क्या आप भी जानना चाहते हैं कि (Arts) आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है. आर्ट्स (Arts) एक क्रिएटिव स्ट्रीम होती है.
जो लोग साइंस के स्ट्रीम में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते वह आर्ट्स स्ट्रीम चूस करते हैं जो बिल्कुल ही गलत है.
जिन विद्यार्थियों ने आर्ट्स लिया है उनके लिए बहुत ही अच्छा यह मौका हैं. आर्ट्स के बाद आपको ऐसे जॉब मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपना सपना साकार कर सकते हो.
आर्ट्स (Arts) में जॉब की सैलरी कितनी होती ?
LPA का क्या मतलब है?
LPA का मतलब होता है Lakhs Per Annum. आसान भाषा में इसका मतलब होता है “हर साल ₹ लाख”.
- मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
- लिख कर पैसे कैसे कमाए?
- AM PM Ka Full Form Kya Hoya?
- KYC Ka मतलब क्या होता है?
आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है – Arts 2021 Details
अब हम जानेंगे कि आर्ट्स स्ट्रीम में कौन कौन से जॉब ऑप्शन है और उन जॉब्स के लिए कौन सी स्किल चाहिए होती है उसके साथ यह भी जानेंगे कि कितनी सैलरी मिलती है.
आर्ट्स (Arts) एक बहुत ही अच्छी स्ट्रीम है. आर्ट्स स्ट्रीम होने के बाद आपको बहुत सारे जॉब ऑप्शन मिल जाएंगे. आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है ? चलिए जानते हैं.
#1 Content Writer/Blogger
भविष्य में यह जॉब बहुत ही डिमांड में रहने वाली है. क्योंकि जैसे जैसे दिन बीते जा रहे हैं वैसे ही यह दुनिया डिजिटल हो रही है. और दुनिया को डिजिटल बनाने के लिए यह एक विशेष जॉब है.
कंटेंट राइटर या ब्लॉगर बनने के लिए कौनसी स्किल चाहिए?
- आप जिस भी भाषा में कंटेंट राइटर की जॉब करेंगे आपको वह भाषा नीट आनी चाहिए
- आपको लोगों के साथ बाते करते समय जुड़ना आना चाहिए
- आप को खोजते रहना है कि आप इसमें और अच्छा कैसे कर सकते हो
- अगर आपको नहीं पता था कि आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है. तो आज पूरा पता चल जाएगा.
#2 Fashion Designer
आज की दुनिया फैशनेबल होती जा रही है. इसीलिए फैशन डिजाइनर की जरूरत भी बढ़ती जा रही है. तो आपके पास आज के बाद यह जॉब करने का बहुत अच्छा मौका है.
फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सी स्किल चाहिए?
- साधारण लोगों से अच्छा फैशन सेंस होना चाहिए
- बहुत ही अच्छा चित्र निकालना आना चाहिए
#3 Software Developer
Software Developer बनने के लिए कौन सी स्किल्स चाहिए?
- तेज सोचने की क्षमता होनी चाहिए
- धैर्य रखना आना चाहिए
- भाषा समझनी चाहिए
- कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
#4 Government Jobs
गवर्नमेंट जॉब करने के लिए आपको धैर्य संवेदनशीलता और विनम्र दृष्टिकोण होना जरूरी है. आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए. आपको कड़ी मेहनत करनी आनी चाहिए.
#5 Graphic Designer
विद्यार्थियों के लिए यह सबसे बड़ा करियर ऑप्शन है. अगर आप आर्ट्स और कंप्यूटर में दिलचस्पी रखते हो तो आप इस फील्ड में आ सकते हो.आज के जमाने में जैसे-जैसे नए बिजनेस खुल रहे हैं वैसे वैसे ग्राफिक डिजाइनर की जरूरतें भी बढ़ती जा रही है.आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए यह बहुत खुशी की बात है.
ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए कौन सी स्किल चाहिए?
- आपको कंप्यूटर में दिलचस्पी होनी चाहिएआ
- आपनेकुछ नया सोचने की कौशल्या होनी चाहिए
#6 Event Management
जैसे जैसे हमारे देश की आबादी बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे इवेंट मैनेजमेंट का भी काम बढ़ने वाला है. जिसका आप फायदा उठाते हुए इवेंट मैनेजमेंट की जॉब कर सकते हो.
इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए कौन सी स्किल चाहिए?
- हर काम समय पर होना चाहिए
- एक जुट रहकर काम करना आना चाहिए
- अच्छा मैनेजमेंट करने की स्किल्स होनी चाहिए
#7 Wildlife Photography
जो भी विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम लेता है उसे फोटोग्राफी का भी अनुभव होता है. तो इसी अनुभव की मदद से आप जॉब कर सकते हो.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनने के लिए कौन सी स्किल्स चाहिए?
- अच्छा फोटोग्राफर होना चाहिए
- फोटोग्राफिक उपकरणों का इस्तेमाल करना आना चाहिए
- नए अंदाज से फोटो खींचना आना चाहिए
- बाहरी दुनिया का अनुभव होना चाहिए
मुझे लगता है आज के बाद आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है यह सवाल कोई नहीं पूछेगा.
#8 Digital Marketing
अगर किसी को जानकारी हासिल करनी हो, तो वह इंटरनेट पर सर्च करने लग जाते है. भारत इंटरनेट इस्तमाल करने में 3 स्थान पर है. तो इसी कारण आज बिजनेस भी ऑनलाइन होने लगा है. और जिसको भी अपना कोई प्रोडक्ट प्रमोट करवाना हो तो वह लोग डेलीटल मार्केटर को खोजते है.
डिजिटल मार्केटर बनने के लिए कौन सी स्किल चाहिए?
- आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए
- डिजाइनिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए
- सोशल मीडिया का एल्गोरिदम समझना होगा
#9 Product Manager
जब भी एक बड़ी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन प्रोडक्ट बनाती है. तब उस कंपनी को प्रोडक्ट मैनेजर चाहिए होता है. प्रोडक्ट मैनेजर प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाना और प्रोडक्ट को कैसे सुधारा जाए उसके बारे में भी बताता है.
प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए कौन सी स्किल्स चाहिए?
- कम्युनिकेशन स्किल होना जरूरी है
- बेहतर समझने की क्षमता होनी चाहिए
- इंडस्ट्री या मार्केट की नॉलेज होनी चाहिए
- बिजनेस करने की स्किल होनी चाहिए
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको पता चल गया होगा कि आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है और कितनी सैलरी होती है. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें.
जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें.
शिक्षा जीवन का आधार, इसके बिना है सब बेकार