E Shram Card Registration | E Shram Card Kaise Banaye 2023

E Shram Card Kaise Banaye

E Shram Card Kaise Banaye in 2022. आज मैं आपको ई-श्रम कार्ड के बारे में all information दूंगा जिससे आपको ऑनलाइन registration करने में आसानी रहेगी और आप आसानी से इसके फायदे अथवा लाभ उठा पाएंगे। अगर आप इसके बारे में सारी information लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको आसानी से समझ में आ जाएगा।

ई-श्रम कार्ड योजना 2022

E Shram Card Kaise Banaye- आपको तो पता ही होगा सरकार रोज नई नई sceam चलाती रहती है. ऐसी ही एक sceam चलाई गई है जिसमें आपको बहुत ज्यादा ही profit मिलने वाला है। आपको तो पता ही होगा कि सरकार लड़का,लड़की, महिला,बुजुर्ग,युवा आदि सभी के लिए नई yojna चालू करती है ऐसे ही सरकार ने मजदूर वर्ग लोगों के लिए यह एक योजना शुरू की है। इस योजना से आपको हर महीने ₹500 मिलेंगे। अगर आप भी महीने में ₹500 लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको क्या-क्या करना होगा वह हमने नीचे बताया हुआ है.

E Shram Card Kaise Banaye- पात्रता

अगर आप भी ई- श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इन पात्रता ओं की जरूरत पड़ेगी.

  • इस योजना में registration करने के लिए आपकी age 16 से कम और 59 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आपका काम किसी असंगठित क्षेत्र में होना चाहिए
  • जो व्यक्ति इनकम tax भरता है उसको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा
  • इसमें आपका आधार कार्ड bank account से लिंक होना चाहिए
  • जो व्यक्ति राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की सुविधा देता है उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

E Shram Card Kaise Banaye

अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हम आपको नीचे बताएंगे कि आप कैसे आसानी से ही श्रम कार्ड बनवा सकते है। आप इसी श्रम कार्ड को खुद भी बना सकते हैं इसके लिए आपको श्रम portal पर जाना है जब आप पोर्टल पर चले जाएंगे तो आपको पोर्टल का डैशबोर्ड दिखाई देगा।

  • वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो आप के आधार कार्ड से link हो।
  • फिर आपको captchaकोड भरना होगा
  • अगर आप EPFO है तो आप यस या नो करें।
  • अगर आप ESIC है तो यस या नो करें।
  • फिर आप सेंड OTP पर क्लिक करें

ई-श्रमिक कार्ड के बारे में

इस योजना को ई श्रमिक कार्ड योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना को 26 अगस्त 2021 में चालू किया गया। यह योजना PM जी के द्वारा चालू की गई थी और इसका लाभ मजदूर श्रमिक आदि उठा पाएंगे। इस योजना में आपको प्रति महीने ₹500 दिए जाते हैं जिसे आपकी थोड़ी बहुत आर्थिक सहायता होती है।

ई- श्रम कार्ड धारकों को 3 जनवरी से ₹1000 की मिलेगी पहली किस्त

सरकार ने लोगों को इस योजना के द्वारा profit देना शुरू कर दिया है जिसे बहुत से लोग अब लाभ उठा रहे हैं। 3 जनवरी को श्रमिकों के bank account में हजार-हजार रुपए की पहली किस्त आएगी। 78 हजार लोगों तक यह ₹1000 की पहली किस्त पहुंचाई जाएगी और 31 दिसंबर तक 12 लाख लोगों ने ई- श्रम कार्ड के अंदर अपना पंजीकरण करवाया है।

ई-श्रम कार्ड के तहत पहले चरण में मिला लाभ

5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने u.p में ई-श्रम कार्ड के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। U.P सरकार ने अब तक 1.5 करोड़ श्रमिकों के खाते में इन पैसों को ट्रांसफर कर दिया है।

ई- श्रम कार्ड पर 2 लाख का बीमा

जिन लोगों ने इस श्रम कार्ड के अंदर अपना registration करवा लिया वह इस बीमा को कर सकते है जो लोग किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं U.P सरकार ने उन्हीं के लिए यह सुविधा दी है। जो श्रमिक, कामगार किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है या उसकी किसी कारणवश death हो जाती है तो सरकार उसे 2 लाख की सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा अगर कोई शारीरिक रूप से विकलांग हो जाता है तो सरकार उसे 1 लाख कि सहायता प्रदान करेगी।

ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ

अभी मैंने आपको ई-श्रम कार्ड के बारे में बता दिया हैं अब मैं आपको इसके लाभ के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से इस yojna का लाभ उठा पाएंगे.

  • जब कोई इस card को बनवा लेगा तो उसे हर महीने ₹500 दिए जाएंगे
  • आपको इस योजना के तहत 2 लाख रुपया तक का बीमा मिलेगा
  • अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना से death हो जाती है तो उसे 2 लाख तक का लाभ मिलेगा
  • इस योजना के तहत आपको सरकार future में पेंशन योजना की सहायता दे सकती है

ई-श्रम कार्ड के लिए दस्तावेज

आपको ई-श्रम कार्ड बनवाते समय document की जरूरत पड़ेगी

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक

ई- श्रम कार्ड किसका बनेगा

अगर आप भी इन catogery में आते हैं तो आप अपना इस card को बनवा सकते हैं। आप की कैटेगरी ट्यूटर, नौकर या नौकरानी,खाना बनाने वाली, बाई,सफाई कर्मचारी,दर्जी,पलंबर,बिजली वाला,टाइल्स वाला,वेल्डिंग करने वाला,खेत में काम करने वाला,मछुआरा,रेजा,कुली,रिक्शा चालक,भेलपुरी वाला,चाय वाला,ऑपरेटर,क्लर्क,हेल्पर,ड्राइवर,ऑटो रिक्शा चलाने वाला,पंचर बनाने वाला, नर्सवर्ल्ड बाय और मंदिर के पुजारी इन सब चीजों में आते है तो आप आसानी से श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

ई-श्रम का पैसा कैसे check करें

अगर आप check करना चाहते हैं कि आपके bank में पैसे आए हैं या नहीं तो आप बैंक में जाकर passbook की एंट्री करवा सकते हैं या फिर आप किसी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके रुपए के बारे में पूछ सकते हैं वह आपको बता देंगे। आप इसके अलावा online चेक करके भी पता लगा सकते हैं कि आपके बैंक में पैसे आए हैं या नहीं।

  • पैसे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रमिक की official website पर जाना होगा
  • वहां पर आपको login या register पर क्लिक करना है
  • फिर आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा
  • फिर आपको create अकाउंट पर क्लिक करके अपना एक अकाउंट बना लेना है
  • आपके सामने एक नया page खुलेगा।
  • वहां पर आपको अपना mobile नंबर लिखना है और आपके पास ek OTP आएगी
  • फिर आपको उस OTP को डाल देना हैं
  • फिर आपको register के बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर करने के बाद आपके सामने P.F.M.S का ऑप्शन जो होगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है
  • फिर आपको एक captcha कोड बनाना है सबमिट पर क्लिक कर देना है
  • फिर आपके बैंक में बैलेंस आ जाएगा।

Online रजिस्ट्रेशन ई-श्रम कार्ड

आपके सामने एक नया page ओपन हो जाएगा उसमें आप से OTP पूछा जाएगा फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको और ओटीपी को वहां पर fill करना है। फिर आपको UAN कार्ड दिया जाएगा फिर आपको रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

ई श्रम कार्ड download कैसे करें

जब आपका श्रम कार्ड बन जाएगा तो आप उसको print करवा सकते हैं और अपने पास रख जाते हैं अगर आपका किसी कारणवश श्रम कार्ड खो जाता है आप इसको दोबारा portal पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Read this also-

Conclusion

आशा है कि अब आपको श्रम योजना के बारे में समझ आ गया होगा अब आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे अगर आपका फिर भी कोई doubt रह जाता है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना comment लिख सकते हैं हम आपके कमेंट का जल्दी से रिप्लाई देंगे हम अपनी वेबसाइट पर ऐसे ही अधिक जानकारी देते रहते हैं इसलिए हमें फॉलो करते हैं हमें हमेशा आपको सही सूचना देते हैं।

5/5 - (1 vote)

About The Author

1 thought on “E Shram Card Registration | E Shram Card Kaise Banaye 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top