Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye In Hindi 2022

3/5 - (2 votes)

अगर आप भी जानना चाहते हैं Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye तो आप सही जगह पर आए हो। आज की इस आर्टिकल के द्वारा आप जानेंगे Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye जाते हैं।

हेलो दोस्तों मेरा नाम है सनातन इस वेबसाइट का फाउंडर आपका इस वेबसाइट पर स्वागत करता हूं आज आपको इस आर्टिकल द्वारा पता चलेगा कि Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye.

दोस्तों आजकल हर कोई दो व्हाट्सएप को यूज करना चाहता है एक व्हाट्सएप बिजनेस के लिए और एक व्हाट्सएप पर। लेकिन एक फोन में 1 व्हाट्सएप चलता है लेकिन आज मैं आपको Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye बताऊंगा और आप भी इसे कर सकते हैं।

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye iske बहुत सारे तरीके है। लेकिन मैं आपको एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने की 3 तरीके बताने वाला हूं आप तीनों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो।

> WhatsApp Status Kaise Download Kare

> Online Shopping Kaise Ki Jati Hai

Multiple Accounts App से Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

दोस्तों आप Multiple Accounts की मदद से एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो। Multiple Accounts एक ऐसा ऐप है जिस ऐप से आप एक ऐप को दो ऐप में बदल सकते हो। इसी तरह से हम एक व्हाट्सएप को दो व्हाट्सएप बनाएंगे और एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाएंगे Multiple Accounts एप की मदद से।

Multiple Accounts एप से एक व्हाट्सएप से दो व्हाट्सएप बनाने के लिए सबसे पहले हमें Multiple Accounts ऐप को डाउनलोड करना होगा अगर आपने ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो मैं आपको डाउनलोड लिंक दे देता हूं।

open multiple accounts app

जैसे ही मल्टीपल अकाउंट एप को आप को ओपन करोगे आपको परमिशन मांगेगी आपको परमिशन अलाउ कर देना है। परमिशन अलोक करने के बाद आपके सामने पॉपअप आएगा उस पापों पर स्टार्ट बटन होगा उस पर आपको क्लिक करना है और अननोन सोर्स को ऑन कर देना है।

add whatsapp to multiple account

आपको सामने व्हाट्सएप ऐप दिखाई देगा अगर नहीं दे रहा है तो आप नीचे प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके व्हाट्सएप ऐप को ऐड कर सकते हो जैसी। जैसे ही व्हाट्सएप ऐप ऐड हो जाता है आपको उस पर क्लिक करना है और ओपन करना है।

turn on phone settings

जैसे ही आप व्हाट्सएप ओपन करते हो आपको व्हाट्सएप की टर्म्स एंड कंडीशन एग्री कर लेना है एग्री करने के बाद आपको अपना व्हाट्सएप नंबर देना है और व्हाट्सएप नंबर को वेरीफाई भी कर लेना है।

verify mobile number on whatsapp

इस तरह से आप मल्टीपल अकाउंट एप से आसानी से एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो आशा करता हूं मैंने आपके सवाल “Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye” का जवाब दे दिया होगा।

> Instagram Par Followers Kaise Badhaye

> Youtube Video Mobile Me Kaise Download Kare

Business Whatsapp से Phone Me Do WhatsApp Chalaye

दोस्तों बिजनेस व्हाट्सएप की मदद से एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो यह सबसे अच्छा तरीका है एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने का। दोस्तों बिजनेस व्हाट्सएप व्हाट्सएप का ही दूसरा व्हाट्सएप है जिससे लोग बिजनेस करते हैं। आप बिजनेस व्हाट्सएप का यूज करके भी एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो। बिजनेस व्हाट्सएप में नार्मल व्हाट्सएप से आपको ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे क्योंकि बिजनेस व्हाट्सएप यह बिजनेस के लिए बनाया गया है।

बिजनेस व्हाट्सएप में अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा अगर आप जानते हैं कि नॉर्मल व्हाट्सएप में कैसे अकाउंट बनाते हैं तो आपको वैसे ही बिजनेस व्हाट्सएप में भी अकाउंट बनाना है।

download whstaspp business app and verify mobile number

व्हाट्सएप बिजनेस ऐप न्यू व्हाट्सएप चलाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप बिजनेस एप डाउनलोड करें डाउनलोड नहीं किया है तो मैं लिंक आपको नीचे दे दूंगा। डाउनलोड करने के बाद व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को ओपन करें।

ओपन करने के बाद एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डाले। जैसे ही मोबाइल नंबर डालोगे आपको एक वोट भी आएगा वह वह टीपी को आपको डालना है।

set dp and name of whatsapp business to use whatsapp

फिर आपको आपका नाम और डीपी सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आपको वह डाल देना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको व्हाट्सएप जैसा ही इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

इस तरह से आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो आशा करता हूं मैंने आपके सवाल Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye इसका जवाब दे दिया होगा।

GB WhatsApp से Phone Me Do WhatsApp Chalaye

सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि जीबी व्हाट्सएप क्या है

दोस्तों जीबी व्हाट्सएप एक व्हाट्सएप का ही मॉडिफाई वर्जन है। आप जिस तरह व्हाट्सएप में चैटिंग कर सकते हो, फोटो भेज सकते हो या ऑडियो फाइल्स शेयर कर सकते हो वैसे ही आप जीबी व्हाट्सएप में भी कर सकते हो लेकिन आपको व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर्स जीबी व्हाट्सएप में मिलते हैं। आप जीबी व्हाट्सएप को पूरी तरह अलग कस्टमाइज कर सकते हो और बेहतरीन डिजाइन दे सकते हो।

उम्मीद है आपको पता चल गया होगा कि आखिर जीबी व्हाट्सएप होता क्या है। और किस तरह से जीबी व्हाट्सएप यूज किया जाता है।

जीबी व्हाट्सएप में भी अकाउंट बनाना बहुत ही सिंपल है। जिस तरह आप सिंपल व्हाट्सएप में अपना व्हाट्सएप अका

उंट बनाते हो वैसे ही आपको जीबी व्हाट्सएप में अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाना है। दोनों का अकाउंट क्रिएट करने का प्रोसेस सेम ही है।

जीबी व्हाट्सएप को आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो। आपको गूगल पर जाकर “gb whatsapp download apk” सर्च करना है और फर्स्ट वेबसाइट पर क्लिक करके जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेना है।

जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के बाद जीबी व्हाट्सएप को आप को ओपन करना है एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर देकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है वेरीफाई हो जाने के बाद आपको आपका अकाउंट का नाम रखना है और डीपी आप रख सकते हो उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर लेना है।

इस तरह से आप जीबी व्हाट्सएप में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हो और एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो आशा करता हूं मैंने आपके सवाल Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye का जवाब दे दिया होगा।

Mobile के Dual App से Phone Me Do WhatsApp Chalaye

Dual App सेटिंग को यूज करके आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो। जी ऑप्शन सबसे आसान है। ऑप्शन का यूज करने के लिए आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड नहीं करना है।

Dual App सेटिंग का यूज करके आप एक व्हाट्सएप को दो व्हाट्सएप में बदल सकते हो। इस तरीके से आप एक ही फोन में दो दो व्हाट्सएप चला पाओगे।

Dual App सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है। सेटिंग को ओपन करने के बाद आपको सर्च करना है Dual Apps.

open phone settings and search for dual apps

सर्च करने के बाद आपको पहले नंबर पर दिख जाएगा आपको डुएल एप्स के ऊपर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको सामने व्हाट्सएप का आइकन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

व्हाट्सएप के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको डुएल एप को ऑन करने का ऑप्शन आएगा आपको डुअल एप्प को टर्न ऑन कर देना है।

click on whatsapp and turn on dual apps

अभिनंदन ! आपका Dual व्हाट्सएप क्रिएट हो चुका है। आपका दूसरा व्हाट्सएप आपकी होम स्क्रीन पर आ चुका होगा। आप उस व्हाट्सएप में अपना अकाउंट बना सकते हो जैसे सिंपल व्हाट्सएप में बनाते थे इस तरह से आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप यूज कर सकते हो।

> Online Paise Kamane Ke 10 Tarike

तो इन सारे ऑप्शन में से आप कोई एक ऑप्शन चूस कर सकते हो और एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो। आशा करता हु आपको मैने आपके सवाल “Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye” इसका जवाब दे दिया होगा।

Last Word

आज इस article के माध्यम से आपने सीखा की Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye. अगर आपको कोई सवाल करना है तो आप मुझे कॉमेंट में पूछ सकते हो। और आपसे एक रिक्वेस्ट है की ये article अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे।

1 thought on “Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye In Hindi 2022”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment