अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि email kaise bhejte hain तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं. आज हम किस आर्टिकल के माध्यम से आप सब को सिखाएंगे कि email kaise bhejte hain. आज के डिजिटल युग में ईमेल सबसे जरूरी है. हर दूसरे इंसान का खुद का एक ईमेल होता है. आपका भी एक ईमेल होगा लेकिन अगर आपको ईमेल भेजना नहीं आता तो हम आपको सिखाएंगे कि email kaise bhejte hain.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है SD, इस वेबसाइट का फाउंडर. आप सब का इस वेबसाइट पर स्वागत करता हूं. आज हम ईमेल के बारे में जानकारी जानने वाले हैं. पिछले आर्टिकल में हमने जाना कि Email ID Kaise Banate Hain और अब हम जानेंगे की email kaise bhejte hain.
Email Kaise Bhejte Hain (ईमेल कैसे भेजते है)
अब हम जानेंगे कि email kaise bhejte hain. ईमेल भेजने के दो तरीके हैं. पहला तरीका आप कंप्यूटर से ईमेल भेज सकते हैं और दूसरा तरीका मोबाइल से आप ईमेल भेज सकते हैं. आज हम आपको इन दोनों तरीकों के बारे में सिखाएंगे और बताएंगे.
मोबाइल से Email Kaise Bhejte Hain
अगर आपको जानना है कि मोबाइल से Email Kaise Bhejte Hain तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए. जिससे आप समझ जाएंगे कि मोबाइल से ईमेल कैसे भेजा जाता है.
1. जीमेल अप्प को खोले

सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल ऐप को खोलें और अगर जीमेल एप में आपने साइन इन नहीं किया है तो साइन इन करें.
2. “Compose” बटन पर क्लिक कीजिये

ऐप ओपन होने के बाद नीचे राइट साइड में प्लस का बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है और यहां पर आप ईमेल लिख सकते हैं.
3. ईमेल लिखिए

फिर आपको ईमेल कंपोज करना है मतलब लिखना है. कंपोज ईमेल में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे वह तीन ऑप्शन है From, To, Subject, Compose Email.
From: from में आपको आपकी ईमेल आईडी लिखनी है. मतलब जिस भी ईमेल आईडी से आप हम ईमेल भेजना चाहते हैं वह ईमेल आईडी आपको लिखनी है.
To: to में आपको उस व्यक्ति की ईमेल आईडी लिखनी है जिसको आप ईमेल भेजना चाहते हैं.
Subject: subject में आपको आपके ईमेल भेजने का विषय लिखना है मतलब किस कारण से आप यह ईमेल भेज रहे हो इसका शॉर्ट में आपको लिखना है.
Compose Email: जो भी संदेश आपको भेजना है वह आपको कंपोज ईमेल में विस्तार से लिखना है.
4. सेंड ईमेल पर क्लिक करिये
ईमेल लिखने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको सेंड ईमेल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप ईमेल भेज सकते हैं. इस तरह से आप जान गए होंगे कि ईमेल कैसे भेजते हैं.
Read This:-
इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन में से ईमेल भेज सकते हैं. आशा करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा. उम्मीद है मैंने आपके सवाल email kaise bhejte hain का जवाब दे दिया होगा.
Email Me Photos and Documents Kaise Bheje
अगर आपको नहीं पता कि ईमेल के साथ फोटोस और डॉक्यूमेंट को कैसे भेजा जाता है तो आप इसे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सीख जाएंगे की Email Me Photos and Documents Kaise Bheje. अगर आपको जानना है कि ईमेल में फोटोस एंड डाक्यूमेंट्स कैसे जोड़े तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए.
1.Click On Pin

जैसे ही आप ईमेल के कंपोज सेक्शन में आएंगे आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ पिन का आइकन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा.
2.Select Storage Location

पिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक “Attach File” का और दूसरा “Insert From Drive”. यहां पर आपको वह ऑप्शन सेलेक्ट करना है जहां पर आपने फोटो दिया डॉक्यूमेंट को सेव करके रखा है.
उदाहरण के तौर पर अगर मैंने फोटोस या फिर डॉक्यूमेंट को अपने मोबाइल के स्टोरेज में सेव किया हुआ है तो मैं “Attach File” के ऑप्शन पर क्लिक करूंगा. अगर मैंने गूगल ड्राइव में उस डॉक्यूमेंट या फिर फोटो को सेव किया होता तो मैं “Insert From Drive” के ऑप्शन पर क्लिक करता.
आशा करता हूं मैंने दी हुई जानकारी को प्राप्त करके आपको समझ में आ गया होगा कि ईमेल में फोटोस और डॉक्यूमेंट को कैसे भेजा जाता है. और आपको यह भी समझ में आ गया होगा कि Email Kaise Bhejte Hain.
Email Bhejne Ke Liye Jaruri Chije
अब मैं आपको ईमेल भेजने के लिए जो जरूरी चीजें है उसके बारे में बताऊंगा. अगर आपके पास वह सारी चीजें है तो आप आसानी से ईमेल भेज सकते हैं और email kaise bhejte hain यह जान सकते हैं.
- ईमेल भेजने के लिए आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन होना जरूरी है
- ईमेल भेजने के लिए आपका एक ईमेल होना चाहिए
- जिसको भी आप ईमेल भेज रहे हो उसका ईमेल आपको पता होना चाहिए
- आपकी कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होनी चाहिए
ईमेल भेजने के लिए हम इन सारी चीजों का उपयोग करने वाले हैं ध्यान रखिए आपके पास यह सभी चीजें होनी चाहिए. तभी आप ईमेल भेज सकते हैं.
Computer से Email Kaise Bhejte Hain
अगर आपको जानना है कि कंप्यूटर या लैपटॉप से ईमेल कैसे भेजा जाता है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए. जिससे कि आप समझ जाए की कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते हैं.
1.Open Browser And Go To “mail.google.com”
आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करना है और mail.google.com पर जाना है.
2.Click On Compose And Write Email
उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ कंपोज का बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है और आप जो भी ईमेल में लिखना चाहते हैं वह आपको लिखना है.
आशा करता हूं आप को पता चल गया होगा कि कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते हैं. अगर आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.
Also Read:-
Email कैसे देखें
अब हम आपको बताएंगे कि सेंड किए गए ईमेल हम कैसे देख सकते हैं. मतलब हम ने किस-किस को ई-मेल भेजा है वह हम कैसे देख सकते हैं. अगर आपको जानना है कि सेंड किए गए ईमेल कैसे देखे तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए इससे आप को पता चल जाएगा कि भेजे हुए ईमेल को कैसे देखें.
- सबसे पहले जीमेल ऐप को ओपन करिए
- उसके बाद मेंन्यू पर क्लिक करिए
- फिर नीचे आपको दिखेगा Sent
Sent पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि किस-किस को आपने ईमेल सेंड किया है. आशा करता हूं आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला हो. अगर कुछ नया सीखने को मिला है तो कमेंट करके जरूर बताइए.
Conclusion
दोस्तों आज हमने सीखा की email kaise bhejte hain और मोबाइल से Email Kaise Bhejte Hain. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस आर्टिकल से संबंधित आपको कुछ सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम आपकी कमेंट का जवाब जरूर देंगे.
FAQ On Email Kaise Bhejte Hain
Compose email me kya likhte hai In Hindi
कंपोज ईमेल एक ऐसा पेज है जहां पर आप आपका ईमेल एड्रेस, ईमेल रिसीव करने वाले का एड्रेस और सब्जेक्ट के साथ संदेश यानी आप जो भी ईमेल में लिखना चाहते हैं वह लिख सकते हैं.
फोन से ईमेल कैसे भेजे?
फोन से ईमेल भेजने के लिए आपको जीमेल एप का प्रयोग करना होगा. ईमेल भेजने के लिए जीमेल ऐप को ओपन करिए और नीचे राइट साइड की तरफ Compose का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप फोन से ईमेल भेज सकते हैं.