Call Details Kaise Nikale | Call History Kaise Nikale 2023

Call Details Kaise Nikale

दोस्तो क्या आप भी जानना चाहते है की call details kaise nikale, दोस्तो अगर आप भी किसके मोबाइल से call details kaise nikale यह जानना चाहते है तो आज के इस लेख मैं हम यह जानेंगे की आप call details kaise nikale ।

Calls details kaise nikale: दोस्तो आपको कभी कुछ कारणों की वजह से अपना या किसी दूसरे के नंबर के कॉल डिटेल्स निकलने की जरूरत पड़ी होगी। तब हमें यह लगता है की call details kaise nikale ? लेकिन हमे कॉल हिस्ट्री निकलने के तरीका नहीं पता रहता है। कभी कभी ऐसा होता है की हमारा बना हुआ काम भी बिगड़ जाता है अगर हमें call ki details नहीं पता हो। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप किसी भी pre-paid और postpaid नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। तो चलिए जानते है की calls details kaise nikale

यहां मैंने ऑफिशियल और थर्ड पार्टी ऐप के सहायता की वजह से call details kaise nikale यह बताया है। तो अगर आप अपने या किसी दूसरे के नंबर के कॉल डिटेल्स जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।

Call details kaise nikale

कॉल हिस्ट्री निकलने के लिए आपको आज मैं एक ऐप के बारे मैं बताने जा रहा हूं जिससे आप फ्री मैं अपने मोबाइल नंबर का 30 दिन तक का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।

मार्केट मैं ऐसे बहुत सारे ऐप है जो कॉल हिस्ट्री को निकालने के लिए बहुत अधिक पैसे चार्ज करते है। लेकिन मैं आपको पिछले 30 दिनों तक का कॉल हिस्ट्री बिल्कुल फ्री मैं कैसे निकाले वो बताने जा रहा हु।

यह एप का नाम mumble हैं, जिसके सहायता से आप पिछले 30 दिनों तक का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है। सबसे पहले आपको यह एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए प्रॉसेस को स्टेप से फॉलो करके आप अपने मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

Mumble ऐप से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ?

इस समय यह एप प्ले स्टोर से आप नहीं डाउनलोड कर सकते है। एप को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 1: सबसे पहले Mubble App को डाउनलोड करें।

स्टेप 2: उसके बाद ऍप को ओपन करें और अपना भाषा चुनें।

स्टेप 3: अब यह परमिशन मांगेगा, उसे allow कर दें।

स्टेप 4: उसके बाद उस नंबर को एंटर करें जिसका आप call history निकालना चाहते हैं।

स्टेप 5: उसके बाद उस नंबर को एंटर करें जिसका आप call history निकालना चाहते हैं।

स्टेप 6:उसके बाद Mobile Balance Checker वाले ऑप्शन को On करें अब Home पेज पर आपके दोनों सिम दिखाई देंगे।

स्टेप 7: आप जिसका कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उसके Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप जितने दिनों का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उतने दिन सेलेक्ट करें उसके बाद GET BILL BY EMAIL वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपके ईमेल पर call history आ जाएगा।

Mumble ऐप से आप कॉल हिस्ट्री निकालने के अलावा आप वहां से अपने मोबाइल नंबर का रिचार्ज भी करा सकते है और अपने नंबर के बैलेंस भी जान सकते है। इस एप ke सहायता से आप किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल हिस्ट्री और कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

Also Read:-

Jio, vodaphone, airtel सिम का कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?

अगर आप mumble ऐप से कॉल हिस्ट्री निकलने का तरीके नहीं उपयोग करना चाहते हो तो आप अपने टेलीकॉम कंपनी के द्वारा दिए गए तरीकों से निकाल सकते हो, जो आप अपने नंबर से मैसेज भेजकर अपना कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।

Airtel call details kaise nikale

अगर आपके पास airtel का सिम है और आपको कॉल हिस्ट्री निकालना है तो आपको अपना airtel नंबर चहिए जिससे आप एक मैसेज करके अपने नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आपके पास आपके नंबर का कॉल हिस्ट्री मिल जाएगा।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज वाला ऑप्शन ओपन कर लें।

स्टेप 2: मैसेज वाला ऑप्शन खुलने के बाद आपको उसमे यह टाइप करना है
EEPREBILL ( कौनसे महीने का कॉल हिस्ट्री निकालना है) (आपका ईमेल आईडी)
यह मैसेज आप भेजकर अपना कॉल डिटेल्स मंगवा सकते हो।

स्टेप 3: यह मैसेज आपको 121 पर सेंड करना है।

स्टेप 4: यह मैसेज भेजने के बाद आपको एक पासवर्ड और ईमेल आएगा जो आप ईमेल को खोलने मैं इस्तेमाल कर सकते हो।

यह स्टेप करने के बाद आप अपना airtel मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल्स और कॉल हिस्ट्री मिल जाएगा, एयरटेल के नंबर का कॉल हिस्ट्री निकालना आपको थोड़ा मुश्किल लगेगा क्योंकि यह कंपनी ने आसान तरीके अभी बंद कर दिया है। आपको यही तरीके से आप कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।

Jio call details kaise nikale

अगर आपके पास एक jio का सिम है, तो आपको कॉल डिटेल्स निकालना और भी आसान है, उसमे आपको एक भी मैसेज नहीं भेजना होगा। इसके लिए आपके पास एक jio का एप होना चाहिए।

Jio के नंबर मैं कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपके पास jio App चाहिए और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Jio ऍप को ओपन कर लें

स्टेप 2: उसके बाद लेफ्ट में ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब थोड़ा निचे My Usage का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें

स्टेप 4: अब Call वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप यहाँ अपने call history को देख सकते हैं उसके साथ call details को अपने ईमेल पर भी मंगा सकते हैं

Vodafone call details kaise nikale

अगर आपके पास vodaphone या idea का सिम है। जो अब वो के नाम से जाना जाता है। तो आप एक sms भेज कर अपना डिटेल्स मंगवा सकते है।

इसके लिए आपको कंपनी को एक मैसेज करना होगा आपके नंबर से। अगर आप एक प्रीपेड ग्राहक है तो आपको 199 पर मैसेज करना होगा। यह मैसेज भेजने के बाद कंपनी आपको एक ebill भेजेगी जिसमे सारी डिटेल्स होंगी।

मैसेज मैं आपको EBILL लिख कर 199 पर सेंड करना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपके पास 15 दिन के भीतर आपके घर पर डिटेल्स आजाएगा। इस डिटेल्स को मंगवाने के लिए आपको कोई फीस नहीं देना पड़ेगा।

Conclusion

आज के जमाने मैं कॉल हिस्ट्री निकालना बहुत ही आसान होगया है, बस आपके पास सिम होना चाहिए। आपके पास कोई भी टेलीकॉम कंपनी का सिम हो चाहे jio, Airtel, idea आदि। इस पोस्ट मैं हमने यह जाना है की आप call details kaise nikale

आप ऊपर दिए गए तरीकों से 5 दिन से लेकर 30 दिन तक के कॉल डिटेल्स निकाल सकते है बड़े आराम से बाद आपको यह सब तरीके अच्छे से फॉलो करना होगा।

आशा करते है की आपको यह लेख जिसमे call details kaise nikale इस समस्या का जवाब मिल होगया होगा।

4.7/5 - (3 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top