अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Kaise Kare In Hindi. तो आप सही आर्टिकल पर आए हो आज के इस आर्टिकल पर आप जानोगे कि Affiliate Marketing आखिर होता क्या है और आप कैसे हैं Affiliate Marketing स्टार्ट कर सकती हो.
हेलो दोस्तों मेरा नाम है SD इस वेबसाइट का फाउंडर आपका इस वेबसाइट पर स्वागत करता हूं. आज आप किस आर्टिकल के जरिए जानेंगे की Affiliate Marketing Kya Hai ओर Affiliate Marketing Kaise Kare In Hindi.
Affiliate Marketing क्या है – What is Affiliate Marketing in Hindi
एक बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट बिकवाने के लिए Affiliate प्रोग्राम शुरू करती है. यह Affiliate प्रोग्राम कोई भी ज्वाइन कर सकता है. ज्वाइन करने के बाद उसे उस कंपनी के प्रोडक्ट को दूसरे लोगों को सजेस्ट करना पड़ता है और जब वह लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो कंपनी कमीशन देती है। इसे ही Affiliate Marketing कहते हैं।
आशा करता हु आपको पता चल गया होगा की Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Kaise Kare In Hindi.
Read:- Mobile Se Blogging Karke Paise Kamaye
Read:- Ghar Bhaite Paise Kamane Ke 5 Tarike
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको कुछ नहीं आता तब भी आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो. वह कैसे चलिए मैं आपको नीचे बताता हूं.
आपको सबसे पहले एक Affiliate नेटवर्क को ज्वाइन करना होगा. ज्वाइन करने के बाद आपको उसमें अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद उस Affiliate नेटवर्क के प्रोडक्ट आप को शेयर करके दूसरों को सजेस्ट करना है और जो कोई भी आपके लिंग से वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा.
कितना कमीशन मिलेगा यह डिपेंड करता है कि आप किस कैटेगरी के प्रोडक्ट अपने ऑडियंस को suggest कर रहे हो. हर कैटेगरी का अलग-अलग कमीशन रेट होता है. आपके पास जो भी कैटेगरी के ऑडियंस है आप उस कैटेगरी को चूस कर सकते हो और Affiliate Marketing शुरू करके पैसे कमा सकते हो.
तो आपको पता चल गया होगा कि आप Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमा सकते हो अगर आपके पास दिमाग है और ज्यादा ऑडियंस है तो आप आसानी से Affiliate Marketing करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो.
अगर आपके पास है Affiliate Marketing से रिलेटेड कोई भी नॉलेज नहीं है तब भी आप Affiliate Marketing से अच्छा खासा मुनाफा ले सकते हो.
Affiliate Marketing कैसे करें- How to Start affiliate marketing
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो एक Affiliate network को ज्वाइन करना पड़ेगा. जब आप Affiliate network जॉइन करोगे तभी आप Affiliate Marketing कर पाओगे.
अब मैं आपको कुछ पॉपुलर Affiliate networks साइट के बारे में बताने जा रहा हूं. आप उनमें से किसी भी एक website को ज्वाइन हो सकते हो और Affiliate Marketing स्टार्ट करके पैसे कमा सकते हो.
List Of Super Affiliate Marketing Networks:-
#1 Amazon Associate
#2 Flipkart Affiliate Program
#3 Reseller Club
#4 ClickBank
#5 Bigrock Affiliate
#6 Yarra affiliate
#7 vCommission
#8 Shop Clues Affiliate
#9 Etc
आपको सबसे पहले इन में से एक है Affiliate network को ज्वाइन हो जाना है ज्वाइन होने के बाद आपको उसमें अकाउंट बनाना है कैसे क्या करना है सब कुछ मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं चली आगे बढ़ते हैं.
Joining Amazon Associate Affiliate Program
#1 Amazon Associate Affiliate Program join करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर सर्च करना होगा “Amazon Associate”
#2 फिर first link पर क्लिक करके अमेजॉन की अमेजॉन एसोसिएट साइट ओपन करे.
#3 Amazon Associate पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon के ऑफिशियल वेबसाइट पर account बनाना होगा.
#4 official amazon पर अकाउंट बनाने के बाद आप Amazon Associate पर भी अकाउंट बना सकते हैं बस आपको वहां पर login करना है.
#5 अब आपका अकाउंट Amazon Associate पर सक्सेसफुली बन चुका है. अब आप Amazon Associate से कोई भी प्रोडक्ट की लिंक लेकर शेयर कर सकते हो और कमीशन से पैसे कमा सकते हो.
इस तरह से अब आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो.
Affiliate Marketing Join करने के बाद क्या करे?
अब आपने अपना Affiliate अकाउंट बना लिया है इसके बाद आपको क्या करना है. अगर आपको नहीं पता तो चलिए जानते हैं.
सबसे पहले आपको अपनी ऑडियंस इकट्ठा करनी है Facebook and whatsapp group बनाना है और उसमें पार्टिसिपेंट ऐड करते रहना है इससे आपको ज्यादा ऑडियंस मिलने के चांसेस है.
आपको सारी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाना है और उस अकाउंट में एक ग्रुप बनाना है ग्रुप बनाकर आपको और भी ज्यादा लोग उस ग्रुप में ऐड करने हैं इसे आपके ज्यादा सेल्स जनरेट होंगे और आप ज्यादा कमीशन earn कर पाएंगे.
अगर हो सके तो आपको अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना होगा उसे साइट पर आप आर्टिकल लिखिए और Affiliate link दे सकते हो और Affiliate Marketing से commission जनरेट कर सकते हो.
Affiliate Program से Payment कैसे मिलती है?
अकाउंट बनाने से पहले आपको देख लेना है कि जो एप्लीकेट नेटवर्क आप चूस कर रहे हो वह कौन सी पेमेंट मेथड प्रोवाइड करता है.
अगर वह Affiliate नेटवर्क बैंक अकाउंट या पेटीएम जैसी पेमेंट मेथड प्रोवाइड कर रहा है तो आपको उसे ज्वाइन कर लेना है. हर एक Affiliate network का अलग-अलग पेमेंट मेथड होता है और अलग-अलग कमीशन रेट भी होता है.
और सबसे इंपॉर्टेंट आपको यह भी चेक करना है कि Affiliate नेटवर्क का threshold क्या है मतलब आप कब अपनी earning को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो.
Best Affiliate Marketing Sites कोनसी है?
अब मैं आपको बेस्ट Affiliate network साइट के बारे में बताऊंगा जो मैं भी यूज़ करता हूं और आपको भी वह बेस्ट Affiliate नेटवर्क साइट्स को यूज करना चाहिए क्योंकि वह ट्रस्टेबल है और पेमेंट मेथड भी आप एडजस्ट कर सकते हो.
Super Affiliate Marketing Networks:-
- Bluehost
- Hostinger
- Elementor
- Cloudways
- HostGator
- GreenGeeks
- WP Engine
- Liquid Web
मैंने जो आपको Affiliate network बताएं हैं वह सारे कमाल के हैं Affiliate नेटवर्क से आप Affiliate network से पर सेल $60 भी earn कर सकते हो.
Affiliate Marketing Kya Hai Kaise Kare FAQ
Affiliate Marketing से पूछे जाने वाले सवाल का आज मैं FAQ करने वाला हूं मतलब है Affiliate Marketing से रिलेटेड कुछ ऐसे सवाल जो आपके मन में होंगे.
क्या Affiliate Marketing Harmful और Illegal है?
जी नहीं Affiliate Marketing हार्मफुल ओर illegal बिल्कुल नहीं है। Affiliate Marketing legal है.
Affiliate Marketing And Google Adsense को साथ मे Use कर सकते है?
जी हां आप अपनी वेबसाइट पर या ब्लॉक पर Affiliate Marketing के साथ-साथ गूगल ऐडसेंस का भी यूज़ कर सकते हो इससे गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी वायलेशन नहीं होगी.
क्या Affiliate Marketing करने के लिए Blog /Website की जरूरत होती है?
ऐसा कुछ नहीं है कि आप Affiliate Marketing करने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट की जरूरत पड़ती है. आप बिना वेबसाइट या ब्लॉक के भी Affiliate Marketing आसानी से कर सकते है.
क्या Affiliate Marketing Join करने के लिए Charge लगती है?
Affiliate Marketing Program बिल्कुल फ्री टू जॉइन है आपसी में Affiliate Marketing program को ज्वाइन कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो.
Conclusion
आज आपने जाना कि Affiliate Marketing Kaise Kare In Hindi. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. अगर आपका कोई सवाल है तो मुझे नीचे कमेंट जरूर करें मैं आपके सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहूंगा.
Hello sir I’m nagma …. I’m hearing from long time about affiliate marketing but I don’t know how to start this if you ll help me then I can start my affiliate marketing plz help me
You can read this article to learn what is affiliate marketing and how to do it.
Read:- https://technicalsanatan.com/affiliate-marketing-kaise-kare-in-hindi/