क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं की Blogging Se Paise Kaise Kamaye या फिर Blogging Se Paise Kaise Kamaye In Hindi. अगर हां! तो आप सही जगह पर आए हो.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि blog se paise kaise kamaye in hindi.
दोस्तों आजकल हर कोई इंटरनेट यूज करता है और हर एक की मोबाइल फोन में फेसबुक या इंस्टाग्राम होता है. वह सब लोग सोशल मीडिया को अपना शौक बना लेते हैं और सोशल मीडिया पर अपना टाइम वेस्ट करते रहते हैं. लेकिन आप इंटरनेट का इस्तेमाल सही ढंग से करो तो आप google blogger से यानी इंटरनेट से पैसे भी कमा सकते हो. अगर आपको सच में जानना है कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye या फिर blogging se paise kaise kamaye in hindi तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए.
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, Blogging Se Paise Kaise Kamaye अगर आप यह सर्च कर रहे हैं तो आपका विचार होगा कि एक blog बना लिया जाए. अगर आपने ब्लॉक बना लिया है तो बहुत अच्छी बात है. Blog बनाने के बाद blog से पैसे कमाने की बारी आती है. आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि online blogging se paise kaise kamaye.
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की बहुत सारे रास्ते हैं. आज हम आपको उन सारे रास्तों के बारे में बताएंगे. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से पहले आपको अपना blog सही से बनाना होगा और सही से बनाने के बाद आपको अपने blog में कॉन्टेंट अपलोड करना होगा जिससे आपके blog पर लोग आते रहे तभी तो आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा पाओगे.
1. Google Adsense
दोस्तों सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है गूगल ऐडसेंस से ब्लॉगिंग से पैसे कमाए. अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने हैं तो आपको अपने blog पर रेगुलरली कांटेक्ट अपलोड करते रहना है और फिर गूगल ऐडसेंस की ad लगाकर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो.
गूगल ऐडसेंस की ad लगाने से पहले आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है. उसके लिए आपको अपना blog गूगल ऐडसेंस के पॉलिसी के अकॉर्डिंग बनाना होगा. फिर आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा और आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा पाओगे. अगर आपके ब्लॉग में रोजाना 500 से 600 लोग आते हैं तो आपको दिन की 4 से लेकर $8 तक कमा पाओगे.
अगर आपको यह गूगल ऐडसेंस से free blog se paise kaise kamaye तरीका अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताएं.
2. Affiliate Marketing
दूसरा सबसे बड़ा तरीका है ब्लॉगिंग से affiliate marketing से पैसे कमाना. क्या आपको पता है फ्लैट मार्केटिंग क्या होता है? अगर नहीं पता तो मैं आपको बताता हूं.
मान लीजिए मैंने आपके लिंक पर क्लिक करके एक प्रोडक्ट खरीदा तो आपको उसका कमीशन मिलता है उसे ही affiliate marketing कहते हैं. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि यह लिंक क्या है और कहां से लाए? आपको ए फ्लीट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ता है तभी आपको अपना affiliate लिंक मिलता है.
अब मैं आपको कुछ affiliate नेटवर्क्स बताऊंगा जिनमें आप अपना अकाउंट बनाकर blogging se affiliate marketing करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
Amazon Affiliate program
Amazon affiliate program मैं ज्वाइन होने के लिए आपका अमेजॉन का अकाउंट होना जरूरी है. अगर आपका अमेजॉन का अकाउंट नहीं है तो आप सबसे पहले अपना अमेजॉन अकाउंट बनाइए और फिर Amazon associate वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना है.
उसके बाद आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाएंगे. फिर आपको किसी भी प्रोडक्ट की लिंक अपने ब्लॉग पर डालनी है और जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा. इस तरह से आप अपने Free Blog से पैसे कमा सकते हो.
आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि blogging se paise kaise kamaye.
Hosting Affiliates
अगर आप लोगों को अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग सिखाते हो तो आपको होस्टिंग एफिलिएट में जरूर ज्वाइन होना चाहिए. अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का यह सबसे बड़ा तरीका है. अगर आपने होस्टिंग कंपनी की एक भी होस्टिंग भेज दी तो आपको $50 से भी ज्यादा मुनाफा होता है.
आप अपने ब्लॉग पर होस्टिंग का बैनर लगाकर एक कंपनी का होस्टिंग प्रमोट कर सकते हो.
Blogging Tools Affiliates
Blog से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. ब्लॉगिंग की दुनिया में ऐसे बहुत से tool है जो ब्लॉगिंग में हेल्प करते हैं. आप उन सब भूल को प्रमोट कर सकते हो और कमीशन ले सकते हो. इससे आप ब्लॉगिंग से आसानी से पैसे कमा सकते हो.
3. Sponsored Post
अगर आपका blog बड़ा है या फिर बहुत पॉपुलर है या आपका blog बहुत अच्छे कीवर्ड पर रैंक कर रहा है, तो आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट के द्वारा भी अपने blog से पैसे कमा सकते हैं. बड़ी कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए फिर आप उन कंपनियों को अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालने के लिए चार्ज कर सकते हो. अगर कंपनियां आपसे कांटेक्ट नहीं करती तो आप सामने से कंपनियों को कांटेक्ट कर सकते हो.
इस तरह से आप अपने blog से पैसे कमा सकते हो उम्मीद है कि आपको पता चल गया है कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye.
4. Freelancing Services
आप अपनी विजिटर्स को रिलायंस जैसी सर्विसेज देकर भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो. आपको कोई भी स्किल आती हो जैसे कि वेबसाइट बनाना, लोगो डिजाइन करना, यूट्यूब का थंबनेल बनाना या फिर कुछ और, आप यह सारी सर्विसेस अपने blog के जरिए अपने विजिटर्स तक पहुंचा सकते हो और इस तरह से अपने blog से पैसे कमा सकते हो.
5. Sell Ebook
अगर आप अपना ई बुक के द्वारा कोर्स बनाकर बेचना चाहते हो तो सबसे पहले आपको एक blog बनाना होगा फिर आप इबुक्स अपने blog पर अपलोड करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो. आपको अपने blog पर पेमेंट मोड सेट करना होगा जो कोई भी आपकी e-book को परचेज करेगा उसको स्मॉल अमाउंट आफ चार्जेस देना पड़ेगा आपकी इबुक को खरीदने के लिए.
इस तरह से आप ही बुक को sell करके भी अपने blog से पैसे कमा सकते हो. अगर आपके मन में अभी भी सवाल आ रहा है कि blog se paise kaise kamaye, तो आप हमारे साथ बने रहिए.
6. Direct Advertisement
डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐड नेटवर्क की जरूरत नहीं होती. आपको बस एक कंपनी से पैसे लेकर उस कंपनी की एडवर्टाइजमेंट को अपने ब्लॉग पर दिखाना होता है.
अगर किसी कंपनी को अपने मोबाइल की एडवर्टाइजमेंट करानी है, तो वह डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट करेगी या फिर आप भी उनसे कांटेक्ट कर सकते हो. फिर आपको वह कंपनी एक बैनर देगी वह बैनर को आपको अपने blog पर लगाना है इसे ही डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट कहते हैं.
इस तरह से आप थर्ड पार्टी एडवर्टाइजमेंट के ऐड का यूज किए बिना डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट से blog से पैसे कमा सकते हो.
7. Sell Online Courses
आप अपना ऑनलाइन कोर्स भेजकर भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो. आप लोगों को ऑनलाइन कोर्स बनाकर कुछ सिखाना चाहते हो और आपको लगता है कि आप जो सिखा रहे हो वह कीमती है. तो आप उन ऑनलाइन कोर्सेज की फीस ले सकते हो. तो आपको आपका ऑनलाइन कोर्स अपने ब्लॉग पर लॉन्च करना है और जिसे भी आपका ऑनलाइन कोर्स सीखना होगा या फिर खरीदना होगा उसको आपको पैसे देने पड़ेंगे.
इस तरह से आप अपना ऑनलाइन कोर्स बेचकर blog से पैसे कमा सकते हो.
8. Media.net
media.net एक थर्ड पार्टी एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क है. आप इस नेटवर्क को यूज में ले कर अपने blog से पैसे कमा सकते हो. सबसे पहले आपको media.net वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना अकाउंट setup करना होता है, उसके बाद आप media.net के एड्स अपने blog पर दिखा सकते हो और जो भी आपकी blog पर आएगा ऐड पर क्लिक करेगा, आपको उसके पैसे मिलेंगे.
इस तरह से आप थर्ड पार्टी एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क से आसानी से पैसे कमा सकते हो.
9. Ezoic
आप Ezoic का यूज करके भी अपने blog से पैसे कमा सकते हो लेकिन मैं आपको बता दूं कि Ezoic ad नेटवर्क नहीं है यह एक end to end टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है.
इसे आप अपने blog का SEO कर सकते हो और अपने blog की लोडिंग स्पीड बढ़ा सकते हो.
Ezoic आपको मोनेटाइजेशन का फीचर भी देता है. जिससे आप Ezoic के आज अपने blog पर दिखा कर इस Ezoic से और अपने blog से पैसे कमा सकते हो. अगर आप ऐडसेंस यूज करते हो और इस आईडी यूज करने लगे तो आपके ऐडसेंस का cpc भी अपने आप बढ़ जाएगा.
10. Sell Backlinks
अगर आपकी blog में ट्राफिक बहुत आता है और आपकी blog का डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी भी अच्छी है. तो आप अपनी blog पर लिंक डालने के भी पैसे चार्ज कर सकते हो मतलब जिसको भी आप अपने ब्लॉग पर backlink दोगे उससे आप पैसे ले सकते हो.
बैकलिंक बेचकर blog से पैसे कमाने का यह भी बहुत अच्छा जरिया है.
11. Sell Products
अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हो तो आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भेज सकते हो. अगर आपकी कोई शॉप है जैसे मोबाइल की शॉप कपड़े की शॉप या फिर शॉप नहीं भी है तब भी आप अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचना चाहते हो तो आप blog बनाकर अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भेज सकते हो.
अगर आपको अचार, पापड़ भी ऑनलाइन बेचने हैं तो आप वह भी भेज सकते हैं. आजकल हर चीज ऑनलाइन आ गई है हम ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकते हैं तो आप क्यों देर कर रहे हो जल्दी से अपनी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लाओ और बेचना शुरू करो.
इस तरह से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाओगे. उम्मीद है आपको यह तरीका अच्छा लगा होगा. अगर फिर भी आपको जानना है कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye तो इस आर्टिकल पर बने रहिए.
12. URL shortener
हमने आपको पहले ही बहुत सारे तरीके बता दिए हैं, जिससे आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा पाओगे. लेकिन अभी भी हम आपको बताना चाहते हैं यूआरएल शार्टनर, यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप बिना किसी झंझट के ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं.
इंटरनेट पर बहुत सारे यूआरएल शार्टनर ऐसे आते हैं जो लिंक पर क्लिक करने के पैसे देते हैं. अगर आप कोई लिंक को शार्ट करके अपने ब्लॉग में डालते हो, और जो विजिटर आपके लिंक पर क्लिक करता है, तो आप को उसके पैसे मिलेंगे.
इस तरह से आप यूआरएल शार्टनर की मदद से ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं. उम्मीद है अब आपको पता चल गया है कि blog se paise kaise kamaye in hindi.
13. Consultancy
आप अपने ब्लॉग पर कंसल्टेंसी की सर्विस देखकर भी पैसे कमा सकते हो कंसल्टेंसी मतलब जो भी विजिटर आपसे बात करना चाहता है तो आप उससे per hours का चार्ज ले सकते हो. आज इस तरीके को बहुत से लोग यूज़ करते हैं. आप अपनी blog पर कॉल नाउ का बटन लगा के विजिटर्स से चार्ज लेकर उससे बातें करके पैसे ले सकते हैं.
इसे कंसल्टेंसी बोला जाता है.
आप इस तरीके को इस्तेमाल में लेते हुए भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं.
14. Premium Membership
अगर आपके ब्लॉग पर कुछ ऐसे वीडियोस आर्टिकल या इमेजेस है जो प्रीमियम है तो वह आप सिर्फ अपने प्रीमियम मेंबर्स को देकर पैसे ले सकते हो आपको अपने ब्लॉग पर जॉइन नऊ का बटन लगा देना है और जो भी ज्वाइन करेगा उससे आपको स्मॉल अमाउंट आफ चार्ज लेना है फिर आप अपनी ब्लॉक का वह प्रीमियम पेज उस मेंबर को एक्सेस करने दे सकते हो.
इस तरह से आप प्रीमियम मेंबरशिप देकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं. आज के जमाने में यह तरीका बहुत से लोग इस्तेमाल में लेते हैं.
15. Sell Blog
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें बना बनाया हुआ blog खरीदना होता है. क्योंकि उन्हें थोड़ा पुराना और अच्छा डोमिन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी वाला ब्लॉक चाहिए होता है. तो आप शुरू में अपना blog बनाकर उससे थोड़ा grow कर कर वह बेच सकते हैं और blog से पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपके पास पुरानी ब्लॉक है और उसका डोमिनो 30 और भेजो तो ही डीपी अच्छा है, तो आप उन ब्लॉक्स को फेसबुक ग्रुप या फिर टेलीग्राम ग्रुप पर भेज कर पैसे कमा सकते हो.
16. Donetion
अगर आप अपनी ब्लॉक से लोगों की मदद करते हो उनको कुछ वैल्यू प्रोवाइड करते हो तो आप अपने ब्लॉग पर डोनेशन का बटन लगा सकते हैं जो भी डोनेशन पर क्लिक करेगा उसको जितनी मर्जी उतने पैसे उसको देने पड़ेंगे जो कि वह अपने मन मुताबिक देगा.
आप इन फीचर का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं. इस तरह से आप अपने blog से पैसे कमा सकते हो उम्मीद है कि आपको पता चल गया है कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye.
- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
- Affiliate Marketing Kaise Kare In Hindi
FAQ – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है?
आप जितनी मेहनत करोगे उतना ही ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा और जितना ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा आपको उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे
गूगल पर ब्लॉग कैसे लिखें?
गूगल पर ब्लॉक बनाने के लिए आपको blogger.com पर जाना होगा वहां से आप ब्लॉक बना सकते हैं.
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
2021 में ब्लॉक 10 प्रकार के हैं, जिनमें है: Personal blogs, Business/corporate blog, Personal, brand/professional blogs, Fashion blogs, Lifestyle blogs, Travel blogs, Food blogs, Affiliate/review blogs, Multimedia blogs and News blogs.
ब्लॉग में क्या लिखे?
आप अपने इंटरेस्ट की हिसाब से अपनी ब्लॉक पर आर्टिकल लिख सकते हैं. अगर आपका इंटरेस्ट शायरी लिखने में हैं तो आप शायरी ब्लॉक बना सकते हैं.
blog se paise kaise milte h?
यह डिपेंड करता है कि आप किस मेथड से अपने ब्लॉग से पैसे कमा रहे हैं.
गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?
गूगल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं और उनमें सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉगिंग.
आपने क्या सीखा (Conclusion)
आपने आज इस आर्टिकल में सीखा कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye या blog se paise kaise kamaye in hindi. अगर आपको मुझसे कोई भी सवाल पूछना है तो आप कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ या फिर facebook, twitter, whatsapp ग्रुप पर शेयर करें
nice info sir thanks Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Your Wlc😊
I’m gone to inform my little brother, that he should also pay a visit this blog on regular basis to take updated from most up-to-date news.