क्या गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि cycle ka avishkar kisne kiya, अगर हां तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की साइकिल का आविष्कार किसने किया और कब किया.
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको साइकिल का आविष्कार किसने किया कब किया और साइकिल का आविष्कार कैसे हुआ इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं. अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि साइकिल का आविष्कार किसने किया है तो इस आर्टिकल को अंत तकपढ़िए.
Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya
अब हम आपको बताने वाले हैं कि cycle ka avishkar kisne kiya है. ऐसा माना जाता है कि 1817 में जर्मनी में बैरन फोन ड्रेवीस ने साइकिल की रूपरेखा तैयार की है. यह साइकिल लकड़ी की बनी थी और इस साइकिल का का नाम ड्रेसिअन रखा गया है. उस समय उस साइकिल की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे की थी ऐसा माना जाता है. इसका कम प्रयोग किया जाता था वह भी 1830 से 1842 के बीच हुआ था.
Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya के बारे में फैक्ट
यू आर किर्कपैट्रिक मैकमिलन ने 1839 में स्कॉटलैंड में एक साइकिल का आविष्कार किया था जो बैठकर जमीन को पाव से पीछे की ओर धकेल कर आगे की तरफ बढ़ती थी, उसे भी साइकिल माना जाता था. मैकमिलन ने इसमें पहिए को पैरों से चला सकने योग्य व्यवस्था की थी.
Also Read:-
- How To Earn Money Online In India For Students
- How to Earn Money Online for Students in India
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- How To Earn Money From Home For Ladies
कुछ समय बाद मैकमिलन ने ऐसा यंत्र बनाया जिसे बिना पैरों से ढक ले चलाया जा सकता था और उसका नाम उसने वेलोसिटी रखा है. ऐसा माना जाता है कि यह पहले से ही इन्वेंट हो चुका था 1763 में जो प्यारे लाल मीणा ने किया था.
साइकिल का आविष्कार कैसे और कब हुआ
जिसे हम बाइक या बाइसिकल बोलते हैं वह एक मानव चलित वाहन है. उसमें एक पहिया आगे और एक पहिया पीछे होता है. साइकिल में जो सवार होता है उसे साइकिल चालक कहा जाता है.
यूरोप में 19वीं शताब्दी में साइकिल की शुरुआत हुई थी. और 21वीं सदी की शुरुआत में एक समय में एक अरब से ज्यादा साइकल अस्तित्व में थी. यह संख्या फोर व्हीलर यानी कार की संख्या से बहुत ज्यादा थी. साइकिल एक परिवहन के प्रमुख साधन के साथ-साथ बच्चों के लिए एक लोकप्रिय रूप भी प्रदान करता है.
आजकल साइकिल का प्रयोग खिलौने, सामान्य फिटनेस, सैन्य और पुलिस अनुप्रयोगों, कोरियर सेवा ओ, साइकिल रेसिंग और अन्य कामों के लिए भी प्रयोग में लिया जाता है.
भारत में साइकिल का आविष्कार कब हुआ
साइकल 1900 के दशक तक आम उपयोग में थी. 1960 के दशक तक भारत भर के कस्बों और गांवों में साइकिल अक्सर देखी जाती थी. जबकि शुरू में साइकिल का उपयोग केवल यूरोपी प्रदीकरण तक ही सीमित रहता था. साइकल जल्द ही भारतीय मध्य वर्ग तक पहुंच गई. साइकिल एक आत्मनिर्भर जीवन शैली का प्रतीक बन गई है.
भारत में साइकिल कब लाया गया
साइकिल भारत में अंग्रेजों द्वारा लाई गई थी तकरीबन 18 से 90 के दशक में अंग्रेजों ने भारत में साईकिल लाई थी. जोकि जब से साइकिल की खोज हुई थी तब 70 साल बाद भारत में साईकिल देखने को मिली थी.
साइकिल का इतिहास – Cycle Ka Itihas In Hindi Year Wise
आपको साइकिल की इतिहास के बारे में बताएंगे। किस साल में साइकल का डिजाइन कैसा था और किसने किया था यह सब हम अब जानेंगे।
1817 में साइकिल का इतिहास

इंटरनेट के मुताबिक पहली साइकिल की खोज साल 1817 में हुई थी जो करीब 200 साल पहले की गई है. वह पहली साईकिल स्विफटवाकर के नाम से जानी जाती थी. इस शुरुआती साइकिल में पैदल नहीं दिया जाता था, पहले के साइकिल में लोहे की रेट और चमड़े के टायर के साथ लकड़ी के दो पहिए थे.
1830 में साइकिल का इतिहास

1830 में साइकिल का प्रयोग अल्प मात्रा में किया जाता था, इसके बाद मैकमिलन ने बिना पैरों से घसीटे चलाया जा सकने वाली यंत्र की खोज की जिसे उन्होंने वैल्यूसिपीड का नाम दिया है. यह भी एक प्रकार की साइकिल है.
1860 में साइकिल का इतिहास

अट्ठारह सौ साठ के दशक में, पिअर लालमेंट, पियर मिचोक्स और अर्नेस्ट मिचोक्ससमेत कई अलग-अलग फ्रांसकी आविष्कार को के साथ फ्रंट व्हील से जुड़े पेडल के साथ प्रोडक्ट विकसित किया. यह मशीनें पहली बार साइकिल के लाने वाली थी. परंतु उन्हें कटिंग सवारी के लिए बोनशेकर भी कहते थे.
1885 में साइकिल का इतिहास

John kemp ने 1885 में साइकिल का अलग डिजाइन इन्वेंट किया था जिसमें एक ही आकार के दो पहिए होते हैं और एक पिछला पहिया जुड़ा होता है और एक श्रृंखला द्वारा संचालित होता है। यह अधिक कुशल साइकिल के लिए बनाया गया था जो छोटे पहियों का उपयोग कर सकता था।
FAQ – Cycle Ka Avishkar Kisne Kiya
साइकिल का आविष्कार कब और किसने किया था?
वर्ष 1860 में पहली बार फ्रांस में एक ही दो पहियों वाली सवारी को बाइसिकल या साइकिल कहा गया. पियरे ऐंड अर्नेस्टआधुनिक साइकिल का आविष्कारक माना जाता है.
साइकिल का जन्मदाता कौन है?
1817 में जर्मनी के बैरन फ़ॉन ड्रेविसने साइकिल की रूपरेखा तैयार की थी ऐसा माना जाता है.
साइकिल की खोज किसने की है?
वर्ष 1860 में पहली बार फ्रांस में एक ही दो पहियों वाली सवारी को बाइसिकल या साइकिल कहा गया. पियरे ऐंड अर्नेस्टआधुनिक साइकिल का आविष्कारक माना जाता है.
साइकिल की खोज कैसे हुई?
जर्मनी में साइकिल का आविष्कार Karl Von Drais ने किया था उन्होंने बिना पैडल की साईकिल बना डाली थी.
भारत की पहली साइकिल कौन सी है?
भारत में सबसे पहली साइकिल एटलस कंपनी की थी उसके बाद हीरो साइकिल आई.
साइकिल की स्पीड कितनी होती है?
साइकिल की स्पीड लगभग 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और यह चलाने वाले पर भी निर्भर करती है.साइकिल की स्पीड लगभग 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और यह चलाने वाले पर भी निर्भर करती है.
Conclusion
आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप ने जाना कि cycle ka avishkar kisne kiya और कब किया है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं कि cycle ka avishkar kisne kiya और कब हुआ है.
ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और “cycle ka avishkar kisne kiya” इसके बारे में कोई भी सवाल पूछना हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपके सवाल का आंसर उसे जवाब देंगे.