हैक कर लेते हैं। यहां तक की आपके फोन के अंदर के पुरे डाटा को भी एक्सेस कर सकते हैं जो आपको एक बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
इसलिए इस तरह की साइट्स से आपको सावधान रहने की जरूरत है।
तो free fire खेलते रहे और इक्कठे करते रहे diamonds
Read:-
Great article very knowledgeful information is shared India’s Best Motivational website