Email ID Kaise Banate Hain – 1 मिनिट के अंदर | 2023

Mobile Se Email ID Kaise Banaye

क्या आप जानना चाहते हैं कि mobile se email id kaise banaye? या फिर email id kaise banate hain? अगर हां! तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से New Email Id Banana सिखाएंगे. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी तरह से समझ में आ जाएगा की email id kaise banate hain.

हेलो दोस्तों मेरा नाम है सनातन मैं TechnicalSanatan.com का फाउंडर हूं और आज मैं आपको बताने वाला हूं की email id kaise banaye in hindi. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ईमेल आईडी बनाने के लिए पूरी तरह से सक्षम हो जाएंगे और आप New Email Id Banana सीख जाएंगे.

Email ID Kaise Banate Hain Mobile Se

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है फिर भी आप अपने मोबाइल से new email ID बना सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि email id kaise banate hain. तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से सीख सकते हैं कि mobile se email id kaise banaye.

Email ID Kya Hoti Hai

उदाहरण के तौर पर अगर हमें किसी व्यक्ति से काम पड़ता है तो हम उसके पत्ते पर यानी एड्रेस पर जाकर उससे संपर्क करते हैं. ठीक उसी तरह ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए एक एड्रेस की जरूरत होती है. जिस पर हमें मेल्स आए और हम यहां से मेल भेज सकें. इस एड्रेस को नेटलोक में हम ईमेल आईडी कहते हैं. खुद की ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको ईमेल अकाउंट बनाना होता है.

आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि Email ID Kya Hoti Hai और अब हम जानेंगे कि google par email id kaise banaye.

Email ID Kaise Banate Hain

अब हम सीखेंगे की mobile se email id kaise banaye. अब मैं जो स्टेप्स आपको बताने वाला हूं उन स्टेप्स को आप फॉलो करिए फिर आप सीख जाएंगे की ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं. आप यह स्टेप्स मोबाइल पर भी फॉलो कर सकते हैं और मोबाइल से ईमेल आईडी बना सकते हैं.

Read This:-

Step 1: Search “Create Email Account” On Google
सबसे पहले गूगल पर जाइए और सर्च करिए “Create Email Account”, सर्च करने के बाद तीसरे लिंक पर यानी “Create your google account” पर क्लिक करिए.

Email ID Kaise Banate Hain

Step 2: Fill Personal Details
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी जैसे कि पहला नाम, आखरी नाम, फिर यू यूजरनेम choose करना होगा. और आपकी ईमेल आईडी का नया पासवर्ड बनाना होगा. फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.

Email ID Kaise Banate Hain

Step 3: Enter Mobile Number and DOB
अब आपको आपका मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना जेंडर सिलेक्ट करना होगा फिर नेक्स्ट पर क्लिक करिए. फिर जो मोबाइल नंबर आपने दिया है उस पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको एंटर करके वेरीफाई करना है.

Email ID Kaise Banate Hain

Step 4: Accept Terms and Conditions
उसके बाद आपको गूगल की टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करना है और “Yes, i’m in” पर क्लिक करना है.

Email ID Kaise Banate Hain

इन चार स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी ईमेल आईडी क्रिएट कर सकती है. आशा करता हूं की email id kaise banate hain इस सवाल का जवाब मैंने आपको दे दिया होगा.

Read This:-

Gmail Me 2 Step Verification On Kaise Kare

जीमेल में 2 Step Verification on करना बेहद जरूरी है इससे आपका जीमेल सुरक्षित रहता है और Hack होने के चांसेस कम रह जाते हैं. नया जीमेल अकाउंट बनाने के तुरंत बाद हमें टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन कर लेना चाहिए. अब मैं आपको बताऊंगा कि Gmail Me 2 Step Verification On Kaise Kare. आप इस step को अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं.

जीमेल का टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए जिससे आप आसानी से सीख जाएंगे कि कैसे हमें जीमेल अकाउंट का टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करना है.

  • जीमेल एप को खोलिए
  • राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको आपके ईमेल का अवतार या लोगों दिखेगा उस पर क्लिक करिए
  • ईमेल आईडी के नीचे आपको “Manage Your Google Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन में जाना है
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • पीर जीमेल का पासवर्ड डाल के मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई कर के आप टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन कर सकते हैं

आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि Gmail Me 2 Step Verification On Kaise Kare. यह करना बहुत जरूरी है. यह करने से आपका ईमेल सुरक्षित रहता है इसीलिए नया ईमेल अकाउंट बनाने के बाद टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन कर लेना चाहिए.

Gmail ID Kaise Setup Kare Phone Me

अगर आपको जानना है कि mobile se email id kaise banaye तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए. अब मैं बताऊंगा कि आप कैसे अपने मोबाइल से Gmail ID बना सकते हैं. mobile se email id kaise banaye यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए जिससे आप जान जाएंगे कि मोबाइल से ईमेल आईडी को कैसे बनाया जाता है. ऊपर दिए गए स्टेप्स को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि email id kaise banate hain. अब मैं आपको बताऊंगा कि ईमेल आईडी को मोबाइल में सेट अप कैसे करें. जिससे हमने क्रिएट की हुई ईमेल आईडी मोबाइल में आ जाएगी और जो भी मेल उस ईमेल आईडी पर आएंगे उसका हमें नोटिफिकेशन आएगा.

तो चलिए जानते हैं कि Gmail ID Kaise Setup Kare Phone Me.

Open Gmail App: सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल ऐप को ओपन करें.

Click On Logo Then Go To Add Account: जीमेल एप ओपन करने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में ईमेल का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करके नीचे “Add Account” का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है.

Select Google To Add Email: उसके बाद आपको गूगल पर क्लिक करना है ताकि आप गूगल अकाउंट को फोन में ऐड कर सके.

Enter Email And Password: फिर आपको अपना ईमेल और ईमेल का पासवर्ड डालना है डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वह दर्ज करना है.

जैसे ही आप ओटीपी से वेरीफाई कर लोगे आपका ईमेल सक्सेसफुली आपके फोन में ऐड हो जाएगा. इस तरह से आप अपने मोबाइल में ईमेल को ऐड कर सकते हैं. आशा करता हूं मैंने आपके सवाल Gmail ID Kaise Setup Kare Phone Me का जवाब दे दिया होगा.

Email ID की Features

अब मैं आपको गूगल ईमेल के कुछ विशेषताएं यानी फीचर्स के बारे में बताऊंगा. जिससे आपको पता चल जाएगा कि ईमेल आईडी के फीचर्स क्या होते है.

  • जीमेल में आप ऑटोमेटिक फिल्टर और कैटिगरीज बना सकते हैं
  • लिखने में आसानी और लिखते वक्त शब्दों का सजेशन मिलता है
  • आपको ई-मेल की टाइट सिक्योरिटी मिलती है
  • होशियारी से आप ईमेल कंपोज और लिख सकते हैं

Gmail के उपयोग क्या है

ई-मेल बहुत से काम में हम इस्तेमाल में ले सकते हैं. आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति का ईमेल होता है अगर आपका नहीं है तो जल्दी से जल्दी इस आर्टिकल को पढ़कर ईमेल बना लीजिए. अगर आप नहीं जानते हैं कि जीमेल का क्या उपयोग है तो मैं अब आपको बताने वाला हूं. हम गूगल की ई-मेल के बारे में जानेंगे और हम कैसे यूज कर सकते हैं वह भी जानेंगे.

  • किसी को कुछ जानकारी भेजने के लिए हम ईमेल का उपयोग कर सकते हैं
  • किसी के जानकारी का रिप्लाई देने के लिए भी हम ईमेल का उपयोग कर सकते हैं
  • अब आप ईमेल के द्वारा वीडियो कॉल से मीटिंग भी कर सकते हैं
  • जीमेल एक फ्री सर्विस है जो गूगल हमें देता है
  • अगर आपको किसी को कुछ डॉक्यूमेंट भेजने हैं तो आप जीमेल का इस्तेमाल करके भेज सकते हैं

Last Word 

आशा करता हूं मैंने दी हुई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और उससे कुछ आपको सीखने को मिला होगा. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि Email ID Kaise Banate Hain?  अगर आपको मैंने दी हुई जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

अगर आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो मुझे कमेंट में जरूर पूछें मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा.

FAQ On Email ID Kaise Banate Hain

ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको आपके मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल्स की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप ईमेल आईडी आसानी से बना सकते हैं

मेरी ईमेल आईडी क्या है?

आपकी ईमेल आईडी पता करने के लिए जीमेल ऐप को ओपन करिए फिर राइट साइड में ऊपर आपका अवतार या फोटो दिखेगा उस पर क्लिक करिए उस पर आपका नाम आएगा आपके नाम के नीचे आपकी ईमेल आईडी दिखेगी, वही आपकी ईमेल आईडी है.

Mobile Se Email ID Kaise Banaye

मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने के लिए open Gmail App> Click on avtar>Select add account>Select google>fill details>verify mobile number with OTP. अब आप की इमेल आईडी सक्सेसफुली क्रिएट हो चुकी है.

क्या मेरे 2 जीमेल अकाउंट हो सकते है?

हां, आपकी दो जीमेल अकाउंट हो सकते हैं.

5/5 - (3 votes)

2 thoughts on “Email ID Kaise Banate Hain – 1 मिनिट के अंदर | 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *