क्या आप हिंदी क से ज्ञ तक वर्णमाला खोज रहे हैं? अगर हां! अब आपकी खोज समाप्त होती है. आज हम जानेंगे हिंदी वर्णमाला के बारे में पूरी जानकारी.
हिंदी वर्णमाला (क से ज्ञ तक) क्या है?
किसी भी भाषा या भाषाओं को लिखने के लिए प्रयुक्त मानक प्रतीकों के क्रमबद्ध समूह को वर्णमाला या वर्णों की माला (क से ज्ञ तक) कहते हैं.
हिंदी वर्णमाला (क से ज्ञ तक) में व्यंजनों की संख्या कितना है?
हिंदी में वर्ण (स्वर और व्यंजन) की कुल संख्या 52 होती है. इसमें 11 स्वर और 41 व्यंजन की संख्या होती है. स्वर और व्यंजन को अगर क्रम में लगा दिया जाए तो उसे वर्णमाला कहते हैं.
- आर्ट्स (Arts) स्ट्रीम लेने पर कौन कौन सी जॉब मिलती है
- गांव में बिजनेस करने का तरीका
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
स्वर किसे कहते हैं?
जिन वर्ण का उच्चार करते हुए सास कंठ या तालु जैसे स्थानों से बिना रुके हुए निकलती है उन वरुण को स्वर्ग कहा जाता है.
व्यंजन किसे कहते हैं?
जिन वर्ण का उच्चार करते हुए सास कंठ या तालु जैसे स्थानों से रुक कर निकलती है उन वर्ण को व्यंजन कहते हैं.
स्वर – क से ज्ञ तक

अ आ इ ई
उ ऊ ऋ ए ऐ
ओ औ अं अः
व्यंजन – क से ज्ञ तक

क ख ग घ ङ
च छ ज झ ञ
ट ठ ड ढ ण
त थ द ध न
प फ ब भ म
य र ल व श
ष स ह क्ष त्र
ज्ञ
Conclusion – निष्कर्ष
आज हमने सीखा की वर्णमाला क्या है और किसे कहते हैं. और क से ज्ञ तक वर्णमाला सीखी. अगर आपको कुछ सवाल पूछने हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो.